ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

Chhapra: नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा दिनांक 30/05/2024 को कटसा मे बन रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त सुमित कुमार ने दो दिनों के अंदर, मेन गेट एवं केंद्र तक पहुंच पथ का निर्माण कराने के लिए सम्बंधित एजेंसी को कहा. 10 जून तक प्रोसेसिंग का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. नगर आयुक्त ने बताये कि बाउंड्री वॉल एवं बिजली का कनेक्शन हो चूका है.

विदित हो कि एनजीटी के अनुपालन वाद संख्या 32/2022 के अनुपालन में छपरा नगर निगम द्वारा कक्षा प्रखंड अमनौर में 5 एकड़ जमीन जिसका मौज अरना, थाना संख्या 269,खाता संख्या 02,खेसरा संख्या 07,रकबा 5.00 एकड़ भूमि लैंड फील ठोश अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित किया गया है। चयनित भूमि सारण जिलान्तर्गत अमनौर अंचल के मौजा अरना ,थाना नंबर 269 के अंतर्गत रकबा 5.00 एकड़ भूमि को छपरा नगर निगम के लिए ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण (SWM) के निर्माण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना को निःशुल्क अंतर्विभागीय भू- हस्तांतरण की स्वीकृति आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा भूमि दिया गया है।  जिसको लैंड फील प्रसंस्करण हेतु चयनित किया गया।  जिसके आलोक में बिहार स्टेट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है।

उपरोक्त भूमि पर कचरा का परिवहन करने हेतु छपरा नगर निगम कार्यालय द्वारा WAPCOS लिमिटेड को निदेशित किया गया। साथ ही उपरोक्त भूमि पर चाहरदीवारी निर्माण कराने हेतु निविदा का प्रकाशन दिनांक 22/02/2024 को किया गया था.

इसके अलावा कटसा ठोस आपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रयुक्त भूमि पर WAPCOPS लिमिटिड सस्था द्वारा वैज्ञानिक ढंग से विरासती कचड़े का मात्रात्मक मात्रा का आकलन किया गया, जो कटसा पर 21064 हैट्रिक टन है।

जिसके परिपेक्ष्य में उपरोक्त भूमि पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कचरा प्रबंधन कराने के लिए जॉइन्ट वेंचर MS SURE RESEARCH PRIVATE PRIVATE UTTAM NAGAR,NEW DELHI 110059 को नगर निगम द्वारा कार्यादेश दिया गया।

नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा दिये गए कार्यादेश कंपनी को जल्द से जल्द उपरोक्त भूमि पर कार्य भूमि पर प्रोसेसिंग का कार्य करना है। निरीक्षण के दौरान विकास कुमार कार्यपालक अभियंता, बुडको, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, अभय कुमार, एवं एजेंसी मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें