रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, थावे से टाटानगर एक्सप्रेस के संचलन अवधि का हुआ विस्तार

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, थावे से टाटानगर एक्सप्रेस के संचलन अवधि का हुआ विस्तार

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08181/08182 टाटानगर-थावे-टाटानगर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. पूर्व से 27 सितम्बर 2021 तक चलायी जा रही 08181 टाटानगर-थावे पूजा विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर 2021 तक टाटानगर से तथा पूर्व से 29 सितम्बर, 2021 तक चलायी जा रही 08182 थावे-टाटानगर पूजा विशेष गाड़ी 02 जनवरी, 2022 तक थावे से चलायी जायेगी. यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग, समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें