अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार से 22 हजार रूपये के साथ चार जुआरी को किया गया गिरफ्तार

अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार से 22 हजार रूपये के साथ चार जुआरी को किया गया गिरफ्तार

अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार से कुल-22332 रूपये के साथ 04 जुआरी को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार घने गाछी के अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलवा कर लोगो से ठगी किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोसी अमनौर खरियार पहुँँच कर छापामारी किया। इस दौरान नगद 22332 रूपया, 02 मोटरसाईकिल तथा जुआ खेलते 04 व्यकित 1. रमेश सिंह, पिता-चंद्रदेव प्रसाद, साकिन- रूपराहिमपुर 2. रामबाबु सिंह, पिता-स्व० विश्वनाथ सिंह, साकिन-धेनूकी दोनो थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण 3. अरूण राय, पिता-स्व० भगवान राय, साकिन- अमनौर हरनारायण 4. संजीव कुमार, पिता-बिरेन्द्र सिंह, साकिन-अमनौर पुरवारी पट्टी दोनो थाना- अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-302/24, दिनांक-08.09.24 धारा-316(2)/ 318(4) बी0एन0एस0 एवं 11/12 बंगाल जुआ अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. रमेश सिंह, पिता-चंद्रदेव प्रसाद, साकिन- रूपराहिमपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण।

2. रामबाबु सिंह, पिता-स्व० विश्वनाथ सिंह, साकिन-धेनूकी, थाना-मढ़ौरा, जिला- सारण।

3. अरूण राय, पिता-स्व० भगवान राय, साकिन-अमनौर हरनारायण, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

4. संजीव कुमार, पिता-बिरेन्द्र सिंह, साकिन-अमनौर पुरवारी पट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

 जप्त/बरामद सामानों की विवरणी

1. नगद राशि- 22332 रूपया 2. मोटरसाईकिल-02, 3. मोबाईल-03, एवं तास, सिगरेट, माचिस, तिरपाल।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

1. पु०अ०नि० मो० जफरूद्वीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना , 2. स०अ०नि० नरेन्द्र कुमार, 3. म०सि० 1359 खुश्बू कुमारी, 4. म०सि० 1373 रिंकी कुमारी, 5. चौ० 1/4 जयराम मांझी, 6. चौ० 1/3 मुन्ना मांझी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें