शिक्षा विभाग: सन्नी सिन्हा बने माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत
Patna: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक का प्रभार सन्नी सिन्हा को दिया गया है. इसको लेकर निदेशक प्रशासन सुधीर कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर दिया है.
जारी पत्र में कहा गया है कि कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा दिनांक 31.05.2024 को वार्द्धक्य सेवानिवृत हो रहे हैं. इनकी सेवानिवृति के उपरान्त सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नियमित पदस्थापन या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होने तक के लिए सन्नी सिन्हा (आई०आर०एस०एस०), प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लि०, पटना को अपने कार्यों के अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार (वित्तीय अधिकार सहित) दिया जाता है.
बताते चले की शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव के विश्वसनीय पदाधिकारी थे. विगत दिनों कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के सेवानिवृत होने को लेकर सरकार से उनके एक्सटेंशन की भी मांग की गई थी. जो आचार संहिता एवं अन्य विभागीय कारणों से स्वीकृत नहीं हो पाई थी. शिक्षा विभाग में विगत 1 वर्षों से लगातार हो रहे परिवर्तन एवं पत्र निर्गत के मामले में कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव काफी चर्चित निर्देशक माने जाते थे. कई बार इनके द्वारा पत्र निर्गत करने के कुछ ही मिनट बाद स्वयं उसी पत्र को रद्द भी किया जाता था. जो खासे चर्चा का विषय बना रहता था अब इनके सेवानिवृत्ति के उपरांत सन्नी सिन्हा को इस विभाग का प्रभारी निदेशक बनाया गया है.