Chhapra: सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने छपरा में रोड शो किया। रुडी शनिवार को छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पहंुचे जहां से ढोल नगाड़ों के बीच उन्होंने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला। रोड शो में जोश व उत्साहित उमड़ी भीड़ ने भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से पक्ष में मतदान करने की अपील की। रुडी का रोड शो गांधी चौक होते हुए नेहरू चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आमजन को आमंत्रित किया।
इसके पूर्व मढ़ौरा प्रखण्ड के भावलपुर, नौतन, हसनपुरा, शिल्हौड़ी, अवांरी, बरदहियां, तेजपुरवां, गलिमापुर और मिर्जापुर पंचायतों के कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक में रुडी के साथ मिना अरूण और सभी पंचायतों के संयोजक सतीश सिंह, संजीव कुमार निकु, तेजनारायण सिंह, कन्हैया साहनी, अनिल शर्मा, बबलू सिंह, धर्मनाथ सिंह, पप्पु सिंह, शिवप्रसन भारती, रितेश रंजन, सुनिल तिवारी, विरेन्द्र शुक्ला, अनिल कुमार पाण्डेय, मनतोश कुमार सिंह, संजय सिंह, लाल साहेब मांझी और हर्षबर्द्धन दिक्षीत के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में प्रधानमंत्री की जनसभा और घर-घर से लोगों को आमंत्रित करने पर कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श हुआ।
बैठक के बाद रुडी भिखारी ठाकुर चौक पहुंचे जहां रोड शो शुरू हुआ और पासी टोला, बिन्द टोला, गांधी चौक, मौना पकड़ी, मौना चौक, साढ़ा रोड होते हुए कचहरी स्टेशन, योगिनियां कोठी, नगरपालिका चौक, जेपीएम कॉलेज, दारोगा राय चौक, भरत मिलाप चौक, भगवान बाजार चौक, धर्मनाथ मंदिर द्वार, काशी बाजार, राजेन्द्र कॉलेज गेट, गुदरी मोड़, गुदरी बाजार, टक्कर मोड़, बुट्टी मोड़, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, बहुरिया कोठी कटरा, अस्पताल चौक, पीर बाबा होते हुए मालखाना चौक, महमूद चौक होते हुए रामराजचौक, नारायण चौक, थाना चौक, साहेबगंज सोनारपट्टी, प्रकाश ओरनामेंट, कटहरी बाग, रावल टोला, रावलटोला से वापस होते हुए रामबाबू मोड़, नेहरू चौक होते हुए विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा। इस दौरान जगह -जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया।