शहर के 27 केंद्रों पर दो पालियों में पुलिस अवर निरीक्षक के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे 24 हजार 660 परीक्षार्थी

परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न करायें:  जिलाधिकारी

Chhapra :जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आगामी रविवार 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली पुलिस अवर निरीक्षक के पद हेतु आयोजित परीक्षा की ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए उपस्थित केन्द्राधीक्षक, प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी को परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक के पद हेतु परीक्षा दिनांक 17.12.2023 रविवार को दो पालियों में छपरा मुख्यालय के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा हेतु प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक तथा द्धितीय पाली 02:30 बजे अपराह्न से 04:30 बजे अपराह्न तक ही होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 1:30 घंटे पूर्व रिपोटिंग करना आवश्यक होगा। इस परीक्षा में प्रथम पाली में 12330 एवं द्धितीय पाली में 12330 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

बताया गया कि पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वयक, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं 1-4 सशस्त्र बल, महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटा पूर्व से अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी संबंधित केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएंगे।

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके ई-प्रवेश पत्र एवं फोटो की पहचान कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे। बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर बॉयोमेट्रिक फिंगर प्रिंट एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाय कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।

इस परीक्षा सफल निरीक्षण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में की गयी है। जो परीक्षा तिथि को दूरभाष संख्या 06152-242444 पर प्रातः 07:30 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती आई.वी. मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर मोबाईल नम्बर-9304259750 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर-9430979194, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मोबाईल नम्बर 9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर 9431800075 पर परीक्षा से संबंधित शिकायत की जा सकती है।

0Shares

आश्रय स्थल का नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित के द्वारा निगम क्षेत्र में चल रहे आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण बुधवार रात्रि किया गया।

इस दौरान उन्होंने आश्रय स्थल में सुविधाओं का जायजा लिया और आश्रय। विहीनो के लिए सारी सुविधाओं को देने के लिए आदेश दिया।

ठण्ड बढ़ने के कारण आश्रय विहीनो को डबल कंबल देने की केयर टेकर को आदेश दिये।

लैट्रिन और बाथरूम की सफाई नियमित कराने के लिए आदेश दिये।

निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु मौजूद थे।

0Shares

सरकारी विद्यालयों में निरीक्षण का बदला समय एवं तरीका, स्कूलों से भागने वाले शिक्षकों की खैर नहीं

Patna: शिक्षा विभाग में इन दिनों लगातार एक के बाद एक बदलाव किए जा रहे है, ऐसे में एसीएस द्वारा नया आदेश जारी किया गया है जिसमे विद्यालय के निरीक्षण में बदलाव किया गया है.

एसीएस के अन्य निर्देश के बारे में कहा गया है कि पूर्व में विद्यालय का निरीक्षण दिन में एक ही बार करते हैं । कुछ अनुशासनहीन शिक्षकों के बारे में यह पता चला है कि वह निरीक्षण होने के बाद समय से पहले 02.00 या 03.00 बजे के बीच ही विद्यालय से नदारत हो जाते हैं। ऐसे कुछ मामले पदाधिकारियों ने पकड़े भी हैं, जब ये शिक्षक / प्रधानाध्यापक जिस समय भाग रहे थे और उसी समय हमारी निरीक्षण टीम पहुंच गई। शिक्षकों में यह प्रवृत्ति इसलिए देखी जा रही है, क्योंकि वे जानते हैं कि विद्यालयों का निरीक्षण अमूमन दिन में एक ही बार होता है। यानि विद्यालय निरीक्षण का समय के बारे में सारे लोग समझ गए हैं। ऐसे में हमें अब inspection की predictability को देखना होगा .हमें इसे “unpredictable” बनाना होगा। ऐसा करने के लिए आपको निरीक्षण रोस्टर को सुधारना होगा और विद्यालयों को तीन श्रेणियों में रखना होगा।

KK पाठख ने कहा है कि श्रेणी क वाले स्कूलों में वैसे विद्यालय, जहां निरीक्षण पहली पाली में हो, वह निरीक्षण सुबह 9 से 12 बजे के बीच हो. श्रेणी-ख वाले में वैसे विद्यालय, जहां निरीक्षण दूसरी पाली यानि 02 बजे से 05 बजे के बीच में हो। श्रेणी ग- वैसे विद्यालय, जहां उपरोक्त दोनों पालियों में निरीक्षण हो। ऐसा करने से हम School Inspection की unpredictability को बढ़ा सकते हैं। शिक्षकों में यह संदेश चला जाना चाहिए कि हम उनके विद्यालय में कभी सुबह की पाली में या कभी दोपहर की पाली में या कभी दोनों पालियों में पहुंच सकते हैं। ऐसे में आपके विद्यालय के निरीक्षण के रोस्टर को random रखना होगा। साथ ही उसे गोपनीय रखना होगा, ताकि कोई शिक्षक यह अनुमान नहीं लगा सके कि उनके विद्यालय का निरीक्षण कब और किस समय होने वाला है। अब निरीक्षण रोस्टर मासिक न बनाकर, साप्ताहिक रूप से बनाया जाय। जो विद्यालय पिछले सप्ताह श्रेणी-क में थे उसे श्रेणी-ख अथवा श्रेणी-ग में रखा जाय। इसी प्रकार रोस्टर को प्रत्येक सप्ताह randomise किया जाए।

0Shares

लंबित कार्यों को तत्परता से करें, अन्यथा होगी अनुशासनिक कार्रवाई: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक में लंबित कोर्ट केसों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निदेश दिया कि सी.डब्बलू.जे.सी. एवं एम.जे.सी. से संबंधित वादों पर तत्परता से वांछित एस.ओ.एफ. उच्च न्यायालय में दाखिल कर ओथ लेना सुनिश्चित करें। अनावश्यक विलम्ब के लिए संबंधित दोषी पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने की चेतावनी भी दी गयी।

लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दण्डित लोक प्राधिकार से फाइन की वसूली वेतन से करने का निदेश जिलाधिकारी ने दिया। कब्रिस्तान की घेराबंदी हेतु लंबित मामलों को निपटाने का निदेश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी को फर्जी राशनकार्ड को रद्द करने एवं वास्तविक जरुरतमंद लोगों को राशनकार्ड उपलब्ध करवाने का सख्त निदेश दिया गया। इस कार्य के लिए मार्केटिंग ऑफिसर को युद्धस्तर पर कार्य हेतु निदेशित किया गया।

मतदान सूची में 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को आहर्त्ता तिथि मानकर 18 वर्ष पूरा करने वालें युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया गया। मतदाता सूची में लिंगानुपात के अंदर को समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निदेशित किया गया। प्रखंड स्तर से जिलास्तर तक सफाई का विशेष अभियान प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। इस कार्य में सामाजिक कार्य करने वाले संगठनों से भी सहयोग करने की अपील जिलाधिकारी के द्वारा की गयी।

बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण सभागार में एवं वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: लोक गायक भिखारी ठाकुर की जयंती को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जयंती समारोह के लिए कुल 21 समितियों का गठन किया गया। जिसमें सभी समितियो के लिए एक एक नोडल पदाधिकारी भी बनाये गए है।

बैठक में आनुमण्डल पदाधिकारी संजय कुमार राय के द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवम सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। 18 दिसम्बर 2023 को भिखारी ठाकुर जयंती समारोह मनाए जाने के संबंध में सभी उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों को भिखारी ठाकुर के जीवन परिचय के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भोजपुरी भाषा के महान सामाजिक कार्यकर्ता, भोजपुरी के बहुयामी प्रतिभा के धनी, नाटककार, अभिनेता, लोक नर्तक लोक गायक भिखारी ठाकुर का जन्म 18 दिसम्बर 1887 ई0 में सारण जिले के कुतुबपुर दियारा में हुआ था। 

इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थल उनके जन्म स्थान तथा छपरा स्थित भिखारी ठाकुर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में  निर्णय लिया गया कि भिखारी ठाकुर के जयंती के अवसर पर कोटवा पट्टी रामपुर पंचायत के हाई स्कूल के छात्रों को भिखारी ठाकुर पर निबंध प्रतियोगिता करके चयनित बच्चों को पुरस्कृत करने का भी सुझाव दिया गया।

वही इस बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ सदर, प्रो लालबाबू यादव, सतेंद्र सिंह मुखिया, रंजीत कुमार राणा, एमओ सदर मनीषा सिंह सहित लोग बैठक में शामिल हुए। 

0Shares

विकसित भारत संकल्प यात्रा: पंचायतों में कैंप लगाकर कराया हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण

Chhapra: भारत को 2027 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत की गई है। इसके तहत भारत के सभी राज्य के सभी जिलों के सभी पंचायतों में एक दिवसीय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य योजना और कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण करने के लिए परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह एसएजी डॉ रविन्द्र नाथ मंडल को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र प्रायोजित योजना और कार्यक्रमों का किया जा रहा है पर्यवेक्षण: एसएमओ

परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह एसएजी डॉ रविन्द्र नाथ मंडल द्वारा अपने पांच जिलों यथा – पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के बाद गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के विभिन्न पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजना और कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। इन पांचों जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोस्टर तैयार किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक दिन प्रथम पाली में एक पंचायत तथा दूसरी पाली में दूसरे पंचायत में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कैंप में जिलेवासियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य जांच के साथ ही किया जा रहा है जागरूक: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि संकल्प यात्रा के तहत जिले के सभी पंचायतों में आयोजित स्वास्थ्य कैंप में लोगों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों की रक्तचाप, मधुमेह, टीबी, एनीमिया और एनसीडी से संबंधित सहित कई अन्य प्रकार की बीमारियों की जांच करते हुए आवश्यक दवा का वितरण किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य कैंप में लोगों का आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाला आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। ताकि देश के किसी भी इलाकों में गंभीर बीमारियों का इलाज़ मुफ्त हो सके।

प्रतिदिन दो से अधिक पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का दिया जा रहा है लाभ: डीपीएम

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने  बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है। जिसके लिए देश के सभी राज्यों के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जा सके।

डीपीएम ने यह भी बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आगामी वर्ष 26 जनवरी 2024 तक जिले में संचालित की जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन दो से अधिक पंचायतों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।

नोडल अधिकारी के द्वारा मकेर और अमनौर प्रखंडों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का किया गया पर्यवेक्षण: डीपीसी

जिला योजना समन्वयक रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ आरएन मंडल के द्वारा मकेर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में फुलवरिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अमनौर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवेंदु कुमार के नेतृत्व में अमनौर कल्याण का दौरा कर केंद्र प्रायोजित योजनाओं का पर्यवेक्षण और अनुश्रवण किया गया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित जानकारियों को उपलब्ध कराना है। साथ ही संबंधित पंचायत में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराने के साथ ही राज्य एवं जिला से संबंधित एप पर अपलोड किया जाना है। इस अवसर पर सिफ़ार के धर्मेंद्र रस्तोगी बीएचएम सुशील कुमार गौतम, बीसीएम दीपक कुमार, बीएमएंडई सुशील कुमार, जीएनएम स्मृति गौरव, एएनएम श्यामा कुमारी सहित कई नई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra:  सारण के पहले RERA Approved Project महादेव ब्रिक्लेन के एनपी टावर का रविवार को भूमि पूजन के साथ शुभारंभ हो गया।

इस प्रोजेक्ट का  विधिवत शुभारंभ बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, कंपनी के सीईओ ई अजित सिंह, विजय नारायण सिंह, ई अमरेश मिश्रा और SBI के रिजिनल मैनेजर विश्वजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि लोगों को सुंदर, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित फ्लैट छपरा में मिलेगा यह खुशी की बात है। उन्होंने इसके लिए कंपनी के सीईओ को बधाई दी। साथ ही कहा कि RERA से अधिकृत इस प्रोजेक्ट में लोगों का विश्वास भी मिलेगा और सभी फ्लैट के लिए आसानी से लोन भी बैंक दे सकेंगे जो आम लोगों के घर खरीदने के सपने को पूरा करेगी। छपरा के विकास में यह प्रोजेक्ट सहायक सिद्ध होगा। 

प्रोजेक्ट के सामने से गुजरने वाली सड़क का होगा चौड़ीकरण

इस अवसर पर मंत्री जितेंद्र राय ने घोषणा किया कि प्रोजेक्ट के सामने से गुजरने वाली बिनटोलिया-खैरा रोड का जल्द ही चौड़ीकारण कार्य कराया जाएगा।   

इस अवसर पर विधायक पवन जायसवाल भी उपस्थित थें। उन्होंने प्रोजेक्ट को लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं। वहीं विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने कहा कि यह उनका विषय है। राजनीति के साथ वह एक बिल्डर भी हैं। उन्होंने कहा कि छपरा के लोगों को सुविधाओं से परिपूर्ण अपार्टमेंट मिले ऐसी कोशिश उन्होंने ने भी पूर्व में की थी, अब महादेव ब्रिक लेन उसे आगे बढ़ा रहा है। 

बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर संजीत कुमार रवि ने कहा कि छपरा छोड़कर बाहर गए लोग चाहते हैं की उनका एक घर अपने शहर में भी हो। यह प्रोजेक्ट उसे पूरा करेगा। यह प्रोजेक्ट RERA से अधिकृत है, इस कारण लोगों के निवेश के लिए सुरक्षित भी है।    

महादेव ब्रिक्लेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि अब अपने शहर में विश्वस्तरीय अपार्टमेंट्स में रहना और फ्लैट खरीदने का सपना हम पूरा करने वाले हैं। यह प्रोजेक्ट छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार से उत्तर अवस्थित है। यह छह मंजिला अपार्टमेंट होगी, जहां लोग अपने फ्लैट्स की बुकिंग कर सकते हैं.  महादेव ब्रिकलेंन  के इस प्रोजेक्ट में 2 BHK और 3 BHK फ्लैट की अभी से बुकिंग करा सकते हैं. 2025 तक लोगों को फ्लैट उपलब्ध हो जाएगा और Possession

इस अवसर पर आगत अतिथियों का सम्मान भी हुआ। मंच सचलन भवर किशोर और धन्यवाद ज्ञापन ई अमरेश मिश्र ने किया।  

RERA Approved है प्रोजेक्ट 

कंपनी के सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि छपरा में यह पहला प्रोजेक्ट है जो RERA (Real Estate Regulatory Authority) से एप्रूव्ड है, इसके अलावा यह प्रोजेक्ट सभी सरकारी मानकों को भी पूरा करता है, साथ ही साथ इस प्रोजेक्ट को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी अप्रूव्ड कराया गया है.  ग्राहकों को इस प्रोजेक्ट के साथ इन्वेस्टमेंट का बड़ा अवसर है.

आसान बुकिंग, 10% की अग्रिम राशि पर बुकिंग  

सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी अप्रूव्ड कराया गया है.  बुकिंग के समय 10% राशि देकर फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं बाकी की राशि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कम ब्याज पर 15 से 20 सालों में इंस्टॉलमेंट पर दिया जा सकता है.

कहाँ हैं लोकेशन 

छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार बनने के बाद उत्तर की ओर विकास तेजी से हो रहा है. छपरा जंक्शन से उत्तर दिशा में स्थित प्रवेश द्वार के काफी नजदीक इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है, साथी यह प्रोजेक्ट फोरलेन बाईपास को भी कनेक्ट करता है. छपरा के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाएगा.

क्या है खास

अपार्टमेंट भूकंपरोधी होगा. हरित कैंपस, बच्चों के खेलने के लिए जगह, पार्किंग की सुविधा, जिम, मंदिर, इनडोर गेम, योगा सेंटर, कम्युनिटी हॉल, 24 घंटे सिक्योरिटी, सीसीटीवी कैमरा, 24 घंटे बिजली, पानी की सप्लाई, इंटरकॉम,  की सुविधा दी जा रही है.

0Shares

Chhapra:  सारण के पहले RERA Approved Project, महादेव ब्रिक्लेन के एनपी टावर का 10 दिसंबर को भूमि पूजन होगा।  

महादेव ब्रिक्लेन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सारण जिले के सबसे बड़े व पहले अपार्टमेंट प्रोजेक्ट एनपी टावर का भूमि पूजन किया जाएगा. भूमि पूजन के साथ ही फ्लैट्स की बुकिंग भी शुरू हो गई है। 

महादेव ब्रिक्लेन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि अब अपने शहर में विश्वस्तरीय अपार्टमेंट्स में रहना और फ्लैट खरीदने का सपना हम पूरा करने वाले हैं। यह प्रोजेक्ट छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार से उत्तर अवस्थित है। यह छह मंजिला अपार्टमेंट होगी, जहां लोग अपने फ्लैट्स की बुकिंग कर सकते हैं.  महादेव ब्रिकलें के इस प्रोजेक्ट में 2 BHK और 3 BHK फ्लैट की अभी से बुकिंग करा सकते हैं. 2025 तक लोगों को फ्लैट उपलब्ध हो जाएगा और Possession

RERA Approved है प्रोजेक्ट 

कंपनी के सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि छपरा में यह पहला प्रोजेक्ट है जो RERA (Real Estate Regulatory Authority) से एप्रूव्ड है, इसके अलावा यह प्रोजेक्ट सभी सरकारी मानकों को भी पूरा करता है, साथ ही साथ इस प्रोजेक्ट को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी अप्रूव्ड कराया गया है.  ग्राहकों को इस प्रोजेक्ट के साथ इन्वेस्टमेंट का बड़ा अवसर है.

आसान बुकिंग, 10% की अग्रिम राशि पर बुकिंग  

सीईओ अजीत सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी अप्रूव्ड कराया गया है.  बुकिंग के समय 10% राशि देकर फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं बाकी की राशि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कम ब्याज पर 15 से 20 सालों में इंस्टॉलमेंट पर दिया जा सकता है.

कहाँ हैं लोकेशन 

छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार बनने के बाद उत्तर की ओर विकास तेजी से हो रहा है. छपरा जंक्शन से उत्तर दिशा में स्थित प्रवेश द्वार के काफी नजदीक इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है, साथी यह प्रोजेक्ट फोरलेन बाईपास को भी कनेक्ट करता है. छपरा के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाएगा.

क्या है खास

अपार्टमेंट भूकंपरोधी होगा. हरित कैंपस, बच्चों के खेलने के लिए जगह, पार्किंग की सुविधा, जिम, मंदिर, इनडोर गेम, योगा सेंटर, कम्युनिटी हॉल, 24 घंटे सिक्योरिटी, सीसीटीवी कैमरा, 24 घंटे बिजली, पानी की सप्लाई, इंटरकॉम,  की सुविधा दी जा रही है.

0Shares

Chhapra: नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता मे छपरा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वायु प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के संबंध में जिला पदाधिकारी के आदेश पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के द्वारा 22.11.2023 को पारित आदेश मे परिवेशीय वायु गुणवत्ता मे हो रहे ह्रास को रोकने /कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया।

सहायक कार्यपालक अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम सारण, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, सारण छपरा एवं परियोजना निदेशक, बुड्को सारण छपरा, को नगर आयुक्त सुमित कुमार ने आवश्यक निर्देश दिये।

शहर मे हो रहे निर्माण के जगह पर कवर करके कार्य कराना है, बस स्टैंड मे हो रहे डबल डेकर का कार्य मे कवर करके कराना है। दोनो पाली मे पानी का छिरकाव कराना सुनिश्चित करेंगे। जिससे वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।

बुड्को के द्वारा ड्रेन का कंस्ट्रक्शन कराया जा रहा है वहाँ कवर करके कार्य कराये और दोनो पाली मे मुख्य सड़क पर पानी देना सुनिश्चित करेंगे। बस डिपो के पास रोड कंस्ट्रक्शन विभाग के द्वारा रोड बनाया जा रहा है वहाँ पर कार्य कवर करके कराना है एवं दोनो पाली मे पानी का छिरकाव कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारी को आदेश दिया गया की सभी कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे एवं सप्ताहिक रिपोर्ट कार्यालय को देना सुनिश्चित करेंगे। बैठक मे उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सहायक कार्यपालक अभियंता मुकुंद जावेष, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, परियोजना निदेशक आनंद मोहन बुड्को उपस्थित थे।

0Shares

शहर की साफ सफाई और विकास कार्यों की निगम आयुक्त ने की समीक्षा, सफाई कर्मियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनवाने का दिया निर्देश

Chhapra: शहर की साफ सफाई, निर्माण कार्य की प्रगति सहित अन्य कार्य की समीक्षा को लेकर निगम आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा नगर निगम के सभी कर्मियों के साथ बैठक की गई.

नगर निगम के मुख्य द्वार का जल्द से जल्द कार्य पुरा करने के लिए कनीय अभियंता नवीन को आदेश दिया गया एवम् शहर मे हो रहे नल जल के कार्य के बारे मे नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता कुंदन कुमार से पूछताछ कर जानकारी ली. वही खनुवा नाले की साफ सफाई के बारे मे जानकारी प्राप्त की.

नगर आयुक्त ने सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल से शहर हो रहे साफ सफाई के बारे मे गहन समीक्षा करते हुए शहर के आउटफोल DPR के बारे मे कनीय अभियंता नविन कुमार को सख्त आदेश देते हुए जल्द से जल्द उसका DPR कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

नगर आयुक्त ने छपरा क्लब के पानी निकासी के लिए कनीय अभियंता को अभय कुमार को दो दिनों के अंदर कार्य समाप्त करने का निर्देश दिया.

शहर के वार्ड नं 10 मे अतिक्रमण के बारे मे सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल से जानकरी ली गई और उस अतिक्रमण को जल्द से जल्द समाधान कर कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया.

शहर के आर्यसमाज स्कूल के समीप नाले के उपर किए गए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया गया. जिससे की नाला का निर्माण पूरा किया जा सकें.

विभागीय आदेश के अनुसार मौना पंचायत भवन के सड़क नाला निर्माण एवं दलदली बाजार के रोड एवं नाला निर्माण के लिए जल्द निविदा निकाल रोड बनवाने के कार्य को पूर्ण करने के लिए कनीय अभियंता अभय कुमार को आदेश दिया गया.

नगर आयुक्त ने शहर के सफाई एजेंसी के कार्य कार्यकलाप के बारे मे सिटी मैनेजर और उप नगर आयुक्त से गहन समीक्षा की गई.

सभी मेंन रोड एवं सफाई रूट चार्ट बनाकर देने के लिए आदेश दिया गया एवम् सफाई एजेंसी को बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने के बारे मे बोला गया. जिससे कि सभी सफाईकर्मी समय पर आ रहे है की नही इसके बारे मे अनुश्रवण किया जा सके.

शहर के मुख्य मार्ग पर तिरंगा लाइट लगाने के लिए नगर आयुक्त ने कनीय अभियंता को आदेश दिये.

वही नगरपालिका चौक से दरोगा राय चौक तक दोनो तरफ पोल मे तिरंगा लाइट लगाने के लिए आदेश दिया गया एवं दरोगा राय चौक से श्याम चौक तक दोनो तरफ तिरंगा लाइट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द कराने का निर्देश दिया गया जिससे कि वहा तक लाइट लग सके और शहर के लोगो को शहर सुन्दर दिखे.

शहर मे मच्छर के प्रकोप को देखते हुए एंटीलार्वा का छिरकाव कराने के प्रत्येक वार्ड मे कराने के सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल को आदेश दिया गया.

शहर के मुख्य मार्ग एवं वार्ड मे रोड का मैप करके सभी टैक्स क्लॉक्टर देंगे. सभी योजना के कार्यो मे प्रगति के बारे मे सभी कार्यालय कर्मी से समीक्षा की गयी और सभी को सख्त आदेश दिया एवं सभी पेंडिंग कार्य ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक मे उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, सहायक अभियंता कुंदन कुमार, राज श्री, कनीय अभियंता, अभय कुमार, नविन कुमार एवं सभीं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए रवाना हुए अभाविप कार्यकर्ता

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिऐ छपरा जंक्शन से अभाविप छपरा इकाई के कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम्, कौन चले भाई कौन चले भारत मां के लाल चले, छपरा हो दिल्ली अपना देश अपना माटी, जयप्रकाश का संदेश सुनाने हम छपरा से दिल्ली जाऐंगे, आदि नारों के साथ रवाना हुऐ.

ज्ञात हो कि विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सवी 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के बुराड़ी डीडीऐ मैदान में आयोजित हो रहा है. चार दिवसीय अधिवेशन में देशभर से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगें यह अधिवेशन मे लघु भारत दिखेगा.

यह अधिवेशन ऐतिहासिक होगा इस दौरान छपरा नगर निगम के प्रभारी मेयर रागिणी कुमारी ने सभी को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर मंगलकामनाओं के साथ रवाना किया.

इस मौके पर रवि पाण्डे, युवराज रंजन, रिशु कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता डाँ.चरण दास, अवधेश कुमार, प्रशांंत सिंह पुरूषोत्तम कुमार, आदर्श राज, आकाश कुमार, सिध्दार्थ श्रीवास्तव, रोहित गुप्ता, नितेश कुमार आदि शामिल रविशंकर, अंकित मधु शर्मा थे.

0Shares

नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 हेतु छपरा नगर निगम के मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन: निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)

Chhapra: निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचक आयोग बिहार पटना एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सारण छपरा के पत्र के आलोक में नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 05.12.2023 को पूर्वाहन 11.00 बजे छपरा नगर निगम का मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन विहित प्रपत्र “घ” में सभी विनिदिष्ट स्थलों पर सर्व साधारण के अवलोकनार्थ करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वार्ड संख्या – 01 से वार्ड संख्या – 45 तक के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निम्नांकित स्थानों पर सर्वसाधारण के निरीक्षण हेतु कर दिया गया है।

मतदाता सूची का अंतिम प्रारूप को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह -जिला पदाधिकारी, सारण के कार्यालय, निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा के कार्यालय, रिवाइजिंग अथॉरिटी, छपरा नगर निगम-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर छपरा का कार्यालय, छपरा नगर निगम का कार्यालय, अंचल कार्यालय, सदर छपरा, भगवान बाजार, थाना, छपरा नगर थाना, भगवान बाजार डाकघर, छपरा मुख्य डाकघर, छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी पुस्तकालय एवं वाचनालय में देखा जा सकता है।

0Shares