जिला स्तर पे हुआ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, जिले के सभी यूनिट के स्काउट गाइड हुए शामिल

Chhapra:भारत स्काउट और गाइड का 71वां स्थापना दिवस समारोह शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुरारी सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह थे. इस कार्यक्रम में जिले के लगभग सभी यूनिट से स्काउट और गाइड शामिल हुए. कार्यक्रम का नेतृत्व स्काउट मास्टर अमन राज और गाइड कैप्टेन रितिका सिंह ने किया. स्थापना दिवस पर राज्य मुख्यालय से प्राप्त स्थापना दिवस का स्टिकर सभी स्काउट गाइड ने एक दूसरे को लगाया. विदित हो कि भारत स्काउट गाइड की स्थापना 7 नवंबर 1950 में की गई थी. जिसको लेकर आज 71 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया है.

स्थापना दिवस समारोह में सोनपुर से बाबा हरिहर नाथ ओपन ट्रूप के स्काउट और गाइड प्रखंड प्रभारी सोनपुर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में शामिल हुए. वहीं गड़खा बसंत से ईश्वरीय उच्च विद्यालय बसंत और सूर्यज्योति ओपन ट्रूप के स्काउट और गाइड स्काउट मास्टर जयप्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में शामिल हुए. वहीं मशरक और सितलपुर से स्काउट और गाइड सीनियर स्काउट इंद्रजीत कुमार और अनीश कुमार के नेतृत्व में शामिल हुए.जबकि छपरा से स्काउट मास्टर अमन राज और गाइड कैप्टेन रितिका सिंह के नेतृत्व में स्काउट गाइड शामिल हुए.

समारोह में भारत स्काउट गाइड से जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि, कोषाध्यक्ष अब्दुल गणी खा, जिला आयुक्त गाइड ज्ञान्ती सिंह, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकाश सिंह, स्काउट मास्टर प्रमोद कुमार सिंह,प्रकाश श्रीवास्तव,अभिनास कुमार,शैलेन्द्र कुमार, युवा समाज सेवी संजीव चौधरीऔर अन्य शामिल हुए.

स्थापना दिवस समारोह के रूपरेखा के विषय में जानकारी देते हुए स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि इस समारोह में प्रातः 09:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. जिसके उपरांत प्रातः 09:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना के बाद 10:00 बजे क्विज प्रतियोगिता (50 MCQ सवाल स्काउटिंग गाइडिंग से) तथा 11:00 बजे सीपीएस के सभागार में सभी अतिथियों के द्वारा स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. वहीं 11:45 बजे पुरस्कार वितरण और स्थापना दिवस का स्टिकर वितरण के बाद मध्याह्न 12:00 बजे ध्वज अवतरण, प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रेल यात्रियों के बीच स्थानीय छपरा जंक्शन परिसर पर तथा गाड़ी के अंदर जीआरपी और आरपीएफ के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. नशे में रहेंगे चूर,परिवार से रहेंगे दूर, जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, नशे को हाथ भी नहीं लगाना है. टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो नशे की चुस्की. काम ना काज का यह नशा है दुश्मन जान का इत्यादि स्लोगन द्वारा जागरूक किया गया. साथ ही चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बच्चों को अपने साथ में रखने की हिदायत दी गई.


इस जागरूकता अभियान में लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष लियो मोहम्मद नसरुद्दीन, लायंस क्लब अध्यक्ष धीरज सिंह, कार्यक्रम चेयरपर्सन अली अहमद सब इंस्पेक्टर आर पी एफ इस्तेयाक अहमद खान, कांस्टेबल शैलेश कुमार यादव, जीआरपी कोंस्टेबल पवन कुमार, क्लब के अन्य सदस्यों में अभिषेक गुप्ता, शुभम मिश्रा, राज, राहुल कुमार,चाइल्ड हेल्पलाइन से अमित कुमार, रोशन कुमार इत्यादि सदस्यगण मौजूद थे.

