मोहर्रम पर्व को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक

मोहर्रम पर्व को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक

Chhapra: जिला में मोहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला शांति समिति के सम्मानित सदस्यगण, गणमान्य व्यक्ति एवं जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्य गणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन मोहर्रम को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न कराए जाने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्य गणों से उनके विचारों एवं सलाह को भी एक-एक करके सुना। उनसे पर्व के संबंध में फीड बैक प्राप्त किया। दिए गए सुझावों एवं समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु तत्काल निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।
उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्य गणों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि सारण जिला में मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारा एवं सद्भावना के साथ मनाया जाता रहा है। इसमें गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों एवं शांति समिति के सदस्यों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपका सहयोग अपेक्षित है। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गण को निर्देश दिया गया कि बिजली के जर्जर तारों को बदलें एवं ढीले तारों को ठीक करवा लें। उन्होंने जिला के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजनों की समीक्षा अवश्य कर लें एवं कमियों को संबंधित विभागों के अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उनसे समन्वय स्थापित कर ठीक कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा शांति समिति द्वारा सुझाए गये स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के साथ दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करने निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा नगर आयुक्त को शहर में साफ-सफाई कि व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। सिविल सर्जन सारण को आपातकालीन सेवा हेतु चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त मात्रा एवं एंबुलेंस को तैयार रखने के साथ स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस से पूर्व अनुमति प्राप्त कर लाईसेंस में निर्धारित मार्गों से ही जुलूस निकाला जाए। स्पष्ट रूप से बताया गया कि बिना लाइसेंस के जुलूस की अनुमति नही होगी। उपस्थित पदाधिकारी गणों को जुलूस के रूट का भौतिक सत्यापन शत-प्रतिशत कर लेने का निर्देश दिया गया। डी०जे० पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। जुलूस निर्धारित समय अवधि में निकाले जाने की अपेक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के कोई भी आयोजन ना कराया जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जा रही है जिससे कोई असुविधा ना हो। जिन मार्गो का उपयोग ताजिए के लिए किया जाना प्रस्तावित है। उन पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने स्तर पर जहां अब तक शांति समिति की बैठक नहीं हो पाई है वहां बैठक अवश्य कर लें। शांति समिति की बैठक पूरी गंभीरता के साथ आयोजित करा कर सभी पक्षों से वार्ता कर समन्वय बनाकर पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
किसी भी असुविधा की स्थिति में संबंधित पुलिस अधिकारी के संज्ञान में प्रकरण तत्काल लाया जाए जिससे समस्या का निराकरण हो सके। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन सभी के साथ है तथा समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि सोशल मीडिया एवं अन्यत्र तरीके से अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, प्रशिक्षु आईएएस, उप विकास आयुक्त सारण, श्रीमति प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता सारण, मो० मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं मढ़ौरा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें