Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह जमीनी विवाद में एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी।

घटना कचनार और टेकनिवास के बीच सड़क पर उस समय अंजाम दिया गया, जब कचनार निवासी सुरेंद्र सिंह चाय पीने टेकनिवास बाजार जा रहे थें।

इस फायरिंग में कचनार निवासी के सुरेंद्र सिंह (65) पिता शिववचन सिंह घायल हो गए हैं। उन्हें सर में गोली मारी गई है।

सदर अस्पताल में चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 19- महाराजगंज एवं 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना 4 जून 2024 को कृषि उत्पादन बाजार समिति, में होना निर्धारित है। इसे लेकर छपरा शहर के अंदर एवं बाहर यातायात संधारण हेतु सारण पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 

जारी किए गए ट्रैफिक प्लान के अनुसार 

1. छपरा शहरी क्षेत्र में भारी/मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा।

2. मांझी, रिविलगंज, एकमा कोपा, सिवान के तरफ से आने वाले सवारी वाहन बह्मपुर मोड तक मलमलिया, बनियापुर, जलालपुर के तरफ से आने वाले सवारी वाहन मेथवलिया चौक तक तथा पटना, मुजफ्फरपुर, मशरक, मढौरा, गरखा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन मेथवलिया चौक तक एवं आरा, डोरीगंज के तरफ से आने वाले सवारी वाहन भिखारी ठाकुर चौक तक ही आयेगें। उसके आगे सभी प्रकार के सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3. मेथवलिया चौक से मठिया मोड़ के बीच में आवश्यक सेवाओं, प्रशासनिक कार्यों में संलग्न वाहनों, मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहन के अलावे अन्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा।

4. छपरा शहर से बाहर जाने वाले छोटी वाहन साढा ढाला, मठिया मोड़, नेवाजी टोला चौक होकर अपने गंतव्य को जायेगें।

5. बनियापुर, मशरक, एवं गरखा के तरफ से आने वाले छोटी वाहन जिन्हें छपरा आना हो वे मेहिया ओवरब्रिज होकर नेवाजी टोला, गरखा ढाला, गांधी चौक होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें। नेवाजी टोला चौक से मठिया मोड़ की ओर आवश्यक सेवाओं, प्रशासनिक कार्यों में संलग्न वाहनों, मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहन के अलावे अन्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा।

6. मठिया मोड़ से नेवाजी टोला जाने वाले रोड में हैजल वुड स्कुल के पुरब में स्थित खाली जमीन में एवं जगदम्बा हार्डवेयर दुकान के पीछे स्थित विजय सिंह के खाली जमीन में मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग की जायेगी।

0Shares

-बिहार में सबसे कम मतदान

नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज सात राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक 48.63 प्रतिशत जबकि बिहार में सबसे कम 35.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में 35.65 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 40.14 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 48.63 प्रतिशत, झारखंड में 46.80 प्रतिशत, ओडिशा में 37.64 प्रतिशत, पंजाब में 37.80 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 39.31 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 45.07 प्रतिशत मतदान रहा।

ओडिशा राज्य विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक यहां 37.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 57 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान हो रहा है। शाम 6 बजे इस चरण के पूरा होते ही 19 अप्रैल से 543 लोकसभा सीटों के लिए शुरू हुई सात चरणों की मैराथन मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे।

0Shares

Chhapra: हिन्दी, भोजपुरी और अंग्रेजी के विद्वान लेखक, कवि और समीक्षक प्रो. हरि किशोर पाण्डेय के निधन से साहित्य प्रेमियों में शोक की लहर छा गई है। 92 वर्षीय लेखक का छपरा स्थित आवास पर मंगलवार को निधन हो गया था। उनके निधन की खबर से जिले के साहित्यक जगत और साहित्यकार मर्माहत हैं। 

अन्तर्राष्ट्रीय संस्था सारण्य महोत्सव के कार्यालय पर श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। अध्यक्षता अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय प्रकाशन मंत्री ज्योतिष पाण्डेय ने किया। संचालन सारण्य महोत्सव अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज ने किया।

सारण्य महोत्सव के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज ने उन्हें नमन करते हुए कहा हिन्दी, भोजपुरी-अंग्रेजी के विद्वान लेखक, कवि और समीक्षक थे। उनका सहज, सरल और हसंमुख व्यक्तित्व हमेशा याद रहेगा। महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने श्रद्धान्जलि देते हुए कहा प्रो. हरि किशोर पाण्डेय के निधन से आई कमी को पूरा करना अभी असंभव प्रतीत होता है। उनकी विद्वता के साथ उनका सहज, सरल व हसंमुख व्यक्तित्व हमेशा याद किया जायेगा। ऐसे विद्वान मनीषी को खोकर हम सभी मर्माहत हैं। छपरा के धरोहर गायक कृष्ण मेनन ने प्रो हरि किशोर पाण्डेय द्वारा रचित भोजपुरी गीत गाकर उन्हें श्रद्धान्जलि दीं।

कोषाध्यक्ष डॉक्टर देवेश कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष ओझा, कृष्ण मेनन, ज्योतिष पाण्डेय, विनोद ओझा आदि ने साहित्यकार प्रो. हरि किशोर पाण्डेय के निधन पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धान्जलि दिया।

0Shares

Chhapra: नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा दिनांक 30/05/2024 को कटसा मे बन रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त सुमित कुमार ने दो दिनों के अंदर, मेन गेट एवं केंद्र तक पहुंच पथ का निर्माण कराने के लिए सम्बंधित एजेंसी को कहा. 10 जून तक प्रोसेसिंग का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. नगर आयुक्त ने बताये कि बाउंड्री वॉल एवं बिजली का कनेक्शन हो चूका है.

विदित हो कि एनजीटी के अनुपालन वाद संख्या 32/2022 के अनुपालन में छपरा नगर निगम द्वारा कक्षा प्रखंड अमनौर में 5 एकड़ जमीन जिसका मौज अरना, थाना संख्या 269,खाता संख्या 02,खेसरा संख्या 07,रकबा 5.00 एकड़ भूमि लैंड फील ठोश अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित किया गया है। चयनित भूमि सारण जिलान्तर्गत अमनौर अंचल के मौजा अरना ,थाना नंबर 269 के अंतर्गत रकबा 5.00 एकड़ भूमि को छपरा नगर निगम के लिए ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण (SWM) के निर्माण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना को निःशुल्क अंतर्विभागीय भू- हस्तांतरण की स्वीकृति आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा भूमि दिया गया है।  जिसको लैंड फील प्रसंस्करण हेतु चयनित किया गया।  जिसके आलोक में बिहार स्टेट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है।

उपरोक्त भूमि पर कचरा का परिवहन करने हेतु छपरा नगर निगम कार्यालय द्वारा WAPCOS लिमिटेड को निदेशित किया गया। साथ ही उपरोक्त भूमि पर चाहरदीवारी निर्माण कराने हेतु निविदा का प्रकाशन दिनांक 22/02/2024 को किया गया था.

इसके अलावा कटसा ठोस आपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रयुक्त भूमि पर WAPCOPS लिमिटिड सस्था द्वारा वैज्ञानिक ढंग से विरासती कचड़े का मात्रात्मक मात्रा का आकलन किया गया, जो कटसा पर 21064 हैट्रिक टन है।

जिसके परिपेक्ष्य में उपरोक्त भूमि पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कचरा प्रबंधन कराने के लिए जॉइन्ट वेंचर MS SURE RESEARCH PRIVATE PRIVATE UTTAM NAGAR,NEW DELHI 110059 को नगर निगम द्वारा कार्यादेश दिया गया।

नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा दिये गए कार्यादेश कंपनी को जल्द से जल्द उपरोक्त भूमि पर कार्य भूमि पर प्रोसेसिंग का कार्य करना है। निरीक्षण के दौरान विकास कुमार कार्यपालक अभियंता, बुडको, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, अभय कुमार, एवं एजेंसी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छपरा नगर निगम के अतर्गत बुडको द्वारा क्रियान्वित अमृत जलापूर्ति योजना के सभी पम्प ऑपरेटर को निदेश दिया जाता है कि पम्प चलाने का समय में बदलाव किया गया है.

सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक, दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक

नल-जल से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए बुडको का Toll free No-9262793764 पर कॉल कर सकते है कॉल करने का समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक है केवल रविवार को छोड़ कर ।

0Shares

लू (Heat Wave) के प्रकोप से बचाव एवं उपाय से संबंधित बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निदेश

Chhapra: समाहरणालय सभाकक्ष में लू (Heat Wave) के प्रकोप से बचाव के उपाय से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने उपस्थित पदाधिकारियों को लू से बचाव हेतु आवश्यक उपाय शीघ्रता से करने का निदेश दिया ताकि अनचाही घटनाओं से बचा जा सके।

बैठक में नगर आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-सह-सिविल सर्जन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पशु चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, नगर प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यप्रमंडल पूर्वी एवं पश्चिमी, सहायक अभियंता बूडको सारण आदि उपस्थित थे। जबकि अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने फोन पर आ रहे हीट वेव की समस्या की जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों को दी तथा इसके कारगर बचाव हेतु निदेशित किया। कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. के द्वारा जलालपुर प्रखंड के कई पंचायतों के साथ अन्य प्रखंड पंचायतों में भी नल-जल खराब होने की जानकारी दी गयी जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सारण को नल-जल की शीघ्र मरम्मति कराते हुए योजना को सुचारु रुप से कार्यान्वित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही चापाकल की मरम्मति एवं आवश्यकतानुसार नये चापाकल लगवाने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों से मुखिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों एवं आवश्यकतानुसार नये चापाकल लगवाने हेतु सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया । साथ ही मुखिया प्रतिनिधियों के माध्यम से ही पंचायतों में लू के प्रकोप से बीमार पशुओं की स्थिति का आकलन भी करने का निदेश दिया गया। आवश्यकतानुसार जगह-जगह प्याऊ लगाने हेतु निदेश दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा गया कि प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लू से बचाव हेतु किसानों को जागरुक किया जाय। सभी प्रखंड पशु चिकित्सकों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर बीमार पशुओं की चिकित्सा सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं पश्चिमी को पावर कट की जानकारी सार्वजनिक करते हुए पावर कट कम करने तथा खराब ट्रान्सफॉरमर को अतिशीघ्र बदलने का निदेश दिया गया। सहायक अभियंता, बूडकों द्वारा अमृत योजना अंतर्गत हो रही पानी की स्पलाई में नगर निगम क्षेत्र के 09 वार्डों में पानी का फोर्स धीमा होने के कारणों की जानकारी दी गयी। इसके लिए सहायक अभियंता बूडको को नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के साथ बैठक कर समस्या का निराकरण करने का निदेश दिया गया।

सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने जिम्मेवारी देते हुए कहा कि लू के प्रकोप के कारण आ रही स्वास्थ्य समस्याओं की निगरानी करें। लू से प्रभावित व्यक्तियों की इलाज शीघ्रता से की जाय। लू से बचाव हेतु ओ.आर.एस. इत्यादि का वितरण आशा/एन.एन.एम के माध्यम से करायी जाय। सभी अंचलाधिकारी को एक्टिव मोड मे रहने के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर क्षेत्र की हीट वेव की जानकारी रखें। कोई समस्या आने की स्थिति में घटना स्थल / अस्पताल में भी भ्रमण करें और मरीजों की स्थिति की जानकारी रखें।

0Shares

शिक्षा विभाग: सन्नी सिन्हा बने माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत

Patna: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक का प्रभार सन्नी सिन्हा को दिया गया है. इसको लेकर निदेशक प्रशासन सुधीर कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर दिया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा दिनांक 31.05.2024 को वार्द्धक्य सेवानिवृत हो रहे हैं. इनकी सेवानिवृति के उपरान्त सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियमित पदस्थापन या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होने तक के लिए सन्नी सिन्हा (आई०आर०एस०एस०), प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लि०, पटना को अपने कार्यों के अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार (वित्तीय अधिकार सहित) दिया जाता है.

बताते चले की शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव के विश्वसनीय पदाधिकारी थे. विगत दिनों कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के सेवानिवृत होने को लेकर सरकार से उनके एक्सटेंशन की भी मांग की गई थी. जो आचार संहिता एवं अन्य विभागीय कारणों से स्वीकृत नहीं हो पाई थी. शिक्षा विभाग में विगत 1 वर्षों से लगातार हो रहे परिवर्तन एवं पत्र निर्गत के मामले में कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव काफी चर्चित निर्देशक माने जाते थे. कई बार इनके द्वारा पत्र निर्गत करने के कुछ ही मिनट बाद स्वयं उसी पत्र को रद्द भी किया जाता था. जो खासे चर्चा का विषय बना रहता था अब इनके सेवानिवृत्ति के उपरांत सन्नी सिन्हा को इस विभाग का प्रभारी निदेशक बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा जन जीवन हरियाली योजना के सम्बन्ध मे कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ बैठक आहूत की गई.

बैठक मे पूर्व किए गए जन जीवन हरियाली योजना में कुआँ 297 का सर्वे किया गया था। जिसका पोर्टल पर 100% प्रविष्टि नहीं होने के कारण विभाग से कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण बार बार रिमांडर आ रहा है जिसके लिए नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा कार्यपालक अभियंता विकास कुमार के नेतृत्व मे सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के द्वारा वार्ड वार टीम बनाकर कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

गठित टीम द्वारा आज तक 180 कुआँ का जी पी एस के माध्यम से सर्वे पूर्ण करा लिया गया है। 6 दिनों के अंदर 100% कुआँ का प्रविष्टि MIS पर अपलोड कर दिया जायेगा.

विभागीय दिशा निर्देश के आलोक मे हर माह जन जीवन हरियाली योजना की समीक्षा की जाती है. उसके बाद शहर के नये टेंडर, रोड, नाला, पार्क, इत्यादि मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा हुई.

बैठक मे कार्यपालक अभियंता, विकास कुमार, सहायक अभियंता, राजश्री, सहायक अभियंता, राहुल कुमार सिंह, कनीय अभियंता, अभय कुमार, रवि कुमार मौजूद थे.

0Shares

पारा मेडिकल संस्थान और एएनएम स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान

छात्र और छात्राओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव को लेकर किया गया जागरूक: मनोवैज्ञानिक

बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण तंबाकू उत्पाद, लेकिन इसके लिए सामाजिक चेतना अतिआवश्यक: एनसीडीओ

बिहार में अधिकांश मुंह कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू सेवन: सिविल सर्जन

chhapra: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर स्थित पारा मेडिकल संस्थान के अलावा एएनएम स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र—छात्राओं को तंबाकू की लत से होने वाले नुकसान तथा बचने के उपायों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर गैर – संचारी रोग पदाधिकारी (एनसीडीओ) डॉ भूपेंद्र कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट वरुण कुमार सिंह, मनोवैज्ञानिक निधि कुमारी, एएनएम स्कूल की प्राचार्या काजल कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। वहीं पारा मेडिकल संस्थान तथा एएनएम स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पेंटिंग भी बनाया गया। जिसमें छोटू कुमार, गजेंद्र कुमार, राधा कुमारी, काजल कुमारी, प्रवीण कुमार, विवेक कुमार, शशिकांत, अनुभा कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियंका, नेहा, ज्योति, कल्पना, साक्षी, मनीषा कुमारी ने भाग लिया।

छात्र—छात्राओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव को लेकर किया गया जागरूक: मनोवैज्ञानिक

मनोवैज्ञानिक निधि कुमारी ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र और छात्राओं से अपील किया गया की अपने आस पास के वैसे लोग जो तंबाकू का सेवन कर रहे है, वैसे लोगों को इसके दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक करने की आवश्यकता है। तभी हमलोग इसको सार्थक रूप दे सकते हैं। हालंकि इसके साथ ही उस्पथित सभी छात्रों से जिंदगी में कभी भी तंबाकू सेवन नही करने के लिए शपथ दिलाई गई। क्योंकि तंबाकू का सबसे अधिक दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों और युवाओं पर हो रहा है। बिहार में तंबाकू का प्रयोग करने वाले 25.9 प्रतिशत, धुआं रहित तंबाकू यानी पान मसाला, जर्दा, खैनी का प्रयोग करने वाले 23.5 प्रतिशत, बीड़ी पीने वाले 4.2 प्रतिशत और सिगरेट पीने वाले 0.9 प्रतिशत लोग हैं।

बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण तंबाकू उत्पाद, लेकिन इसके लिए सामाजिक चेतना अतिआवश्यक: एनसीडीओ
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी (एनसीडीओ)

डॉ भूपेंद्र कुमार ने कहा कि तंबाकू सेवन के कारण कैंसर, ह्रदय रोग जैसी बीमारियों की समस्या बढ़ती जा रही है। लेकिन तंबाकू, सिगरेट व्यवसाय जैसे शक्तिशाली व्यावसायिक समूह से मुकाबला करने के लिए सामाजिक चेतना अतिआवश्यक है। क्योंकि युवाओं में नशा करना भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो। लेकिन यह जिंदगी में बेवक्त आने वाली मौत का मुख्य कारण भी माना जाता है। हालांकि लोग भले ही इसका मजा कुछ पल के लिए करते हैं लेकिन यह मजा कब लोगों लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते है। तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक माना जा रहा है। क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन के बाद थूकना स्वास्थ्य के लिए काफ़ी खतरा होता है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर प्रकार की गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है।बिहार में अधिकांश मुंह

कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू सेवन: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा का कहना है कि तंबाकू सेवन की रोकथाम को लेकर विभागीय स्तर से दो स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें पहला सरकार एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर, दूसरा समाज में जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत रोकथाम लागू करने के लिए हमलोग कटिबद्ध है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान जिले में शुरुआत की जा चुकी है। सबसे अहम बात यह है कि 40% कैंसर सिर्फ तंबाकू के सेवन से होता है। बिहार में सबसे ज्यादा मुंह का कैंसर होता है जिसमें 90% कैंसर तंबाकू सहित बीड़ी, सिगरेट, गांजा आदि के सेवन से होता है। तंबाकू का सेवन करने वाला सिर्फ अपना नहीं बल्कि आने वाली नस्लों को भी खराब कर देता है। अगर कोई गर्भवती महिला तंबाकू का सेवन करती है तो इससे उनके होने वाले बच्चे पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। जैसे- जन्म के समय ही मृत्यु हो जाना, बच्चे का सही तरीके से विकास नहीं होना, कम वजन का बच्चा होना या कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित होना। तंबाकू का सेवन करने से आपके जीवन से 11 साल कम हो जाता है। तंबाकू सिर्फ हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है।इसीलिए तम्बाकू का सेवन सभी लोग अविलंब छोड़ें।

0Shares

सारण के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे विद्यानंद ठाकुर

Chhapra: सारण के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर विद्यानंद ठाकुर को पदस्थापित किया गया है. इस आशय से संबंधित आदेश निदेशक प्रशासन पर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा जारी कर दिया गया है.

विद्यानंद ठाकुर विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना में पदस्थापित थे. जिनकी प्रतिनियुक्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के रूप में की गई है.

बताते चले की शुक्रवार 31 मई 24 को सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

श्री सिंह के सेवानिवृत्ति के उपरांत निदेशक प्रशासन द्वारा आदेश जारी करते हुए विद्यानंद ठाकुर को प्रतिनिधित्व किया गया है.

0Shares

सरकारी विद्यालय के संचालन अवधि में बदलाव 7:00 बजे से 11:00 बजे तक होंगे संचालित

Chhapra: सारण जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के संचालन समय अवधि में बदलाव किया गया है. राज्य में चल रहे गर्मी के प्रकोप एवं हीट वेव को लेकर पूर्व में ही सरकार के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों पर पूर्ण बंदी है.

वहीं शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए जिले के सरकारी विद्यालयों में के संचालन अवधि में भी बदलाव किया है.

जारी पत्र के अनुसार डीईओ श्री सिंह ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक किया जाएगा.

श्री सिंह ने कहा कि गर्मी एवं हीट वेव को लेकर सारण जिला अधिकारी के निर्देश पर पूर्व में ही आगामी 8 जून तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है, साथ ही शिक्षकों को विद्यालय में आने के लिए भी पूर्व के समय अनुसार निर्धारित किया गया था. लेकिन अब शिक्षक एवं कर्मी सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ही कार्य करेंगे.

वहीं श्री सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था 8 जून तक लागू रहेगी इसके अलावा 11:30 बजे से सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में भाग लेंगे.

0Shares