अमनौर: सारण जिला के अमनौर थन क्षेत्र के अमनौर भेलदी एस एच 104 स्थित अपहर हाई स्कूल के समीप अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक युवक बन्धन बैक के कर्मी बताया जाता है। युवक तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गांव निवासी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ ढेला सिंह का पुत्र कुणाल सिंह बताया जाता है।
पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा लाई है। फिलहाल पोसत्परतं की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।