Chhapra: भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छपरा नगर निगम के अतर्गत बुडको द्वारा क्रियान्वित अमृत जलापूर्ति योजना के सभी पम्प ऑपरेटर को निदेश दिया जाता है कि पम्प चलाने का समय में बदलाव किया गया है.
सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक, दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक
नल-जल से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए बुडको का Toll free No-9262793764 पर कॉल कर सकते है कॉल करने का समय सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक है केवल रविवार को छोड़ कर ।