खुलासा: पत्नी ने ही आशिक से मिलकर करा दी थी पति की हत्या

खुलासा: पत्नी ने ही आशिक से मिलकर करा दी थी पति की हत्या

Chhapra: सारण जिला के अमनौर थानान्तर्गत एसएच 104 पर मोटरसाईकिल सवार हत्या कांड में संलिप्त मृतक की पत्नी एवं इसके प्रेमी को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक – 24.07.2023 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर हाई स्कूल के समीप एस0एच0 104 पर मोटरसाईकिल सवार कुणाल कुमार सिंह पे० ब्रजेश कुमार सिंह, सा०-उसरी चाँदपुरा, थाना-तरैया, जिला- सारण की एक उजले रंग के अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गईथी।

जिस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-172 / 23, दिनांक 24.07.2023, धारा-302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया था।

इस हत्याकांड के उदभेदन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के दौरान महज 72 घंटे में कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी काजल कुमारी एवं इसके प्रेमी धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त उजले रंग के अपाचे मोटरसाईकिल (रजि0 नं0-BR04V-5018) को भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि मृतक की पत्नी का उसके प्रेमी धीरज सिंह से नाजायज संबंध के चलते उन्होंने सुनियोजित साजिश के तहत मृतक की हत्या एक शूटर के माध्यम से कराई है। घटना में संलिप्त शूटर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

0Shares
Prev 1 of 258 Next
Prev 1 of 258 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें