Amnour: प्रखंड के जलालपुर अपहर स्थित पेटल्स ईटरनल टेक्नो स्कूल में भारत सरकार के नेशनल बुक ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित पुस्तक मेला में पाठकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

यहां पुस्तक प्रेमियों के लिए एनबीटी के स्टॉल पर 5 हजार से अधिक साहित्यक, उपन्यास, व्यक्तित्व आधारित पुस्‍तकें, खोजबीन से जुड़ी कहानी, विज्ञान, इतिहास, चुटकुले, नाटक, पहेली, किस्से समेत कई परीक्षापयोगी पुस्तकें भी उपलब्ध है.  मेले में स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थी व शिक्षक ही नहीं बुद्धिजीवी वर्ग भी खासा उत्साह दिखा रहे हैं. वहीं मेले में उमड़ती भीड़ को देख आयोजक भी काफी उत्साहित हैं.

इस आयोजन के संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रो शिवानन्द उपाध्याय ने बताया कि पुस्तकों का महत्व तो हम सभी जानते हैं लेकिन इन दिनों इंटरनेट और स्मार्ट फोन के कारण हमारी युवा पीढ़ी पुस्तकों से धीरे-धीरे दूरी बना रही है जो कि काफी चिंतनीय है. पुस्तक डिजिटल दुनिया से अलग जानकारियों का समंदर है. ऐसे में एनबीटी द्वारा पुस्तक मेला का आयोजन कर समाज के लोगों खास कर युवा पीढ़ी में पुस्तक के प्रति रुचि जगाने का सराहनीय प्रयास है.

0Shares

Chhapra: झमाझम हो रही बारिश के बीच अज्ञात अपराधियो ने अमनौर बाजार में बीती रात्रि एक 22 वर्षीय महिला को चलती गाड़ी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया और फरार हो गए. घटना अमनौर भेल्दी मुख्य मार्ग पर स्थित अमनौर बाजार की है जहाँ सड़क पर बोलेरो से अमनौर नई बाजार के पास महिला को फेंक बोलेरो सवार फरार हो गए.

इसे भी पढे: पानी मे डूबने से युवक की मौत, दो दिन बाद चंवर के पानी मे तैरता हुआ मिला शव

इसे भी पढे: आपदा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद को तैयार नीतीश सरकार: संतोष

सड़क पर फेंकी गई महिला को सड़क पर तड़पते हुए देख कुछ ग्रामीण अमनौर पीएचसी लेकर पहुंचे जहाँ उसकी मौत हो गई. तेज रफ़्तार गाड़ी से फेकने के क्रम में सर में गंभीर चोट आई जिससे महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने महिला के पास से मोबाइल जब्त करते हुए उससे मिले नम्बरों के आधार पर खोजबिन शुरू कर दिया है. बहरहाल महिला की मौत हो चुकी है लेकिन पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले की वुशू (मार्शल आर्ट) की दो बालिका खिलाड़ियों को आगामी वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को यह सम्मान मिलेगा. वुशू खेल में प्रत्येक वर्ष खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवाते है.

इसे भी पढ़ें: डोरीगंज में बहु को ससुराल वालों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, सास-ससुर समेत चार पर FIR

इसे भी पढ़ें: WhatsApp और Facebook हुआ डाउन, यूजर्स रहे परेशान

सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वीं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं अमनौर निवासी बिजेश्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया है.


मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने की खबर से उनके परिवार और प्रशिक्षकों ने हर्ष जताया है. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. वही संघ के अध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, सचिव विनय पंडित और अन्य सदस्यों ने भी बधाई दी है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी शुक्रवार को केंद्र में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद चिलचिलाती धूप में सीधे अपने क्षेत्र में आये और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान श्री रुडी ने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं को पहले से और तेज गति से जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की.


चर्चा से पूर्व उन्होंने अपने पैतृक गांव अमनौर स्थित बागान से लीची तुड़वाई और स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ लिची की मिठास ग्रहण करते सभी को लीची भेंट भी की. सारण लोकसभा क्षेत्र के अमनौर के कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित थे. सांसद ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इस पर विमर्श किया कि पहले की अपेक्षा और अधिक उर्जान्वित होकर जन-जन तक केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाय.

सांसद श्री रुडी ने इस दौरान राजग के सभी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी मंडल अध्यक्ष और मतदाताओं को फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अब हम सब पर पहले से ज्यादा जिम्मेदारी आ पड़ी है इसलिए उसका निर्वहन सही तरीके से होना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों और शहर में रहने वाले लोगों तक किस तरीके से योजना का लाभ पहुंचाया जाय इन बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस दौरान श्री रुडी ने अमनौर बाजार में जाकर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और सभी को बागान से तोड़ी गई लीची भेंट की.

0Shares

Chhapra: अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चिमनी भट्ठा के समीप सीएसपी के पैसा लूट करने की योजना बनाते 6 अपराध कर्मियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सारण पुलिस के हत्थे चढ़े अपराध कर्मियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, लूटी गई मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है.


शुक्रवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया करता था और जब सामान डिलीवरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय सामान लेकर पहुंचता था तो सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट किया करता था. डिलीवरी ब्वॉय से 2 अप्रैल को मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोबाइल एवं पैसा लूटा गया था. इन घटनाओं के बाद सारण पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसमे सफलता हासिल हुई है. पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराधी राजा कुमार, अंकित कुमार, प्रदीप, धीरज कुमार, रतन कुमार, चंदन कुमार शामिल है.

उन्होंने बताया कि अपराधी राजा कुमार के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस तथा फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है. वहीं धीरज उर्फ टमाटर के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस, फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटा हुआ मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. अपराधी अंकित कुमार के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल प्रदीप के पास से एक मोबाइल एक चाकू और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं रतन कुमार और चंदन कुमार के पास से एक एक मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि अपराध कर्मियों के विरुद्ध सारण के कई थानों में कई अपराधिक मामले एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

छापेमारी टीम में अमनौर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एसआईटी मिथिलेश कुमार, अमनौर थाना के सशस्त्र बल के सिपाही एवं एसआईटी सारण की सिपाही और टेक्निकल सेल के सुमन कुमार ने इस घटना के उद्भेदन में अहम भूमिका निभाई है.


0Shares

Chhapra: मंगलवार के दिन सारण जिले के विभिन्न स्थानों पर अगलगी की घटना हुई जिससे कई घर जलकर राख हो गए पहली घटना अमनौर की है जहां सिलिंडर फटने से धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर हाता दलित बस्ती में लगी भीषण आग से दर्जनो घर जलकर खाक हो गए. वहीं मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियां के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

वहीं अगलगी दूसरी घटना में मशरक के पुरबटोला गांव में देर शाम लगी आग में दो फुसनुमा घर सहित 5 भुसौल जलकर राख हो गया. गृहस्वामी विश्वनाथ प्रसाद के झोपड़ी एवं भुसौल में रखे अनाज के बोरे, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान पलक झपकते ही धू-धू कर जल गये. आसपास के ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

0Shares

अमनौर: कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अमनौर विधानसभा क्षेत्र के मकेर बाज़ार स्थित सन स्टार कंप्यूटर कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने पहुंचकर छात्रों का हौसला बढ़ाया. उक्त अवसर पर उन्होंने सफल छात्रों और छात्राओं को पुरस्कृत किया और सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कौशल विकास के अंतर्गत बिहार सरकार के योजनाओं के अनुरूप आर्थिक हल युवाओं का बल 7 निश्चय का हिस्सा के तर्ज पर सफल कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ होता है. 

उन्होंने कोचिंग सेंटर के निदेशक पंकज कुमार को प्रतिभागियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष जदयू सुचिन्दर सिंह, गंगा महत़ो, छठिलाल प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष भाजपा निदेशक पंकज कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Amnour: कोचिंग पढ़ने गयी एक छात्रा के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना अमनौर थाना क्षेत्र की है, जहाँ इंटर में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा लापता हो गई है. वही लापता छात्रा की साइकिल और कपड़े मिलने से परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित है. परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार अमनौर थाना के कुवारी गांव निवासी छात्रा घर से सुबह 7 बजे कोचिंग के लिये निकली थी. इसके बाद वो घर नहीं लौटी. वही अमनौर-बगही सड़क पर सर्वोदय मेला के पास सड़क किनारे ग्रामीणों ने लावारिस हालत में उसकी साइकिल, बैग, कपड़े और खून के निशान देखे. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की और आगे की छानबीन में जुट गई है.

गांव के 5 लोगों पर परिजनों ने लगाया आरोप

वही दूसरी ओर परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों पर छात्रा को गायब करने का आरोप लगाया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है. एफएसएल टीम को कपड़े में खून के निशान नहीं मिले है.

आपको बता दें कि इससे पहले छपरा शहर से भी एक 8 वर्षीय छात्र लापता हुए था जिसे पुलिस बरामद नही कर सकी थी. बाद में पुलिस ने उसकी लाश बरामद की थी.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर रविवार को जिले के अमनौर प्रखंड में निर्मित वातानुकूलित विश्व-प्रभा केंद्र को रोगियों के इलाज के लिए शुरू कर दिया गया . शुभारंभ के पहले दिन 178 मरीजो का पंजीयन हुआ. इस केंद्र पर मरीजों के आंख, न्यूरो, हार्ट, किडनी जैसे अन्य बीमारियों का इलाज हो सकेगा. इस सुप्रभा केंद्र को सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने निधि कोष से निर्मित कराया है.

सांसद द्वारा प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील, डॉ अनिता अम्बस्ट, डॉ पूजा सिन्हा, डॉ वर्षा के साथ ही वरिष्ठ न्यूरोलाजिस्ट डॉ रोहित सिंह द्वारा सप्ताह में एक दिन इस केंद्र में आँख, हार्ट, किडनी, न्यूरो आदि से संबंधित मरीजों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करवाया है.

चिकित्सा केंद्र में प्रसिद्ध डाॅ प्रभात रंजन पैथोलाजी लेबोरेटरी द्वारा जांच की भी व्यवस्था की गई. जहां रोगियों के जांच उपरान्त संबंधित बिमारी की दवा दी गई. अगले रविवार को रोगियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जायेगा कि उनका इलाज दवा से ही हो जायेगा या आॅपरेशन करना पड़ेगा. इसके पश्चात उनके समुचित इलाज का प्रबंध किया जायेगा.

दिल की बीमारी, न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग आदि का भी होगा इलाज

इस संदर्भ में सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रुडी ने बताया कि केंद्र में अगली बार से गुर्दा रोग, दिल की बीमारी, न्यूरोलाॅजी, हड्डी रोग आदि से पीड़ित मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था भी की गई है. विदित हो कि श्री रुडी ने चिकित्सा केंद्र के विषय पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों के साथ विमर्श किया था. स्थानीय कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उन्हें अन्य रोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सारण में कराने की सलाह दी थी. इसपर तुरंत अमल करते हुए सांसद ने अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क साधा. इसका परिणाम यह निकला कि अब यहां नेत्र रोग विशेषज्ञ के अलावा, किडनी, हर्ट और न्यूरो के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संबंधित बीमारियों के इलाज की भी व्यवस्था हो पाई है. प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा, उच्च स्तरीय चिकित्सा की सेवा अब सारणवासियों को सारण में ही उपलब्ध हो पायेगा, इसके लिए उन्हें पटना या किसी अन्य बड़े शहरों के अस्पताल में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

शुभारंभ कार्यक्रम में कामेश्वर ओझा, भाजपा नेता शेखर सिंह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, ओप्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शनिवार की शाम सारण एपीसी किशोर ने अमणौर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. इस निलंबन के मामले पर सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गौरतलब है कि अमनौर थाना अध्यक्ष प्रभाकर पाठक के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के अवहेलना का आरोप था.

उन्होंने बताया कि प्रभाकर एक मामले के आईओ थे. और उस मामले में पटना हाई कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी. वो जिसे न्यायालय के समक्ष पेश नहीं कर सके थे. जिसके बाद उन्हें निलम्बित कर दिया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा से वाराणसी के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 15111/12 को रेलवे ने आज से 13 जनवरी तक रद्द करने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मंडुआडीह स्टेशन पर यार्ड में री मॉडलिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. जिस से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इस वजह से छपरा बलिया बनारस पैसेंजर को भी रद्द करना पड़ा है.

सेनानी- पवन एक्सप्रेस के मार्ग में परिर्वतन
इसके अलावें कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. जिसमें 12562/61 स्वतंत्रता सेनानी व पवन एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है. इसके तहत 55131 छपरा- वाराणसी पैसेंजर को बलिया तक शार्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं 55132 वाराणसी-छपरा पैसेंजर, बलिया स्टेशन से ओरिजनेट होगी.

0Shares

Amnour: बीती रात को अमणौर के हुस्सेपुर बाजार स्थित गहने की दुकान से ताला काट कर चोरों ने लगभग 2 लाख के आभूषण चुरा लिए. पीड़ित दुकानदार अमनौर निवासी नागेंद्र साह को गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी. जिसके बाद दुकान मालिक नागेंद्र साह अपने दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान से गहनों की चोरी हो चुकी है. साथ ही अन्य सामान इधर उधर बिखड़े पड़े हैं.

चोरी की घटना के बाद दुकानदार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें चार भर स्वर्ण आभूषण व दो किलो चांदी के ज्वेलर्स चोरी जाने की बात बतायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

0Shares