कचरा प्रबंधन द्वारा बनाए जा रहे एसएलडब्लू का ग्रामीणों ने किया विरोध

कचरा प्रबंधन द्वारा बनाए जा रहे एसएलडब्लू का ग्रामीणों ने किया विरोध

कचरा प्रबंधन द्वारा बनाए जा रहे एसएलडब्लू का ग्रामीणों ने विरोध किया

इसुआपुर : प्रखंड के रामचौरा पंचायत के उसरी कला गांव में बनाए जा रहे एसएलडब्लू का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीण प्रभाकर सिंह, रविंद्र सिंह, उमेश सिंह, लव सिंह, मुखराम सिंह, गजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, आनंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, कांग्रेस सिंह, हरनाथ सिंह, पत्थर सिंह, टुनटुन सिंह, अतुल कुमार, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार का कहना है कि कचरा प्रबंधन का एसएलडब्लू बन जाने से पंचायत के सभी गांव का कचरा यही रखा जाएगा. जहां 50 गज की दूरी पर सरकार भवन, मिडिल स्कूल, छठी मैया का स्थान, मंदिर स्थित है ऐसे में इस पवित्र जगह पर कचरा रखने का स्थान बनाना कहीं से उचित नही है.

कचरे के बदबू से स्कूल के छोटे छोटे बच्चे बीमार पर जाएंगे. वही मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालु मंदिर नही जा पाएंगे. छठ ब्रती भी वहां छठ नही कर पाएंगी. जिससे गांव में कई समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी. इसीलिए हम ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.

इस बाबत पूछे जाने पर मुखिया संजय बैठा ने बताया सीओ द्वारा जमीन का दो दो बार नापी कराया गया है तथा सरकार के आदेश से ही यहां वहां एसएलडब्लू बनाया जा रहा है. लेकिन अगर ग्रामीण विरोध करते हैं तो मैं वहां एसएलडब्लू नहीं बनवाऊंगा. सरकार से अन्य जगह जमीन की मांग करूँगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें