Chhapra: छपरा से वाराणसी के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 15111/12 को रेलवे ने आज से 13 जनवरी तक रद्द करने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मंडुआडीह स्टेशन पर यार्ड में री मॉडलिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. जिस से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इस वजह से छपरा बलिया बनारस पैसेंजर को भी रद्द करना पड़ा है.
सेनानी- पवन एक्सप्रेस के मार्ग में परिर्वतन
इसके अलावें कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. जिसमें 12562/61 स्वतंत्रता सेनानी व पवन एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है. इसके तहत 55131 छपरा- वाराणसी पैसेंजर को बलिया तक शार्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं 55132 वाराणसी-छपरा पैसेंजर, बलिया स्टेशन से ओरिजनेट होगी.