#LokSabhaElection: बाजार समिति में होगी मतगणना, सारण पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

#LokSabhaElection: बाजार समिति में होगी मतगणना, सारण पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

Chhapra: लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 19- महाराजगंज एवं 20-सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना 4 जून 2024 को कृषि उत्पादन बाजार समिति, में होना निर्धारित है। इसे लेकर छपरा शहर के अंदर एवं बाहर यातायात संधारण हेतु सारण पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 

जारी किए गए ट्रैफिक प्लान के अनुसार 

1. छपरा शहरी क्षेत्र में भारी/मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा।

2. मांझी, रिविलगंज, एकमा कोपा, सिवान के तरफ से आने वाले सवारी वाहन बह्मपुर मोड तक मलमलिया, बनियापुर, जलालपुर के तरफ से आने वाले सवारी वाहन मेथवलिया चौक तक तथा पटना, मुजफ्फरपुर, मशरक, मढौरा, गरखा के तरफ से छपरा आने वाले सवारी वाहन मेथवलिया चौक तक एवं आरा, डोरीगंज के तरफ से आने वाले सवारी वाहन भिखारी ठाकुर चौक तक ही आयेगें। उसके आगे सभी प्रकार के सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3. मेथवलिया चौक से मठिया मोड़ के बीच में आवश्यक सेवाओं, प्रशासनिक कार्यों में संलग्न वाहनों, मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहन के अलावे अन्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा।

4. छपरा शहर से बाहर जाने वाले छोटी वाहन साढा ढाला, मठिया मोड़, नेवाजी टोला चौक होकर अपने गंतव्य को जायेगें।

5. बनियापुर, मशरक, एवं गरखा के तरफ से आने वाले छोटी वाहन जिन्हें छपरा आना हो वे मेहिया ओवरब्रिज होकर नेवाजी टोला, गरखा ढाला, गांधी चौक होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें। नेवाजी टोला चौक से मठिया मोड़ की ओर आवश्यक सेवाओं, प्रशासनिक कार्यों में संलग्न वाहनों, मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहन के अलावे अन्य वाहन का परिचालन बंद रहेगा।

6. मठिया मोड़ से नेवाजी टोला जाने वाले रोड में हैजल वुड स्कुल के पुरब में स्थित खाली जमीन में एवं जगदम्बा हार्डवेयर दुकान के पीछे स्थित विजय सिंह के खाली जमीन में मतगणना अभिकर्ताओ एवं अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग की जायेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें