छपरा में लग रहा है प्रॉपर्टी मेला, खरीद सकते हैं अब आप भी अपने सपनों का घर

छपरा में लग रहा है प्रॉपर्टी मेला, खरीद सकते हैं अब आप भी अपने सपनों का घर

Chhapra: बदल रहा है छपरा , और बदलते छपरा में आप भी खरीद सकते हैं , अपने सपनों का घर या कर सकते हैं निवेश कई सारे रेसिडेंशियल या कॉमर्शियल स्पेस में , आप अपने निवेश को अपनी आँखों के सामने बढ़ते हुए देख सकते हैं ।

आर्या कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स की ओर से छपरा में पहली बार एक प्रॉपर्टी मेला लग रहा है , दिनांक 7 नवंबर को यानि कल,  स्थान :- प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने छपरा ।
इस मेले का उद्देश्य है , जो भी छपरा वासी जो या तो बाहर रहते हैं या यहाँ रहते हैं , वो अगर प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहें तो उन्हें आसान तरीकों से आर्या कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स प्रदान करे ।

बता दें कि आर्या कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स लगातार शहर में नये बदलाव ला रहा है , इस बार प्रॉपर्टी मेले में यह टीम अपने सभी प्रजेक्टस के साथ छपरा वासियों के बीच उतर रहा है । जिसमें फेज 1 , 2 ,3 ,4 ,5 और 6 होगा साथ हीं तारा आर्या ग्रीन सिटी का भी प्रोजेक्ट लोगों के सामने होगा । जिसमें छपरा वासी , ज़मीन के  साथ घर या सिर्फ प्लाट खरीद सकते हैं आसान किश्तों में ।
साथ हीं कलकत्ता की एक मशहूर रियल एस्टेट कंपनी रियल टेक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड भी अपने 4  प्रोजेक्ट के साथ इस मेले में शामिल रहेगी । जिसमें आप निवेश कर सकते हैं ।

आर्या कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स के एम डी पुनीत गुप्ता कहते हैं कि,”छपरा में रहकर मेरा सपना था कि मैं शहर में अपने लोगों के लिए ऐसे रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स लाऊँ जो मेरे छपरा के लोगों को वो सुविधा दे जो हम सब बाहर देखते हैं । यहाँ भी लोगों को उनके सपनों का घर मिले , उनको निवेश का ऑप्शन मिले, ताकि वो अपने पैसों को बढ़ते हुए देख सकें अपनी आंखों के सामने । यह मेला इसी उद्देश्य से लगाया जा रहा , इसमें आइये और अपने हिसाब अपने बजट में अपने सपनों का घर या मकान या कॉमर्शियल स्पेस बुक करें ” ।

यह प्रॉपर्टी मेला त्यौहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए लगाया जा रहा है और इसमें छपरा से बाहर रहने वाले लोगों के लिए विशेष मौका है और ऑन द स्पॉट बुकिंग या होल्ड कराने पर रॉयल एनफील्ड बाइक , स्कूटी , टी वी फ्रिज , वाशिंग मशीन के साथ साथ ढेर सारे इनाम भी हैं ।

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें