अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार से कुल-22332 रूपये के साथ 04 जुआरी को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार घने गाछी के अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलवा कर लोगो से ठगी किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोसी अमनौर खरियार पहुँँच कर छापामारी किया। इस दौरान नगद 22332 रूपया, 02 मोटरसाईकिल तथा जुआ खेलते 04 व्यकित 1. रमेश सिंह, पिता-चंद्रदेव प्रसाद, साकिन- रूपराहिमपुर 2. रामबाबु सिंह, पिता-स्व० विश्वनाथ सिंह, साकिन-धेनूकी दोनो थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण 3. अरूण राय, पिता-स्व० भगवान राय, साकिन- अमनौर हरनारायण 4. संजीव कुमार, पिता-बिरेन्द्र सिंह, साकिन-अमनौर पुरवारी पट्टी दोनो थाना- अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-302/24, दिनांक-08.09.24 धारा-316(2)/ 318(4) बी0एन0एस0 एवं 11/12 बंगाल जुआ अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. रमेश सिंह, पिता-चंद्रदेव प्रसाद, साकिन- रूपराहिमपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण।

2. रामबाबु सिंह, पिता-स्व० विश्वनाथ सिंह, साकिन-धेनूकी, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण।

3. अरूण राय, पिता-स्व० भगवान राय, साकिन-अमनौर हरनारायण, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

4. संजीव कुमार, पिता-बिरेन्द्र सिंह, साकिन-अमनौर पुरवारी पट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

 जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. नगद राशि- 22332 रूपया 2. मोटरसाईकिल-02, 3. मोबाईल-03, एवं तास, सिगरेट, माचिस, तिरपाल।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

1. पु०अ०नि० मो० जफरूद्वीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना , 2. स०अ०नि० नरेन्द्र कुमार, 3. म०सि० 1359 खुश्बू कुमारी, 4. म०सि० 1373 रिंकी कुमारी, 5. चौ० 1/4 जयराम मांझी, 6. चौ० 1/3 मुन्ना मांझी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी।

0Shares

शिक्षक डॉ शहजाद के सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावपूर्ण विदाई

Amnaur: अब मैं समाज सेवा का कार्य पूरी स्वतंत्रता और तन्मयता से कर सकूंगा. मेरी अस्ल जिंदगी अब शुरू होगी. उक्त बातें प्रखंड के मध्य विद्यालय जोगनी परसा के प्रधानाध्यापक डॉ शहजाद आलम ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित बिदाई समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्ति पर विद्यालय, बच्चों और अपने सहयोगी शिक्षकों से जुदा होने का अफसोस तो अवश्य है. मगर साथ ही संतोष भी है कि सरकारी सेवा को स्वच्छता और पारदर्शिता से पूर्ण कर पाया. पूरे सेवा काल में किसी विवाद या नकारात्मक बात से मेरा नाम नहीं जुड़ना मेरी उपलब्धी है. अब मैं अपने अनुभव के आधार पर शिक्षण संस्थानों को एजुकेशन बैकअप देने का कार्य करूंगा वहीं समाज की सेवा के लिए अधिक समय दे पाउंगा.

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वरीय शिक्षक कामेश्वर सत्यार्थी ने डॉ शहजाद के जीवन वृत्त को प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि 1994 में सेवा में आने के पूर्व 1989 से छह वर्षों तक जगलाल राय कालेज में व्याख्याता रहे. पहली पोस्टिंग बीपीएससी के माध्यम से कन्या मध्य विद्यालय मांझी में हुई. विभाग ने उनके उच्च शिक्षा का सदुपयोग करते हुए 2013 से 2019 तक सदर प्रखंड के रिसोर्स पर्सन के रूप में सेवा प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने नियोजित शिक्षकों को ओडीएल के अंतर्गत सेवाकालीन प्रशिक्षण भी प्रदान करने का कार्य किया.

शिक्षक शंकर प्रसाद ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि 2019 में एचएम का प्रमोशन प्राप्त कर डॉ शहजाद मध्य विद्यालय जोगनी परसा में पदस्थापित हुए. यहां आते ही उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और प्रतिभा का संपूर्ण लाभ विद्यालय को प्रदान किया. उनकी नुमाइंदगी में विद्यालय में अमूलचूल बदलाव और विकास हुआ.

उन्होंने स्कूल में बोरिंग कराने के साथ ही लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग वाशरूम का निर्माण, सुसज्जित क्लास रूम, लाइब्रेरी की स्थापना के साथ किचन गार्डन, खेल के बेहतर साधन और पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाया.

उन्होंने विद्यालय के विकास में सरकारी संसाधन का उपयोग करते हुए रोटरी क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी, दीगर संस्थाओं और समाज के सक्षम लोगों से अपने व्यक्तिगत प्रयास से सहयोग हासिल किया है. सरकारी विद्यालय के विकास के लिए इस प्रकार कोशिश करने वाले शिक्षक विरले ही मिलते हैं. उनके प्रयास को न केवल स्थानीय लोगों ने बल्कि जिला प्रशासन ने भी स्वीकार किया.

डीएम के निदेश पर शिक्षक दिवस पर समारोह आयोजित कर उनके विद्यालय को बेस्ट विद्यालय और उन्हें सर्वश्रेष्ठ एचएम के खिताब से नवाजा गया. शिक्षक फिरोज अहमद अंसारी ने डॉ शहजाद को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि सिविल सोसायटी में भी उनकी अलग पहचान और मान-सम्मान है. शायद वे जिला के एक मात्र ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने सेवा में रहते हुए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई. वे रोटरी क्लब ऑफ सारण के पास्ट प्रेसिडेंट रहे.

रोटरी क्लब ऑफ ‘एवान-ए-छपरा’ के संस्थापक मेंटर्स बने. वे रेड क्रास सोसायटी के भी वरीय सदस्य हैं. सभी संस्थाओं में अभी भी वे सक्रिय हैं. डॉ शहजाद के विदाई समारोह में माहौल काफी मार्मिक रहा. वक्ताओं के साथ शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने उनके बिछड़ने को विद्यालय और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया.

लोगों ने उनका अभिनंदन अंग वस्त्र, माला, बुके और उपहारों से किया. विदाई समारोह में पूर्व बीईओ संजय सिंह, पूर्व एचएम विजय कुमार, एचएम आशीष कुमार, उच्च विद्यालय परसा के एचएम वीरेंद्र कुमार, शिक्षक साजिदा खातून, ज्योति कुमारी, सोहेल अख्तर, शफीउर रहमान, संतोष कुमार महतो, मीरा कुमारी, निखिल गुप्ता, मो सद्दाम, आनंद कुमार, मो मुश्ताक, शमीम अहमद, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिनांक-03.06.2024 को आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी, ग्राहकों को बंधक बनाकर 8, 94, 988 रूपया, तीन मोबाईल की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-164/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन नरेश पासवान, अनु०पु०पदा० मढ़ौरा-1, के नेतृत्व में किया गया था।

विशेष अनुसंधान दल द्वारा 72 घंटे के अंदर तकनीकी तथा मैनुअल अंनुसधान करते हुए कल दिनांक 06.06.2024 को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मनी सिरिसिया थाना अमनौर से अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं दो अन्य भागने में सफल हो गये।

इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सेंट्रल बैंक में लूटी गई राशि में से 2, 40, 050 रूपये, घटना में प्रयुक्त 01 बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, 02 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 01 लूटी गई मोबाईल, घटना के समय पहने कपड़ा को बरामद किया गया। पकड़ाये अपराधियों के नाम 1. मनीष राय, 2. जानू कुमार साह, 3. पिन्द्र कुमार है। इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-170/24. दिनांक 06.06.2024, घारा-399/402/120बी० भा०द०वि० एंव 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

इस कांड के मुख्य सरगना प्रितम कुमार घटना के बाद दक्षिण दिनाजपुर (प०बंगाल) भाग गया था, जिसे तकनीकी सहयोग के आधार पर दक्षिणी दिनाजपुर से गिरफ्तार किया गया, और उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके घर से लूट का नगद 22,000 रूपया, दो देशी कट्टा, 04 बारह बोर का कारतूस एवं तीन 0.315 बोर का कारतूस बरामद हुआ, जिस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-171/24, दिनांक-07.06.2024. धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः- 1. पिन्टु कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता सुदामा राय, साठ रुस्तमपुर, थाना गरखा, जिला-सारण।

2. मनीष कुमार राय, उम्र 28 वर्ष, पिता मौजी लाल राय, सा० कुदरबंधा, थाना गरखा, जिला-सारण। 3. जानू कुमार साह, उम्र 21 वर्ष, पिता संतोष कुमार साह, सा० मनीसिरिसिया, थाना अमनौर, जिला-सारण।

4. प्रितम कुमार, पिता स्व० उपेन्द्र राय, सा० जहरी पकडी, थाना अमनौर, जिला-सारण। > प्रितम कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः- 1. अमनौर थाना कांड संख्या-230/21, दिनांक 18.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।

2. रिविलगंज थाना कांड संख्या-348/21, दिनांक-24.09.2021 धारा-395/397 भा०८०वि० । भा०द० वि० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स अधि०।

3. मशरख थाना कांड संख्या-536/22 दिनांक-18.11.2022, धारा-414

4. बनियापुर थाना कांड संख्या-399/21, दिनांक-15.10.2021, धारा-399/402/412/411/414

भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० ।

5. बनियापुर थाना कांड सं0-235/21, दिनांक-05.07.2021, धारा-392 भा०द०वि० । 6. बनियापुर थाना कांड संख्या-367/21, दिनांक-19.09.2021, धारा-394 भा०द०वि० ।

7. बनियापुर थाना कांड संख्या-391/21, दिनांक-06.10.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।

8. गौरा थाना कांड संख्या-542/21, दिनांक 17.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० । 9. नगरा ओपी कांड संख्या-347/21, दिनांक 06.10.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।

10. नगरा थाना कांड सं0-351/21, दिनांक 06.10.2021, धारा-392 भा०द०वि०।

11. नगरा थाना कांड सं0-313/21, दिनांक-16.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।

12. दाउदपुर थाना कांड संख्या-169/21, दिनांक-26.07.2021, घारा 302 भा०८०वि० ।

13. दाउदपुर थाना कांड संख्या-234/21, दिनांक-28.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।

14. मेल्दी थाना कांड संख्या-278/21, दिनांक 26.08.2021, घारा-392 भा०द०वि०।

15 . जलालपुर थाना कांड संख्या-248/21, दिनांक 08.10.2021, धारा-394 भा०द०वि०।

16. भ०बाजार थाना कांड संख्या-445/21, दिनांक 14.09.2021, घारा-379/461 भा०द०वि०।

17. गरखा थाना कांड संख्या-294/24, दिनांक-26.05.2024, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं

25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० ।

18. अमनौर थाना कांड संख्या-171/24, दिनांक 07.06.2024, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स अधि०।

> मनीष कुमार राय का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः- 1. गरखा थाना कांड संख्या-294/24, दिनांक-26.05.2024, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं

25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स अधि०। 2. बनियापुर थाना कांड संख्या-399/21, दिनांक-15.10.2021, धारा-399/402/412/411/414

भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि०।

3. बनियापुर थाना कांड संख्या-367/21, दिनांक 19.09.2021, धारा-394 भा०द०वि० । 4

. जलालपुर थाना कांड संख्या-248/21, दिनांक-08.10.2021, धारा-394 भा०द०वि० ।

5. गरखा थाना कांड संख्या-284/24, धारा-392 भा०द०वि०।

> जानू कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. गरखा थाना कांड संख्या-294/24, दिनांक 26.05.2024, धारा-399/402 भा०६०वि० एवं

25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि०। 2. गरखा थाना कांड संख्या-284/24, धारा-392 भा०द०वि० ।

इस लूट कांड के उद्भेदन में पुलिस की विशेष अनुसंधान दल में नरेश पासवान, अनु०पु०पदा० मढ़ौरा-1,  पु०नि० मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना,  पु०नि० रंणधीर कुमार सिंह-01, जिला आसूचना ईकाई, सारण। पु०नि० शशिरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, गरखा थाना, पु०नि० शिवशंकर कुमार, एस०टी०एफ० पटन, पु०अ०नि० पिन्टु कुमार, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना, प्र०पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, अमनौर थाना, पु०अ०नि० अशोक कुमार, थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, तरैया थाना, पु०अ०नि० अमान अशरफ, गरखा थाना, पु०अ०नि० मंटु कुमार, गरखा थाना, सि०-75 ब्रजेश कुमार, तकनीकी शाखा, सारण, सि-275 विकाश कुमार, तकनीकी शाखा, सारण, जे०सी०-158 दिग्विजय, एस०टी०एफ०, पटना, सि0-1056 उदय कुमार ठाकूर, जिला बल सारण, सि०-931, रजनीकांत पासवान, जिला बल सारण शामिल थें। 

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से 46 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08 मई 2024 को अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम- सलखुआ में बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला- सारण अपने घर में अन्य सहयोगियों के साथ जाली नोट बनाने का कारोबार करते है एवं लोगो को मूर्ख बनाकर पैसा ठगने का काम करते है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस एवं ALTF टीम द्वारा संयुक्त रूप से बच्चा तिवारी के घर पर छापामारी कर कुल- 46,500 रु० जाली नोट, Real Currency- 86,000 रु०, कागज का बंडल 36, 01 प्रिंटर, 02 इंक, 01 लैपटॉप, 02 मोबाईल, 02 काला शीशा, 01 एक्सिस बैंक का चेक बुक, 59 व्यक्तियों का आधार कार्ड, 01 मोटरसाइकिल एवं 01 कार को बरामद कर 04 धंधोबाजों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इस संबंध में अमनौर थाना काण्ड संख्या 132/24, दिनांक 08.05.2024, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी)/420 भा0द0वि0 दर्ज किया गया व उक्त गिरफ्तार धंधोबाजों से पूछताछ के क्रम में इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. धीरज कुमार सिंह, पिता-स्व० योगीन्द्र सिंह, सा० चतरा पतीला, थाना- कोपा, जिला- सारण |

2. पिंटू तिवारी, पिता-रघुवीर तिवारी, सा०- बन्नी, थाना- नगरा, जिला- सारण |

3. पवन कुमार मांझी, पिता- स्व० जापानी मांझी, सा० चैनपुर, थाना- कोपा, जिला- सारण |

4. बच्चा तिवारी, पे०- स्व० शिवकुमार तिवारी, ग्राम- सलखुआ, थाना-अमनौर, जिला-सारण |

> धीरज कुमार सिंह का अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. खैरा थाना काण्ड संख्या-385/21, धारा- 489 (ए) (बी) (सी) (डी) / 34 भा0द0वि0

0Shares

अमनौर थानान्तर्गत जुए में लगाये गये लाखों रूपये की रकम के साथ 32 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अमनौर के एक होटल में संचालित जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए 32 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही इस दौरान जुए में लगाए गए करीब छह लाख से अधिक रुपयों को जप्त किया.

इस छापेमारी में अमनौर पुलिस के साथ पड़ोसी थाना परसा और मकेर सहित कई थानों की पुलिस भी शामिल थी.

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित शिवम मैरेज हॉल सह होटल में बड़े पैमाने पर जुए का संचालन किया जाता है.

उक्त आसूचना के आलोक में सारण ए०एल०टी०एफ० प्रभारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा छापामारी किया गया.

छापामारी के दौरान कुल 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से जुए में लगाए

कुल 06 लाख 50 हजार रूपये नगद, 25 मोबाईल, 03 मोटरसाईकिल एवं काफी संख्या में ताश की गड्डियाँ व पत्ते भी बरामद किये गये हैं.

इस सन्दर्भ में अमनौर थाना काण्ड संख्या – 182 / 23, दिनांक 04.08.23 धारा-420/120’बी’ भा0द0वि0 एवं 11 / 12 बंगाल जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है.

बरामदगी

1. नगद : 6 लाख 50 हजार

2. मोबाईल: 25

3. मोटरसाईकिल: 3

4. ताश के पत्ते 24 गद्दी

0Shares

Chhapra: सारण जिला के अमनौर थानान्तर्गत एसएच 104 पर मोटरसाईकिल सवार हत्या कांड में संलिप्त मृतक की पत्नी एवं इसके प्रेमी को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक – 24.07.2023 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर हाई स्कूल के समीप एस0एच0 104 पर मोटरसाईकिल सवार कुणाल कुमार सिंह पे० ब्रजेश कुमार सिंह, सा०-उसरी चाँदपुरा, थाना-तरैया, जिला- सारण की एक उजले रंग के अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गईथी।

जिस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-172 / 23, दिनांक 24.07.2023, धारा-302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया था।

इस हत्याकांड के उदभेदन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के दौरान महज 72 घंटे में कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी काजल कुमारी एवं इसके प्रेमी धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त उजले रंग के अपाचे मोटरसाईकिल (रजि0 नं0-BR04V-5018) को भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि मृतक की पत्नी का उसके प्रेमी धीरज सिंह से नाजायज संबंध के चलते उन्होंने सुनियोजित साजिश के तहत मृतक की हत्या एक शूटर के माध्यम से कराई है। घटना में संलिप्त शूटर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

0Shares

अमनौर: सारण जिला के अमनौर थन क्षेत्र के अमनौर भेलदी एस एच 104 स्थित अपहर हाई स्कूल के समीप अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक युवक बन्धन बैक के कर्मी बताया जाता है। युवक तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गांव निवासी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ ढेला सिंह का पुत्र कुणाल सिंह बताया जाता है।

पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा लाई है। फिलहाल पोसत्परतं की प्रक्रिया चल रही है।  पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

0Shares

अमनौर प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण कै क्रम में जिलाधिकारी ने किया जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ पर प्रखण्ड सभागार, अमनौर में जिला परिषद, प्रमुख, पंचायत समिति एवं मुखिया के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, मढौरा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड के अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात जिला पदाधिकारी उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से बाढ़-सुखाड़, पेंशन, राशन कार्ड, विधि व्यवस्था, आपदा के कारण मृत्युपरान्त मुआवजा राशि और श्रम विभाग एवं मनरेगा के कार्य से संबंधित समस्याओं से रूबरू हुए। जिला पदाधिकारी ने प्रखण्ड में कार्यरत पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों में आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों को संपन्न करने की आवश्यकता बताई ।

जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक तीन माह पर इस तरह की बैठक प्रखण्ड स्तर पर करने की बात बतायी गयी। बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी ने अमनौर प्रखंड का निरीक्षण भी किया निरीक्षण उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

0Shares

प्रशांत किशोर की बिहार के लोगों से अपील: आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के अमनौर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप अपने बच्चों के लिए बेहतर बिहार बनाना चाहते हैं तो आप सब को कंधा लगाना पड़ेगा। प्रशांत किशोर के पीछे लगने से कुछ नहीं होगा। अगर आपको विकल्प चाहिए तो अपना विकल्प बनाइए फिर देखिएगा कोई आपको नहीं रोक पाएगा। आज मेरी बातों को सुनकर जनता कहती है कि ये सब बात तो ठीक है लेकिन हम गरीब आदमी हैं, राजनीति की समझ नहीं है, चुनाव कैसे जीता जाएगा? हमारे पास चुनाव जीतने की कोई समझ नहीं है। साधन नहीं है और ना ही कोई व्यवस्था है। जातिबल और बाहुबल से कैसे निपटा जाएगा।

उन्होंने जनता से कहा कि आपको हमारे बारे में मालूम है, जिस दल का हाथ हमने पकड़ा वो कभी चुनाव नहीं हारा है इस बार संकल्प लिए हैं कि किसी दल का नहीं किसी नेता का नहीं इस बार बिहार की जनता का हाथ पकड़ेंगे। आप जाति की, धनबल की, व्यवस्था की, पैसे की और संसाधन की इन सब की चिंता आप अपने भाई, अपने बेटे प्रशांत किशोर पर छोड़ दीजिए और अपने बच्चों के लिए खड़े हो जाइए।

0Shares

छपरा के युवक ने जलालपुर में गोलीमार कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर दक्षिण टोला गांव में शनिवार की अपराहन में छपरा के एक युवक ने अपने कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से इलाके में सनसनी है.

घटना स्थल पर पहुंचे जलालपुर थानाध्यक्ष अशोक दास ने मृतक के पास मिले मोबाईल तथा अन्य कागजात के आधार पर बताया कि मृत युवक छपरा शहर के जेपीएम कॉलेज के समीप रहनेवाले चंद्रशेखर शर्मा के पुत्र रंजन शर्मा के रूप में हुई है.

मौके एसडीपीओ एमपी सिंह के साथ पुलिस निरीक्षक मंजू सिंह भी पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे मे ले लिया.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पैशन प्रो बाईक नं BRO4A/NO265 सवार एक युवक आया और बाईक पर चढ़े ही अपने आप को पास रखे कट्टे से छाती मे गोली मार ली. गोली लगने के बाद उसकी तुरंत मौत हो गई.

जलालपुर पुलिस ने उसके पास कांटा और एक छोटा मोबाइल बरामद किया है. इस घटना से स्थानीय लोग सहमे सहमे हैं.

हालांकि लोगों द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक ने यह कार्य प्रेम प्रसंग में किया है. बहरहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है कि आखिर छपरा के लड़के ने जलालपुर में आकर आखिर खुद को गोली क्यों मार आत्महत्या कर ली.

0Shares

जिला में छठ व्रतियों को नहीं होगी दिक्कत, सुरक्षा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग: राजीव प्रताप रुडी

Chhapra: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ हो रही हैं. इसके लिए घाटों पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां चल रही है. इसी संदर्भ में सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने जिलाधिकारी से बात की और जिला के सभी छठ घाटों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई की भी जानकारी ली.

सांसद ने रविवार को अमनौर में भी प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक संस्कृति का अदभूत केन्द्र प्राचीन पोखरा पर छठ घाटों का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक मंटू सिंह, मढ़ौरा एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ और सीओ समेत समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, बैरिकेडिंग करने, शौचालय, पेयजल, आदि कार्यों की तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिया.

श्री रुडी ने कहा कि सारण जिला से होकर तीन बड़ी नदियां, गंगा, गंडक और घाघरा (सरयू) गुजरती है. इन नदियों के घाटों पर छठ पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ होता है. श्रद्धालु नदी के किनारे जाते है. नदियों के कटाव और पानी की अधिकता के कारण सदा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. सांसद ने श्रद्धालुओं से ऐसे घाटों पर अधिक पानी या गहराई में जाने से बचने का आग्रह किया.

उन्होंने जिला प्रशासन से भी ऐसे गहराई वाले घाटों को चिन्हित करते हुए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने को कहा. सांसद रूडी ने बताया कि जो लोग नदियों पर बने छठ घाटों पर नहीं जाते वे अपने-अपने गांवों में बने तालाबों पर पूजा करने के लिए जाते है. इन तालाबों में भी कई स्थानों पर गहराई बहुत है जिसका अनुमान नहीं मिलता है. अमनौर का बड़ा पोखरा के घाटों की भी गहराई अधिक है. बड़ा पोखरा पूजा के लिए श्रद्धालुओं की पहली पसंद है. सतरंगी रोशनी में बिखरी अमनौर पोखरा की अलौकिक छटा उसे आकर्षक बनाती है और अधिक संख्या में श्रद्धालु लोक आस्था के महापर्व छठ मईया की पूजा के लिए यहां आते है.

श्री रुडी ने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग का निर्देश दिया ताकि कोई गहराई वाले स्थान पर न जाये.

आपदा प्रबंधन के सचिव संजय अग्रवाल से भी पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने इस संदर्भ में बात की और गोताखोर नियुक्त करने के लिए भी कहा. सांसद ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के पश्चात श्रद्धालुओं की सुरक्षा का उचित प्रबंधन करने को भी कहा.

श्री रुडी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने तथा छठ घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान छठ के मौके पर घाटों की सफाई एवं सुविधाओं के लिए जहां भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासनिक अमला लगा है वहीं आमजन भी जुटे हैं. घाटों की साफ सफाई के साथ ही आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

सांसद श्री रुडी ने कहा कि हर घर में छठ का पर्व होता है. व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इसके लिए प्रशासनिक पहल जरूरी है. घाट तक जाने वाले रास्तों को दुरुस्त किया जाना आवश्यक है. साथ ही घाटों पर प्रकाश और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है.

0Shares

मकेर एवं अमनौर प्रखंड के लिए दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण हेतु शिविर के तिथि में हुआ बदलाव

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग उपेन्द्र ठाकुर के द्वारा बताया गया कि विभिन्न प्रखंडों में शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों का सर्वक्षण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तर के कर्मियों के द्वारा अपेक्षित सहयोग भी किया जा रहा है. सर्वेक्षण का कार्य एलीमको कानपुर के देख-रेख में हो रहा है.

सर्वेक्षण का कार्य तिथिवार एवं प्रखंडवार शिविर के माध्यम से किया जा रहा है. इसी क्रम में मकेर और अमनौर में शिविर हेतु निर्धारित तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए अब मकेर प्रखंड में दिनांक 03.09.2022 को एवं अमनौर प्रखंड में दिनांक 04.09.2022 को शिविर का आयोजन किया जाएगा.

सर्वेक्षण शिविर का आयोजन मकेर प्रखंड हेतु मकेर कायालय परिसर में होगाा जबकि अमनौर प्रखंड हेतु शिविर का आयोजन हाई स्कूल अमनौर में संशोधित तिथि को होना निश्चित हुआ है.

असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, छपरा को निर्धारित तिथि को शिविर में चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है ताकि आवश्यकतानुसार दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किया जा सके.

प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अलग से दिशा-निर्देश जारी करेंगे. शिविर में कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु गृह विभाग के दिशा-निर्देश के अक्षरशः अनुपालन हेतु एलीमको कानपुर को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे.

0Shares