धूमधाम से मना भारत स्काउट एवं गाइड का 71 वां स्थापना दिवस समारोह

धूमधाम से मना भारत स्काउट एवं गाइड का 71 वां स्थापना दिवस समारोह

जिला स्तर पे हुआ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, जिले के सभी यूनिट के स्काउट गाइड हुए शामिल

Chhapra:भारत स्काउट और गाइड का 71वां स्थापना दिवस समारोह शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुरारी सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह थे. इस कार्यक्रम में जिले के लगभग सभी यूनिट से स्काउट और गाइड शामिल हुए. कार्यक्रम का नेतृत्व स्काउट मास्टर अमन राज और गाइड कैप्टेन रितिका सिंह ने किया. स्थापना दिवस पर राज्य मुख्यालय से प्राप्त स्थापना दिवस का स्टिकर सभी स्काउट गाइड ने एक दूसरे को लगाया. विदित हो कि भारत स्काउट गाइड की स्थापना 7 नवंबर 1950 में की गई थी. जिसको लेकर आज 71 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया है.

स्थापना दिवस समारोह में सोनपुर से बाबा हरिहर नाथ ओपन ट्रूप के स्काउट और गाइड प्रखंड प्रभारी सोनपुर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में शामिल हुए. वहीं गड़खा बसंत से ईश्वरीय उच्च विद्यालय बसंत और सूर्यज्योति ओपन ट्रूप के स्काउट और गाइड स्काउट मास्टर जयप्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में शामिल हुए. वहीं मशरक और सितलपुर से स्काउट और गाइड सीनियर स्काउट इंद्रजीत कुमार और अनीश कुमार के नेतृत्व में शामिल हुए.जबकि छपरा से स्काउट मास्टर अमन राज और गाइड कैप्टेन रितिका सिंह के नेतृत्व में स्काउट गाइड शामिल हुए.

समारोह में भारत स्काउट गाइड से जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि, कोषाध्यक्ष अब्दुल गणी खा, जिला आयुक्त गाइड ज्ञान्ती सिंह, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकाश सिंह, स्काउट मास्टर प्रमोद कुमार सिंह,प्रकाश श्रीवास्तव,अभिनास कुमार,शैलेन्द्र कुमार, युवा समाज सेवी संजीव चौधरीऔर अन्य शामिल हुए.

स्थापना दिवस समारोह के रूपरेखा के विषय में जानकारी देते हुए स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि इस समारोह में प्रातः 09:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. जिसके उपरांत प्रातः 09:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना के बाद 10:00 बजे क्विज प्रतियोगिता (50 MCQ सवाल स्काउटिंग गाइडिंग से) तथा 11:00 बजे सीपीएस के सभागार में सभी अतिथियों के द्वारा स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. वहीं 11:45 बजे पुरस्कार वितरण और स्थापना दिवस का स्टिकर वितरण के बाद मध्याह्न 12:00 बजे ध्वज अवतरण, प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें