छपरा नगर निगम क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर हुई बैठक

Chhapra: नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता मे छपरा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वायु प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के संबंध में जिला पदाधिकारी के आदेश पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के द्वारा 22.11.2023 को पारित आदेश मे परिवेशीय वायु गुणवत्ता मे हो रहे ह्रास को रोकने /कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया।

सहायक कार्यपालक अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम सारण, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, सारण छपरा एवं परियोजना निदेशक, बुड्को सारण छपरा, को नगर आयुक्त सुमित कुमार ने आवश्यक निर्देश दिये।

शहर मे हो रहे निर्माण के जगह पर कवर करके कार्य कराना है, बस स्टैंड मे हो रहे डबल डेकर का कार्य मे कवर करके कराना है। दोनो पाली मे पानी का छिरकाव कराना सुनिश्चित करेंगे। जिससे वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।

बुड्को के द्वारा ड्रेन का कंस्ट्रक्शन कराया जा रहा है वहाँ कवर करके कार्य कराये और दोनो पाली मे मुख्य सड़क पर पानी देना सुनिश्चित करेंगे। बस डिपो के पास रोड कंस्ट्रक्शन विभाग के द्वारा रोड बनाया जा रहा है वहाँ पर कार्य कवर करके कराना है एवं दोनो पाली मे पानी का छिरकाव कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारी को आदेश दिया गया की सभी कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे एवं सप्ताहिक रिपोर्ट कार्यालय को देना सुनिश्चित करेंगे। बैठक मे उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सहायक कार्यपालक अभियंता मुकुंद जावेष, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, परियोजना निदेशक आनंद मोहन बुड्को उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.