घर-घर दस्तक देगी मोटरसाइकिल मोबाइल टीम, इनकार करने वाले लाभार्थियों को देगी वैक्सीन

घर-घर दस्तक देगी मोटरसाइकिल मोबाइल टीम, इनकार करने वाले लाभार्थियों को देगी वैक्सीन

• क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता करेंगी टीकाकरण के लिए मोबलाइज
• प्रत्येक मोबाइल टीम में एक वैरिफायर और एक वैक्सीनेटर की होगी प्रतिनियुक्ति
• ड्यूलिस्ट, वैक्सीन और आवश्यक लॉजिस्टिक के साथ क्षेत्र में जायेगी टीम

Chhapra:  कोविड 19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण एवं इससे सुरक्षा प्रदान करने के उद्येश्य से राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति का शत-प्रतिशत कोविड टीककरण के आच्छादन लक्ष्य को प्राप्त किये जाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 07 नवम्बर को कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान का संचालन किया जाना है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। कोविड टीककरण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु टीकाकरण सत्र पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 के टीका से आच्छादित किये जाने हेतु समय-समय पर आवश्यकतानुसार कार्ययोजना तैयार कर टीकाकरण सत्रों का संचालन किया गया है। इसी क्रम में पहली खुराक से छूटे हुए लाभार्थियों, द्वितीय खुराक का ड्यू लाभार्थियों बाहर से आने वाले प्रवासी इनकार लाभार्थी आदि का कोविड टीकाकरण 7 नवम्बर को आयोजित होने वाले महाअभियान अन्तर्गत सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार मोटरसाइकिल मोबाइल टीम का गठन किया गया है।
प्रत्येक मोबाइल टीम में एक वैरिफायर और एक वैक्सीनेटर
जारी पत्र में कहा गया है कि मोटर साइकिल मोबाइल टीम अन्य कोविड टीकाकरण टीम के अतिरिक्त कार्यरत होगा। प्रत्येक मोबाइल टीम में एक वैरिफायर एवं एक वैक्सीनेटर होगा, जिनके द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य किया जायेगा। मोबाइल टीम अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर वैसे वैरिफायर का चयन किया जाये जिनके पास मोटरसाइकिल उपलब्ध हो। साथ ही साथ मोटरसाइकिल अनुपलब्धता की स्थिति में सुविधानुसार वैक्सीनेटर के परिजनों एवं अन्य के साथ टीम का गठन किया जा सकता है।
आशा कार्यकर्ता करेंगी मोबलाइज
प्रत्येक मोटर साइकिल मोबाइल टीम के द्वारा अभियान हेतु कार्ययोजना के अनुसार संबंधित क्षेत्र का ड्यूलिस्ट, वैक्सीन, लॉजिस्टिक, एनाफाइलॉक्सिस किट आदि सामग्री अपने साथ ले जाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित क्षेत्रों के लाभार्थियों का पहचान एव मोबलाइजेशन उस क्षेत्र की आशा आशा फैसिलिटेटर की होगी तथा बीसीएम द्वारा इसका अनुश्रवण किया जायेगा।
मोटरसाइकिल मोबाइल टीम को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
प्रत्येक मोबाइल टीम को मोटरसाइकिल में पेट्रोल के लिए वाहन चालक को रु 200/- देय होगा तथा 50 लाभार्थियों से अधिक टीकाकृत किये जाने के उपरांत उस टीम को रु 100/- प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी। इस मोबाइल टीम द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। मोटरसाइकिल मोबाइल टीम के संबंध में जिला एवं प्रखड स्तर पर एक कार्ययोजना तैयार किया जाना है। जिसका सघन अनुश्रवण किया जाना अनिवार्य होगा।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें