सीबीएसई परीक्षा परिणाम: जेडी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

Chhapra: सीबीएसई परीक्षा परिणाम आने के बाद शहर के दाउदपुर स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में जश्न का माहौल देखा गया.

विद्यालय के छात्रों द्वारा 12वीं और 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के उपरांत निदेशक डॉक्टर प्रियव्रत सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

श्री सिंह ने बताया कि जेडी पब्लिक स्कूल की छात्रा 95.6 प्रतिशत, बंटी ने 95%, आदिल कुमार ने 94%, सूमी सुमन ने 91.5%, अमृता वीएस ने 91.5%, रौनक तिवारी ने 90. 2%, आदित्य कुमार भारती ने 90.2%, वर्तिका शर्मा ने 87%, आकाश तरंग ने 88.2%, पलक कुमारी ने 87%, स्नेहा कुमारी ने 87.4%, आदिल आनंद ने 86%, प्रकाश सिंह ने 84.6%, हंसराज मिश्रा ने 84%, प्रतिष्ठा गुप्ता ने 83% अंक हासिल किया है.

वही दसवीं की परीक्षा में आयुष ने 96.8 प्रतिशत, राज गुप्ता ने 96.2%, प्रति कुमारी ने 95.2 प्रतिशत, श्रेया तिवारी ने 95%, गौरव राज ने 92%, सक्षम सिंह ने 91%, अंक हासिल करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है.

परीक्षा परिणाम आने के साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी उत्तीर्ण सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.