जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई निदेश

जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई निदेश

जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा धान रोपनी की अद्यतन स्थिति की जानकारी माँगने पर जिला कृषि पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि अबतक लगभग 70 प्रतिशत रोपनी का आच्छादन हो गया है। वहीं मक्का आच्छादन का प्रतिशत 93.57 बताया गया। डीजल अनुदान हेतु कुल 273 आवेदन स्वीकृत कर सब्सिडी की राशि लाभुक के खाते में भेज दिए जाने की जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी के द्वारा उर्वरकों के स्टॉक की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। नहर से सिंचाई की स्थिति की समीक्षा के क्रम में मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को संयुक्त रूप से नहर में पानी के पहुँचने की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा जानकारी दी गयी कि 34 नलकूप विद्युत दोष के कारण बंद है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को तत्काल विद्युत दोष का निदान कर नलकूप चालू करवाने का निदेश दिया गया। साथ ही साथ पंचायतवार कृषि फीडर की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल को नहर की कार्यक्षमता में वृद्धि करने हेतु कार्ययोजना बनाने का निदेश दिया गया। ताकि भविष्य में नहर के द्वारा पूरी क्षमता के साथ सिंचाई हेतु अंतिम छोर तक पानी को उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, छपरा एवं जिला कृषि टास्क फोर्स सदस्यगण उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें