प्रशांत किशोर की बिहार के लोगों से अपील: आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए

प्रशांत किशोर की बिहार के लोगों से अपील: आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए

प्रशांत किशोर की बिहार के लोगों से अपील: आप खड़े होइए, जातिबल और बाहुबल से कैसे जितना है वो मुझ पर छोड़ दीजिए

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के अमनौर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप अपने बच्चों के लिए बेहतर बिहार बनाना चाहते हैं तो आप सब को कंधा लगाना पड़ेगा। प्रशांत किशोर के पीछे लगने से कुछ नहीं होगा। अगर आपको विकल्प चाहिए तो अपना विकल्प बनाइए फिर देखिएगा कोई आपको नहीं रोक पाएगा। आज मेरी बातों को सुनकर जनता कहती है कि ये सब बात तो ठीक है लेकिन हम गरीब आदमी हैं, राजनीति की समझ नहीं है, चुनाव कैसे जीता जाएगा? हमारे पास चुनाव जीतने की कोई समझ नहीं है। साधन नहीं है और ना ही कोई व्यवस्था है। जातिबल और बाहुबल से कैसे निपटा जाएगा।

उन्होंने जनता से कहा कि आपको हमारे बारे में मालूम है, जिस दल का हाथ हमने पकड़ा वो कभी चुनाव नहीं हारा है इस बार संकल्प लिए हैं कि किसी दल का नहीं किसी नेता का नहीं इस बार बिहार की जनता का हाथ पकड़ेंगे। आप जाति की, धनबल की, व्यवस्था की, पैसे की और संसाधन की इन सब की चिंता आप अपने भाई, अपने बेटे प्रशांत किशोर पर छोड़ दीजिए और अपने बच्चों के लिए खड़े हो जाइए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें