Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिनांक-03.06.2024 को आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी, ग्राहकों को बंधक बनाकर 8, 94, 988 रूपया, तीन मोबाईल की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे।
इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-164/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन नरेश पासवान, अनु०पु०पदा० मढ़ौरा-1, के नेतृत्व में किया गया था।
विशेष अनुसंधान दल द्वारा 72 घंटे के अंदर तकनीकी तथा मैनुअल अंनुसधान करते हुए कल दिनांक 06.06.2024 को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मनी सिरिसिया थाना अमनौर से अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं दो अन्य भागने में सफल हो गये।
इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सेंट्रल बैंक में लूटी गई राशि में से 2, 40, 050 रूपये, घटना में प्रयुक्त 01 बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, 02 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 01 लूटी गई मोबाईल, घटना के समय पहने कपड़ा को बरामद किया गया। पकड़ाये अपराधियों के नाम 1. मनीष राय, 2. जानू कुमार साह, 3. पिन्द्र कुमार है। इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-170/24. दिनांक 06.06.2024, घारा-399/402/120बी० भा०द०वि० एंव 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।
इस कांड के मुख्य सरगना प्रितम कुमार घटना के बाद दक्षिण दिनाजपुर (प०बंगाल) भाग गया था, जिसे तकनीकी सहयोग के आधार पर दक्षिणी दिनाजपुर से गिरफ्तार किया गया, और उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके घर से लूट का नगद 22,000 रूपया, दो देशी कट्टा, 04 बारह बोर का कारतूस एवं तीन 0.315 बोर का कारतूस बरामद हुआ, जिस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-171/24, दिनांक-07.06.2024. धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः- 1. पिन्टु कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता सुदामा राय, साठ रुस्तमपुर, थाना गरखा, जिला-सारण।
2. मनीष कुमार राय, उम्र 28 वर्ष, पिता मौजी लाल राय, सा० कुदरबंधा, थाना गरखा, जिला-सारण। 3. जानू कुमार साह, उम्र 21 वर्ष, पिता संतोष कुमार साह, सा० मनीसिरिसिया, थाना अमनौर, जिला-सारण।
4. प्रितम कुमार, पिता स्व० उपेन्द्र राय, सा० जहरी पकडी, थाना अमनौर, जिला-सारण। > प्रितम कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः- 1. अमनौर थाना कांड संख्या-230/21, दिनांक 18.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।
2. रिविलगंज थाना कांड संख्या-348/21, दिनांक-24.09.2021 धारा-395/397 भा०८०वि० । भा०द० वि० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स अधि०।
3. मशरख थाना कांड संख्या-536/22 दिनांक-18.11.2022, धारा-414
4. बनियापुर थाना कांड संख्या-399/21, दिनांक-15.10.2021, धारा-399/402/412/411/414
भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० ।
5. बनियापुर थाना कांड सं0-235/21, दिनांक-05.07.2021, धारा-392 भा०द०वि० । 6. बनियापुर थाना कांड संख्या-367/21, दिनांक-19.09.2021, धारा-394 भा०द०वि० ।
7. बनियापुर थाना कांड संख्या-391/21, दिनांक-06.10.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।
8. गौरा थाना कांड संख्या-542/21, दिनांक 17.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० । 9. नगरा ओपी कांड संख्या-347/21, दिनांक 06.10.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।
10. नगरा थाना कांड सं0-351/21, दिनांक 06.10.2021, धारा-392 भा०द०वि०।
11. नगरा थाना कांड सं0-313/21, दिनांक-16.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।
12. दाउदपुर थाना कांड संख्या-169/21, दिनांक-26.07.2021, घारा 302 भा०८०वि० ।
13. दाउदपुर थाना कांड संख्या-234/21, दिनांक-28.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।
14. मेल्दी थाना कांड संख्या-278/21, दिनांक 26.08.2021, घारा-392 भा०द०वि०।
15 . जलालपुर थाना कांड संख्या-248/21, दिनांक 08.10.2021, धारा-394 भा०द०वि०।
16. भ०बाजार थाना कांड संख्या-445/21, दिनांक 14.09.2021, घारा-379/461 भा०द०वि०।
17. गरखा थाना कांड संख्या-294/24, दिनांक-26.05.2024, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं
25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० ।
18. अमनौर थाना कांड संख्या-171/24, दिनांक 07.06.2024, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स अधि०।
> मनीष कुमार राय का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः- 1. गरखा थाना कांड संख्या-294/24, दिनांक-26.05.2024, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं
25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स अधि०। 2. बनियापुर थाना कांड संख्या-399/21, दिनांक-15.10.2021, धारा-399/402/412/411/414
भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि०।
3. बनियापुर थाना कांड संख्या-367/21, दिनांक 19.09.2021, धारा-394 भा०द०वि० । 4
. जलालपुर थाना कांड संख्या-248/21, दिनांक-08.10.2021, धारा-394 भा०द०वि० ।
5. गरखा थाना कांड संख्या-284/24, धारा-392 भा०द०वि०।
> जानू कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. गरखा थाना कांड संख्या-294/24, दिनांक 26.05.2024, धारा-399/402 भा०६०वि० एवं
25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि०। 2. गरखा थाना कांड संख्या-284/24, धारा-392 भा०द०वि० ।
इस लूट कांड के उद्भेदन में पुलिस की विशेष अनुसंधान दल में नरेश पासवान, अनु०पु०पदा० मढ़ौरा-1, पु०नि० मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना, पु०नि० रंणधीर कुमार सिंह-01, जिला आसूचना ईकाई, सारण। पु०नि० शशिरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, गरखा थाना, पु०नि० शिवशंकर कुमार, एस०टी०एफ० पटन, पु०अ०नि० पिन्टु कुमार, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना, प्र०पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, अमनौर थाना, पु०अ०नि० अशोक कुमार, थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, तरैया थाना, पु०अ०नि० अमान अशरफ, गरखा थाना, पु०अ०नि० मंटु कुमार, गरखा थाना, सि०-75 ब्रजेश कुमार, तकनीकी शाखा, सारण, सि-275 विकाश कुमार, तकनीकी शाखा, सारण, जे०सी०-158 दिग्विजय, एस०टी०एफ०, पटना, सि0-1056 उदय कुमार ठाकूर, जिला बल सारण, सि०-931, रजनीकांत पासवान, जिला बल सारण शामिल थें।