अमनौर थानान्तर्गत जुए में लगाये गये लाखों रूपये की रकम के साथ 32 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अमनौर के एक होटल में संचालित जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए 32 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही इस दौरान जुए में लगाए गए करीब छह लाख से अधिक रुपयों को जप्त किया.
इस छापेमारी में अमनौर पुलिस के साथ पड़ोसी थाना परसा और मकेर सहित कई थानों की पुलिस भी शामिल थी.
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित शिवम मैरेज हॉल सह होटल में बड़े पैमाने पर जुए का संचालन किया जाता है.
उक्त आसूचना के आलोक में सारण ए०एल०टी०एफ० प्रभारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा छापामारी किया गया.
छापामारी के दौरान कुल 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से जुए में लगाए
कुल 06 लाख 50 हजार रूपये नगद, 25 मोबाईल, 03 मोटरसाईकिल एवं काफी संख्या में ताश की गड्डियाँ व पत्ते भी बरामद किये गये हैं.
इस सन्दर्भ में अमनौर थाना काण्ड संख्या – 182 / 23, दिनांक 04.08.23 धारा-420/120’बी’ भा0द0वि0 एवं 11 / 12 बंगाल जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है.
बरामदगी
1. नगद : 6 लाख 50 हजार
2. मोबाईल: 25
3. मोटरसाईकिल: 3
4. ताश के पत्ते 24 गद्दी