वोट नही देने पर दबंगों ने की पिटाई, पीड़ितों ने थाना घेरा

वोट नही देने पर दबंगों ने की पिटाई, पीड़ितों ने थाना घेरा

नवादा: जिले के सिरदला थानाक्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित केंदुइआटांड ग्राम के मुशहरी टोला के लोगों द्वारा वोट नहीं देने पर घर में घुसकर पिटाई किये जाने के विरुद्ध शनिवार को थाने का घेराव किया गया।


शुक्रवार की रात्रि को घुसकर बागेश्वरी गांव के ही मुखिया उम्मीदवार के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट की थी। महिला समेत आधा दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया।आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सिरदला थाना पहुंचकर थाने का घेराव किया और न्याय की गुहार लगाई है। घटना में महिला समेत कई लोग जख्मी है ।

आवेदक कृष्ण मांझी समेत दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष सिरदला थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाया है। महादलित मांझी समाज के लोगों ने आरोप लगते हुए कहा है कि बागेश्वरी गांव के मुखिया उम्मीदवार अनूप लाल यादव व उनके सैकड़ों समर्थको ने एक साथ रात्रि करीब 11 बजे गांव पहुंचकर एक-एक घरों से महिला व पुरुषों को इक्कठा कर गांव के ही समुदायक भवन के पास बैठ कर अपने पक्ष में मतदान करने से संबंधित पूछ-ताछ करने लगा। कुछ ने मतदान किया तो कहा कि किया हूं ।कुछ ने ना में भी कहा ।लोगो की बातें सुन कर मुखिया उम्मीदवार उग्र हो कर गाली देकर बोला कि तुमलोग मुझे मतदान नही किया है। मुखिया उम्मीदवार ने अपने दर्जनों समर्थकों को बुलाकर जमकर पिटाई कर डाला।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के आलोक में मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों को नही छोड़ा जाएगा। समाचार संकलन तक सिरदला थाना में एफआईआर दर्ज नही किया जा सका है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें