शहर के 27 केंद्रों पर दो पालियों में पुलिस अवर निरीक्षक के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे 24 हजार 660 परीक्षार्थी

शहर के 27 केंद्रों पर दो पालियों में पुलिस अवर निरीक्षक के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे 24 हजार 660 परीक्षार्थी

शहर के 27 केंद्रों पर दो पालियों में पुलिस अवर निरीक्षक के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे 24 हजार 660 परीक्षार्थी

परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न करायें:  जिलाधिकारी

Chhapra :जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आगामी रविवार 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली पुलिस अवर निरीक्षक के पद हेतु आयोजित परीक्षा की ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए उपस्थित केन्द्राधीक्षक, प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी को परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक के पद हेतु परीक्षा दिनांक 17.12.2023 रविवार को दो पालियों में छपरा मुख्यालय के 27 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा हेतु प्रथम पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक तथा द्धितीय पाली 02:30 बजे अपराह्न से 04:30 बजे अपराह्न तक ही होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 1:30 घंटे पूर्व रिपोटिंग करना आवश्यक होगा। इस परीक्षा में प्रथम पाली में 12330 एवं द्धितीय पाली में 12330 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

बताया गया कि पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वयक, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं 1-4 सशस्त्र बल, महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटा पूर्व से अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी संबंधित केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएंगे।

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके ई-प्रवेश पत्र एवं फोटो की पहचान कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे। बताया गया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर बॉयोमेट्रिक फिंगर प्रिंट एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाय कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।

इस परीक्षा सफल निरीक्षण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में की गयी है। जो परीक्षा तिथि को दूरभाष संख्या 06152-242444 पर प्रातः 07:30 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती आई.वी. मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर मोबाईल नम्बर-9304259750 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर-9430979194, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मोबाईल नम्बर 9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर 9431800075 पर परीक्षा से संबंधित शिकायत की जा सकती है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें