पीएम प्रोग्राम: 5 किलोमीटर की परिधि में 36 घंटे नो फ्लाइंग जोन घोषित

पीएम प्रोग्राम: 5 किलोमीटर की परिधि में 36 घंटे नो फ्लाइंग जोन घोषित

Chhapra: छपरा के पुलिस लाइन मैदान में 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए है. चप्पे चप्पे पर पुलिस के साथ साथ स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है.

पीएम के आगमन पर एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस लाइन मैदान के 5 किलोमीटर की परिधि में 36 घंटे के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार सारण जिलान्तर्गत सारण हवाई अड्डा के निकट पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है. उक्त आलोक में दिनांक- 12.05.24 के 10:00 बजे से दिनांक- 13.05.24 के 22:00 बजे तक (36 घंटा ) के लिए कार्यक्रम स्थल / भ्रमण स्थल से 05 किमी त्रिज्या की परिधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पैरा- मोटर्स, पैरा- ग्लाइडर्स, पॉवर्ड हैण्ड ग्लाइडर्स सहित इसी प्रकार के अन्य नॉन – कन्वेंशनल फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स के उपयोग पुर्णतः प्रतिबंधित किया गया है.

इस आदेश के उल्लंघन के स्थिति में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर समुचित दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.