लायंस इंटरनेशनल के लियो डिस्टिक प्रेसिडेंट बने लियो आशुतोष पाण्डेय तो सचिव बने मनीष कुमार मनी
Chhapra: अंतरराष्ट्रीय लायंस इंटरनेशनल 322ई के द्वारा लियो अधिवेशन भागलपुर में आयोजित की गई. जिसमे बिहार के विभिन्न जिलों से लियो सदस्य सम्मिलित हुए.
जिसमे लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष को सर्व सम्मिनित से लियो डिस्टिक प्रेसिडेंट लियो आशुतोष पाण्डेय को बनाया गया.
वही लियो इंटरनेशनल के सचिव मनीष कुमार मनी को बनाया गया. लायंस इंटरनेशनल के जिलापाल विनोद अग्रवाल, उप जिलापाल लायन गंवांत मालिक, उप जिलापाल इलेक्ट संगीता नंदा, पीडीजी डॉ एस के पाण्डेय, पीडीजी अनुपम सिंघानिया, प्रकाश नंदा, लियो चेयर पर्सन लायन ऋतु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ने बधाई दिया.