0Shares

  • गिरोह के 04 सरगनाओं को गिरफतार कर 3 लाख 33 हजार रूपया का नकली नोट , एक कलर प्रिन्टर , दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल किया गया जप्त।
  • नेपाल से भी तस्करी कर लाये गये जाली नोटों एवं यहाँ छापे गये जाली नोटों को मिलाकर बाजार में उसको चलाते थे

Chhapra: खैरा थानान्तर्गत हल्दी छपरा गांव में जाली नोट बनाकर बाजार में उसे उपयोग किये जाने की सूचना प्राप्त हुई । प्राप्त सूचना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा पुलिस टीम गठित कर सूचना के सत्यापनोपरांत अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । पुलिस टीम द्वारा सूचना का सत्यापन कर कार्रवाई करते हुए शोएब राजा उर्फ हिकायत , पिता स्व० रूस्तम अली , सा० हल्दी छपरा , थाना – खैरा , जिला – सारण को गिरफतार कर उसके घर से एक कलर प्रिन्टर , जिससे जाली नोट छापा जाता था एवं 1,00,500 रूपया जाली नोट जप्त किया गया. गिरफतार अपराधकर्मी के निशानदेही पर तीन ( 03 ) अपराधकर्मी 1 राजा कुमार , पिता रामाधार सिंह , सा० थाना खैरा , जिला- सारण 2. मो ० गुड्डु पे० – मो० कलाम सा० थाना खैरा , जिला – सारण एवं 3 अनवर अली पे० – स्व० अल्लादीन , सा०- हल्दी छपरा , थाना – खैरा को गिरफ्तार कर दो मोबाईल , एक मोटरसाईकिल एवं 2,32,500 रूपया का जाली नोट जप्त किया गया , जिस सम्बंध में खैरा थाना कांड सं०- 385 / 21 अंकित कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है ।

गिरफतार अपराधकर्मियों ने पुछ – ताछ में बताया कि इनके द्वारा नेपाल से भी जाली नोटों की तस्करी की जाती थी एवं यहाँ स्थानीय स्तर पर कलर प्रिन्टर से छापे गये जाली नोटों को उसमें मिलाकर बाजार में चलाया जाता था । गिरफतार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान तथा अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध छापामारी / कार्रवाई लगातार जारी है ।
» गिरफतार अभियुक्तों का नाम एवं पता
1. शोएब राजा उर्फ हिकायत , पिता – स्व० रूस्तम अली , सा० – हल्दी छपरा , थाना – खैरा , जिला – सारण
2. राजा कुमार पिता रामाधार सिंह , सा० थाना खैरा , जिला सारण।
3. मो० गुड्डु पे० – मो० कलाम , सा०+ थाना खैरा , जिला – सारण ।
4. अनवर अली , पे०- स्व० अल्लादीन , सा०- हल्दी छपरा , थाना खैरा
» बरामदगी / जप्ती की विवरणी 
1. 3 लाख 33 हजार रूपया के जाली नोट बरामद ।
2. एच० पी० कलर प्रिन्टर : – 01
3. मोबाईल : – 02

0Shares

जयपुर: जयपुर ग्रामीण जिले के कोटपूतली थाना इलाके में एक युवक ने फेसबुक लाइव कर पुलिस थाने के बाहर जहर खा लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस थाने में हडकंप मच गया। जिसके बाद युवक को तुरंत कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल ले गए। वहां से गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है।

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पटाखे चलाने को लेकर बालाजी कॉलोनी में पड़ोसियों के बीच गोवर्धन पूजा के दौरान कहासुनी हो गई। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोटपूतली थाने ले आई। पुलिस ने झगड़ा करने पर दोनों पक्षों को गिरफ्तार करने की बात कही। पिता को गिरफ्तार होने की बात सुनकर सुमित चौधरी (23) निवासी बालाजी कालोनी गौशाला रोड थाने में हंगामा करने लगा। उसने फेसबुक पर लाइव शुरू कर दिया और फिर जेब में रखकर जहर की डिब्बी लाया था। पिता की गिरफ्तारी के डर से उसने पहले फेसबुक लाइव किया और इसके बाद सल्फास की गोलियां खा लीं। सल्फास की गोली खाते देखकर पुलिस थाने में हडकंप मच गया। गोली उसके गले में ही अटक गई। थाने में सल्फास खाने पर पुलिसकर्मी घबरा गए,जिसे पुलिसकमियों ने पकड़ कर डिब्बी छीन ली। इसके बाद उसे उल्टियां होने लग गईं। जिसके बाद युवक को तुरंत उसे बीडीके अस्पताल में पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे। वहां पर उपचार शुरू किया गया। पेट से अवशेष पदार्थ निकाला गया। तत्पश्चात उसे तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

थानाधिकारी दिलीप सिंह का कहना है कि युवक प्राइवेट स्कूल में टीचर था। कोरोना के बाद से वह बेरोजगार चल रहा है। इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच में अक्सर झगड़ा होता है। दोनों के मकान एक ही दीवार से सटे हुए हैं। दो साल पहले भी विवाद हुआ था। पुलिस ने मामले में एफआर लगा दी थी। इसके बाद भी छोटी-छोटी बातों में झगड़ा होता रहता है। गोवर्धन पूजा के दिन भी आतिशबाजी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।

0Shares

नवादा: जिले के सिरदला थानाक्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित केंदुइआटांड ग्राम के मुशहरी टोला के लोगों द्वारा वोट नहीं देने पर घर में घुसकर पिटाई किये जाने के विरुद्ध शनिवार को थाने का घेराव किया गया।


शुक्रवार की रात्रि को घुसकर बागेश्वरी गांव के ही मुखिया उम्मीदवार के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट की थी। महिला समेत आधा दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया।आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सिरदला थाना पहुंचकर थाने का घेराव किया और न्याय की गुहार लगाई है। घटना में महिला समेत कई लोग जख्मी है ।

आवेदक कृष्ण मांझी समेत दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष सिरदला थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाया है। महादलित मांझी समाज के लोगों ने आरोप लगते हुए कहा है कि बागेश्वरी गांव के मुखिया उम्मीदवार अनूप लाल यादव व उनके सैकड़ों समर्थको ने एक साथ रात्रि करीब 11 बजे गांव पहुंचकर एक-एक घरों से महिला व पुरुषों को इक्कठा कर गांव के ही समुदायक भवन के पास बैठ कर अपने पक्ष में मतदान करने से संबंधित पूछ-ताछ करने लगा। कुछ ने मतदान किया तो कहा कि किया हूं ।कुछ ने ना में भी कहा ।लोगो की बातें सुन कर मुखिया उम्मीदवार उग्र हो कर गाली देकर बोला कि तुमलोग मुझे मतदान नही किया है। मुखिया उम्मीदवार ने अपने दर्जनों समर्थकों को बुलाकर जमकर पिटाई कर डाला।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के आलोक में मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों को नही छोड़ा जाएगा। समाचार संकलन तक सिरदला थाना में एफआईआर दर्ज नही किया जा सका है।

0Shares

Chhapra: बदल रहा है छपरा , और बदलते छपरा में आप भी खरीद सकते हैं , अपने सपनों का घर या कर सकते हैं निवेश कई सारे रेसिडेंशियल या कॉमर्शियल स्पेस में , आप अपने निवेश को अपनी आँखों के सामने बढ़ते हुए देख सकते हैं ।

आर्या कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स की ओर से छपरा में पहली बार एक प्रॉपर्टी मेला लग रहा है , दिनांक 7 नवंबर को यानि कल,  स्थान :- प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने छपरा ।
इस मेले का उद्देश्य है , जो भी छपरा वासी जो या तो बाहर रहते हैं या यहाँ रहते हैं , वो अगर प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहें तो उन्हें आसान तरीकों से आर्या कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स प्रदान करे ।

बता दें कि आर्या कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स लगातार शहर में नये बदलाव ला रहा है , इस बार प्रॉपर्टी मेले में यह टीम अपने सभी प्रजेक्टस के साथ छपरा वासियों के बीच उतर रहा है । जिसमें फेज 1 , 2 ,3 ,4 ,5 और 6 होगा साथ हीं तारा आर्या ग्रीन सिटी का भी प्रोजेक्ट लोगों के सामने होगा । जिसमें छपरा वासी , ज़मीन के  साथ घर या सिर्फ प्लाट खरीद सकते हैं आसान किश्तों में ।
साथ हीं कलकत्ता की एक मशहूर रियल एस्टेट कंपनी रियल टेक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड भी अपने 4  प्रोजेक्ट के साथ इस मेले में शामिल रहेगी । जिसमें आप निवेश कर सकते हैं ।

आर्या कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स के एम डी पुनीत गुप्ता कहते हैं कि,”छपरा में रहकर मेरा सपना था कि मैं शहर में अपने लोगों के लिए ऐसे रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स लाऊँ जो मेरे छपरा के लोगों को वो सुविधा दे जो हम सब बाहर देखते हैं । यहाँ भी लोगों को उनके सपनों का घर मिले , उनको निवेश का ऑप्शन मिले, ताकि वो अपने पैसों को बढ़ते हुए देख सकें अपनी आंखों के सामने । यह मेला इसी उद्देश्य से लगाया जा रहा , इसमें आइये और अपने हिसाब अपने बजट में अपने सपनों का घर या मकान या कॉमर्शियल स्पेस बुक करें ” ।

यह प्रॉपर्टी मेला त्यौहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए लगाया जा रहा है और इसमें छपरा से बाहर रहने वाले लोगों के लिए विशेष मौका है और ऑन द स्पॉट बुकिंग या होल्ड कराने पर रॉयल एनफील्ड बाइक , स्कूटी , टी वी फ्रिज , वाशिंग मशीन के साथ साथ ढेर सारे इनाम भी हैं ।

0Shares

• सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों के टीकाकरण पर दिया जायेगा विशेष जोर
• सर्वे के आधार पर पहचान किये लाभार्थियों का होगा टीकाकरण


Chhapra:  कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में महापर्व छठ पूजा भी काफी नजदीक है। ऐसे में काफी संख्या में दूसरे राज्यों में मजदूरी करने वाले प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर लौटे हैं। त्यौहारों के रंग फीका नहीं पड़े इसके लिए विभाग प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में रविवार को जिले में टीकाकरण महा-अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों मजदूरों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके साथ हीं सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। सर्वे के आधार पर पहचान किये लाभार्थियों की संख्या के आधार पर गांव स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाया जायेगा।

ड्यू लिस्ट के आधार पर होगा टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि उपलब्ध ड्यूलिस्ट के अनुसार सभी प्रखंडों में प्रथम एवं दूसरे डोज से वंचित व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है। इस हेतु सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि ड्यू लिस्ट के अनुसार अपने- अपने प्रखंडों के ड्यू लिस्ट के अनुसार प्रथम एवं दूसरे डोज से वंचित लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण हेतु उन्हें संबंधित केंद्र पर लाना सुनिश्चित किया जाएगा। इनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सघन जागरूकता अभियान भी चलाना है।

वैक्सीन डिलेवरी करने वाले व चालक को मिलेगा लंच के लिए रुपये
7 नवंबर को आयोजित टीकाकरण महा-अभियान के दौरान टीकाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, वाहन चालकों, कोल्ड चेन हैंडलर, वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूटर को 150 रुपये की दर से लंच पैकेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

सुरक्षित पर्व त्यौहार मनाने के लिए कराएं टीकाकरण
पर्व त्यौहारों के मौसम में कोरोना की तीसरी लहर के फैलने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि बाहरी व्यक्तियों ने जिन्होंने अभी भी कोविड की डोज़ नहीं ली है, वैसे लोग जो कोविड जाँच बिना कराए घर चले जा रहे हैं , ऐसे लोगों से कोविड फैलने का खतरा बरकरार है। ऐसे लोगों से हम सभी स्वास्थ्य कर्मी अपील करते हैं कि बाहर से आते ही वे लोग अपने नजदीकी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड जाँच व टीकाकरण जरूर कराएं। कोरोना वैरियंट से बचने व सुरक्षित पर्व त्यौहार का आनंद लेने लिए कोविड का टीकाकरण बेहद आवश्यक है। जिले में आसानी से दोनों ही प्रकार का टीका उपलब्ध है। टीकों में किसी प्रकार का फर्क न करें। बिना डरे कोविड 19 का दोनों टीका लें व आनेवाले कोरोना वैरियंट से खुद के साथ परिवार समाज को सुरक्षित करें।

0Shares

• क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता करेंगी टीकाकरण के लिए मोबलाइज
• प्रत्येक मोबाइल टीम में एक वैरिफायर और एक वैक्सीनेटर की होगी प्रतिनियुक्ति
• ड्यूलिस्ट, वैक्सीन और आवश्यक लॉजिस्टिक के साथ क्षेत्र में जायेगी टीम

Chhapra:  कोविड 19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण एवं इससे सुरक्षा प्रदान करने के उद्येश्य से राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति का शत-प्रतिशत कोविड टीककरण के आच्छादन लक्ष्य को प्राप्त किये जाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 07 नवम्बर को कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान का संचालन किया जाना है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। कोविड टीककरण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु टीकाकरण सत्र पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 के टीका से आच्छादित किये जाने हेतु समय-समय पर आवश्यकतानुसार कार्ययोजना तैयार कर टीकाकरण सत्रों का संचालन किया गया है। इसी क्रम में पहली खुराक से छूटे हुए लाभार्थियों, द्वितीय खुराक का ड्यू लाभार्थियों बाहर से आने वाले प्रवासी इनकार लाभार्थी आदि का कोविड टीकाकरण 7 नवम्बर को आयोजित होने वाले महाअभियान अन्तर्गत सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार मोटरसाइकिल मोबाइल टीम का गठन किया गया है।
प्रत्येक मोबाइल टीम में एक वैरिफायर और एक वैक्सीनेटर
जारी पत्र में कहा गया है कि मोटर साइकिल मोबाइल टीम अन्य कोविड टीकाकरण टीम के अतिरिक्त कार्यरत होगा। प्रत्येक मोबाइल टीम में एक वैरिफायर एवं एक वैक्सीनेटर होगा, जिनके द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य किया जायेगा। मोबाइल टीम अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर वैसे वैरिफायर का चयन किया जाये जिनके पास मोटरसाइकिल उपलब्ध हो। साथ ही साथ मोटरसाइकिल अनुपलब्धता की स्थिति में सुविधानुसार वैक्सीनेटर के परिजनों एवं अन्य के साथ टीम का गठन किया जा सकता है।
आशा कार्यकर्ता करेंगी मोबलाइज
प्रत्येक मोटर साइकिल मोबाइल टीम के द्वारा अभियान हेतु कार्ययोजना के अनुसार संबंधित क्षेत्र का ड्यूलिस्ट, वैक्सीन, लॉजिस्टिक, एनाफाइलॉक्सिस किट आदि सामग्री अपने साथ ले जाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित क्षेत्रों के लाभार्थियों का पहचान एव मोबलाइजेशन उस क्षेत्र की आशा आशा फैसिलिटेटर की होगी तथा बीसीएम द्वारा इसका अनुश्रवण किया जायेगा।
मोटरसाइकिल मोबाइल टीम को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
प्रत्येक मोबाइल टीम को मोटरसाइकिल में पेट्रोल के लिए वाहन चालक को रु 200/- देय होगा तथा 50 लाभार्थियों से अधिक टीकाकृत किये जाने के उपरांत उस टीम को रु 100/- प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी। इस मोबाइल टीम द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। मोटरसाइकिल मोबाइल टीम के संबंध में जिला एवं प्रखड स्तर पर एक कार्ययोजना तैयार किया जाना है। जिसका सघन अनुश्रवण किया जाना अनिवार्य होगा।

0Shares

छोटे बच्चे और बुजुर्ग व्यक्ति घाटों तक नही जायें।
चिन्हित खतरनाक घाटों से बचने के लिए लोगों को किया जाय जागरूक
सभी नदी घाटों एवं गहरे तालाबों के पास होगी गोताखोर की प्रतिनियुक्ति

Chhapra:  लोक आस्था का महापर्वछठकोलेकरजिलाधिकारी श्री राजेश मीणा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्षसे सारण जिला के सभी एसडीओ, एसडीपीओ, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी ,थाना प्रभारी के साथ वीडियोकॉफ्रेंसिंग कर निर्देश दिया कि आज हीं थाना स्तर पर सभी पंचायतों की पूजा समितियों एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें ।
जिलाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी छठ घाटों का चाहें वे नदियों के किनारे अवस्थित हैं या तालाब/पोखर के पास, घुम-घुम कर स्वयं निरीक्षण कर लें और संतुष्ट हो लें कि कौन से घाट छठ करने योग्य हैं। वैसे घाट जहाँ फिसलन अधिक है या किसी दूसरे कारण से योग्य नही है, उन्हें खतरनाक घोषित करें तथा इसकी सूचना तत्काल वहाँ के स्थानीय लोगों को माइकिंग करा कर बता दें एवं इस घाट पर खतरनाक घाट का फ्लैक्सी लगा दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नदी घाटों सहित अधिक पानी वाले गहरे तालाबोें के पास दो शिफ्ट में गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जाय। प्रतिनियुक्त गोताखोर का मोबाइल नंबर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने पास रखेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों पर एसडीआरएफ की टीम भी लगाई जाएगी। सभी घाटों पर नावों की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों तक जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण कर लिया जाय एवं उसे ठीक करा दिया जाय। घाटों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तर से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। भीड़-भाड़ वाले घाटों पर पानी के अंदर बैरिकेटिंग करा दी जाय तथा वहाँ खतरे का लाल निशान लगा दिया जाय ताकि छठ व्रति उसके आगे पानी में नही जायें। इन घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने का भी निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी नावों को छोड़ कर नदियों में निजी नावों का परिचालन दिनांक 10.11.2021 से छठ पूजा की समाप्ति तक बंद रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि छठ के दिन नावों के द्वारा भ्रमण हेतु नदी में बीच के टापू तक चले आते हैं। ऐसा इस बार नही होना चाहिए। इसको लेकर सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों से बात करें और उन्हें नदी घाटों की जगह निकट के हीं छोटे तालाबों के पास छठ पर्व मनाने के लिए प्रेरित करें। लोग मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे ट्रैक के पास स्थित घाटों पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यक तथा वहाँ पर भी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों को एलर्ट मोड में रखने तथा वहाँ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।
महापर्व छठ के अवसर पर छपरा शहर स्थित सभी घाटों का निरीक्षण कर लेने तथा घाटों सहित घाटों पर जाने वाले सभी सड़कों की साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी के द्वारा सभी नगर निकायों के संदर्भ में भी यह निर्देश कार्यपालक पदाधिकायिों को दिया गया।
वीडियोकॉफेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ कार्यालय कक्ष में,पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त श्री अमित कुमार,अपर समाहर्ता डॉ० गगन प्रसाद, सिविल सर्जन प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की सारण जिला इकाई के द्वारा चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर हुस्से छपरा में जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त पूजन के अवसर पर बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए भविष्य उज्जवल करने के उद्देश्य से पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

इस अवसर पर महासचिव सुरभित दत्त, कोषाध्यक्ष प्रभात किरण हिमांशु, कार्यालय सचिव संकेत किरण अंशु, संयुक्त सचिव विकास कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य निकुंज कुमार, विकास कुमार उपस्थित थे. वहीं बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रही अनिशा और ममता भी मौजूद थीं.

0Shares

Chhapra: स्थानीय कामता सखी मठ में स्थित चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में श्री चित्रगुप्त समिति एवं कायस्थ चित्रगुप्त सेना के तत्वाधान में धूमधाम से कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त के पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कलम दवात की पूजा अर्चना कर धूम धाम से मनाया गया.

कार्यक्रम के संयोजक जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम सभी चित्रांश बंधुओं एवं अन्य समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में सामूहिक रूप से कलम दवात की पूजा की. हवन पूजा के बाद, अदरक और गुड़ का चरणामृत, लड्डू का प्रसाद का वितरण कर खुद भी सेवन किया गया.

रात्रि में शहर के प्रमुख विद्वान ब्यास शंकर श्रीवास्तव ने संगीत के माध्यम से भगवान चित्रगुप्त के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. जिससे सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. इस अवसर पर मुख्य रूप से कृष्ण कुमारी सखी, बृज मोहन प्रसाद वर्मा, नगेंद्र कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार राजन, मुकुंद मोहन राजू, श्रीप्रकाश वर्मा, अमरेंद्र कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, अवधेश स्वर सहाय, राजेंद्र कुमार सिन्हा, राकेश कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, मुकेश कुमार, अंकुर श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव सहित सैकड़ों चित्रांश परिवार के सदस्य शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: लोक आस्था का पर्व छठ के मौके पर घाटों की साफ-सफाई को लेकर छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता शनिवार को कई नदी घाटों का निरीक्षण किया.

उन्होंने साहेबगंज, सोनारपट्टी, रूपगंज, दहियावां समेत विभिन्न घाटों का जायजा लिया. घाटो की साफ-सफाई के प्रति गंभीरता को लेकर विधायक ने दूरभाष पर अधिकारियों को निर्देश दिया.

विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि छठ पर्व की मान्यता इस इलाके में काफी है. हर घर में पर्व होता है. व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इसके लिए प्रशासनिक पहल जरूरी है. घाट तक जाने वाले रास्तों को दुरूस्त किया जाना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि नदी में पानी नहीं रहने के कारण अर्ध्य देने में लोगों को कठिनाई होगी. इसके लिए मशीन से नदी में गड्डा कराया जाय ताकि लोगों को सहुलियत हो.

इस मौके पर राजेश फैशन समेत कई कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे.

0Shares