Saran: जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने 31 वर्षों से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के लाल वारंटी ब्रज किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

21 अगस्त की रात गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी ब्रज किशोर सिंह (पिता–स्व. टुकड़ सिंह, निवासी–गोरौल, थाना अमनौर, जिला सारण) को परसा थाना क्षेत्र के ग्राम चनपुरा में देखा गया है। सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया।

लंबे समय से फरार था आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले 31 साल से फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस की सक्रियता से उसे दबोच लिया गया।

छापेमारी दल शामिल सदस्य

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में अमनौर थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत डकैती की योजना को पुलिस ने विफल किया है।  इस कांड को अंजाम देने की योजना बना रहे संलिप्त 3 अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सी.एस.पी. लूट कांड का महज 36 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन लूटी गयी नगद राशि एवं अन्य सामान बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि  दिनांक-05.08.25 को संध्या गस्ती के क्रम में थानाध्यक्ष अमनौर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम सुल्तानगंज नहर स्थित पुलिया के पास पाँच-छः अपराधकर्मी कट्टा गोली एवं मोटरसाईकिल के साथ एकत्रित होकर रात्रि पहर में अमनौर बाजार में किसी सोने-चांदी की बड़े दुकान में डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 03 अपराधकर्मियों को एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस तथा विगत तिथि-03.08.25 को घटित अमनौर थाना कांड सं0-238/25 के सी.एस.पी. लूटकांड में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल एवं लूट कांड से अर्जित नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0 239/25, दिनांक 06.08. 25 धारा-310(4)/310(5)/310(6)/111 बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

अमनौर थाना कांड सं0-238/25 के सी.एस.पी. लूट कांड का मुख्य षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार एवं रोहित कुमार के द्वारा षडयंत्र के तहत बाहर से हथियार बंद अपराधकर्मियों को बुलाकर साथ मिलकर उक्त सी.एस.पी. में हथियार के बल पर लूट की घटना कारित की गयी थी। उक्त अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर अभियुक्तों के घर से सी.एस.पी. लूट कांड सं0-238/25 के वादी का एक आधार कार्ड, फोटो एवं लूट कांड में हिस्से में मिले राशि को बरामद किया गया है। अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने अमनौर थाना का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।

निरिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना के सभी अनुसंधानकर्ता की समीक्षा की. इसके साथ ही विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

0Shares

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत ATM काटकर 6 लाख 66 हजार की चोरी की गई है। इस घटना के घटनास्थल का DIG सारण एवं SSP सारण ने निरीक्षण किया।

यह घटना अमनौर थानान्तर्गत अमनौर बाजार से 200 मी0 की दूरी पर हुई।  जहां एक एटीएम मशीन को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गैस कटर से काटकर उसमें रखे 6,66,100 रूपये चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी है।

पुलिस ने इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-210/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है।

इसी क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, निलेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। 

संबंधित पदाधिकारियों को घटना के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जाँच, कांड के त्वरित उदभेदन एवं दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। पुलिस इस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अमनौर थानानतर्गत लूट की योजना को नाकाम करते हुए 5 अपराधियों को अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के निशानदेही पर मशरक थानार्गत लूटी गयी ट्रैक्टर बरामद किया है।

अमनौर थाना को दिनांक-29.05.2025 को दोपहर में गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधकर्मी कट्टा, गोली एवं चाकू के साथ एकत्रित हुये हैं तथा कहीं लूट जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहे हैं, साथ ही विगत तिथि-16.05.25 को मशरक थानान्तर्गत दुमदुमा पोखरा के पास ट्रैक्टर चालक को चाकू मारकर लूटी गयी ट्रैक्टर गाड़ी को कही खपाने की योजना बना रहें है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में दो अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त आशुतोष कुमार तिवारी उर्फ चुन्नु तिवारी के निशानदेही पर दिनांक-16.05.25 को मशरक थानान्तर्गत ग्राम-दुमदुमा पोखरा के पास ट्रैक्टर चालक को चाकू से जख्मी कर लूटी गयी स्वराज ट्रैक्टर को बरामद किया गया एवं घटना में संलिप्त तीन अन्य अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-165/25, दिनांक-29.05.25, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा-313/317(2)/317(4)/317(5)/338/336(3)/340(2)/61 (2) एवं आर्म्स एक्ट की धारा-25 (1-बी) ए/26/35 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. आशुतोष कु० तिवारी उर्फ चुन्नु कुमार, पिता-पवन तिवारी, ग्राम-हसनपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

2. पिन्टू कुमार, पिता-रामनरेश राय, ग्राम-हसनपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

3. विशाल कुमार सिंह उर्फ कल्लू, पिता-अमर कुमार सिंह, ग्राम-मढ़ौरा खुर्द, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

. नितीश कुमार उर्फ निखिल, पिता-उदय शंकर सिंह, ग्राम-मढ़ौरा खुर्द, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण। 4

5. दारोगा राय, पिता-स्व० दशरथ राय, सा०-रूप राहिमपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

जब्त/बरामद सामान

1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-02 3. चाकू-01, लूट की ट्रैक्टर-01

0Shares

Chhapra: सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत महज 5 घंटे के अंदर डकैती की घटना का सफल उद्धभेदन कर पुलिस ने गिरोह केतीन सदस्यों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण  पुलिस ने बताया कि दिनांक-03.05.25 को अमनौर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-अमनौर सुल्तान स्थित स्टेट बोरिंग के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए है।  लूट की योजना बना रहें है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना द्वारा छापामारी टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में लूट की योजना बना रहें 3 अपराधकर्मियों को 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस एवं 02 लूट की मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-124/25, दिनांक-03.05.25, धारा-310 (4)/310 (5) / 310 (6) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा अमनौर थाना कांड संख्या-123/25, दिनांक-03.05.25, धारा-310 (2) भा०न्या०सं० में अपने एवं अपने अन्य तीन साथियों की पूर्ण संलिप्ता स्वीकार किया गया है।

उक्त कांड में लूटी गयी दो मोबाईल बरामद किया गया है साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि सभी साथ मिलकर शाम में लूट की योजना बनाते है एवं रात में राहगीरों से लूट-पाट करते है। उक्त कांड में संलिप्तत अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त 

1. रविकांत कुमार उर्फ रवि, पिता-केशव सिंह, साकिन पुरैना, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

2. विशाल कुमार, पिता-शंकर सिंह, साकिन पुरैना, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

3. संचीत कुमार सिंह, पिता-संजय कुमार सिंह, साकिन-सहादी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

जब्त सामान 

1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-01, 3. मोबाइल-05, 4. मोटरसाईकिल-01

 

0Shares

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत अवैध हथियार सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सारण पुलिस ने गिरोह में शामिल 10 अपराधकर्मियों को 3 अवैध हथियार एवं 10 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष और एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-ग्यासपुर चवर में 5-6 अपराधकर्मी अवैध हथियारों के साथ एकत्रित होकर लूट एवं डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी 4 अपराधकर्मी को 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस एवं 1 चाकू के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एवं एक अपराधकर्मी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद पिस्टल / कट्टा / कारतूस के बारे में पूछने पर बताया गया कि भागे हुए व्यक्ति सोनू कुमार के द्वारा उक्त सामानों की आपूर्ति करायी जाती है।

गिरफ्तार अभियुक्त सुमित कुमार के निशानदेही पर सोनू कुमार को गिरफ्‌तार किया गया। सोनू कुमार के बताए अनुसार हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त रामबाबु साह को गिरफ्तार किया। रामबाबु साह के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त अरूण कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया।

अरूण कुमार के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह के मुख्य सदस्य अभियुक्त दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्‌तार किया गया। दिनेश कुमार शर्मा के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह से पिस्टल एवं गोली खरीदने वाले युवक विक्कू कुमार उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इनके घर से 1 पिस्टल एवं 2 जिन्दा कारतूस को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबु सिंह के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास से 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0- 82/25, दिनांक-24.03.25, धारा-310(4)/310(5)/310(6)/61 (2) बी0एन0एस0 एवं 25 (1-बी) ए/25 (1-एए)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

इस कांड में संलिप्त सभी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी एवं इस कांड के अनुसंधान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अंशु कुमार सिंह उर्फ सुखल, पिता-पवन सिंह, सा०-धर्मपुर ठेकही, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सुमित कुमार, पिता-रघुवंश राय, ग्राम-मढौरा खुर्द, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, हरेश कुमार, पिता-श्रीभगवान मांझी, ग्राम-हसनपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, राहुल कुमार वर्मा, पिता-अंजनी कुमार वर्मा, सा०-मढ़ौरा खास, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सोनू कुमार पिता-गोविन्द राम ग्राम-भावलपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, रामबाबु साह, पिता-कन्हैया साह, ग्राम-दिघवा दिधौली, थाना-बैकुण्ठपुर, जिला-गोपालगंज, अरूण कुमार महतो, पिता-सभा महतो, ग्राम-पानापुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण, दिनेश कुमार शर्मा, पिता-मैनेजर शर्मा ग्राम-बंगरा, थाना-मशरक, जिला-सारण, विक्कु कुमार उर्फ आशीष, पिता-सत्येन्द्र सिंह ग्राम-नारायणपुर, थाना-थाना-तरैया, जिला-सारण, प्रियांशु कुमार, पिता राजेश सिंह ग्राम-अमनौर पूरवारी पट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28 वां अधिवेशन सारण के अमनौर गांव में होगा। यह दो दिवसीय अधिवेशन अगामी 04 और 05 अक्टूबर को अमनौर उ. मा. विद्यालय के परिसर में आयोजित होगा। यह निर्णय अमनौर कन्या पाठशाला के परिसर आयोजित सम्मेलन के कार्यसमिति सदस्यों और आम ग्रामिणों की बैठक में रविवार को लिया गया।

भब्य आयोजन कराने का फैसला
सम्मेलन के अध्यक्ष डा. ब्रजभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित ग्रामिणों ने एक स्वर से कहा कि यह साहित्यिक-सांस्कृतिक अधिवेशन भब्य ढंग से आयोजित किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस अधिवेशन को वे सब यादगार बनाना चाहते हैं। उनका कहना था कि आज से ही हमसब इसकी तैयारी में लग गये हैं। अधिवेशन ऐसा होगा कि इसमें शामिल होने वाले प्रतिनिधि और दर्शक प्रफुल्लित होकर वापस जायेंगे और यहां से भोजपुरी भाषा आंदोलन को एक नई गति मिलेगी।

अमनौर में हुआ था सम्मेलन का सातवां अधिवेशन
सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष डा. महामाया प्रसाद विनोद ने कहा कि अमनौर में सम्मेलन का आठवां अधिवेशन वर्ष 1985 में हुआ था। उस अधिवेशन के बारे में आज भी कहा जाता है कि न भूतों न भविष्यति। स्थानीय संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हम ग्रामिणों की कोशिश रहेगी कि यह अधिवेशन उससे भी बेहतर हो।

देश ही नहीं विदेशी प्रतिनिधि भी करेंगे शिरकत
सम्मेलन के महामंत्री डा. जयकांत सिंह जय ने कहा कि अमनौर के इस अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रदेशों के अलावें भोजपुरी भाषा-भाषी अन्य देशों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा।

बैठक को सम्मेलन पत्रिका के संपादक जीतेन्द्र कुमार, प्राचार्य डा. परमेन्द्र रंजन सिंह, कौशल मुहब्बतपूरी, डा. ओमप्रकाश राजापुरी, उदय नारायण सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, कुमार बसंत, विजय कुमार विद्यार्थी, प्रियरंजन सिंह युवराज, मनोज कुमार सिंह, राजन सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन शिवानुग्रह नारायण सिंह ने किया।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, अंचलाधिकारी, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मशरख के साथ मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न अंचलों में विभिन्न प्रयोजनों को लेकर जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

अमनौर में कृषि फार्म हेतु, मढ़ौरा में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तथा अनुमंडल कार्यालय के न्यायाधीशों, पदाधिकारियों, कर्मियों के आवास निर्माण हेतु, शिल्हौड़ी मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण, तरैया में कृषि कॉलेज तथा औद्योगिक क्षेत्र हेतु, मशरख में कारा निर्माण तथा कृषि फार्म हेतु एवं उक्त अंचलों में अवस्थित चीनी मिल की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर लाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए।

0Shares

 अमनौर थानान्तर्गत 02 मवेशियों को बरामद कर 01 मवेशी तस्कर को किया गया गिरफ्तार

chhapra: अमनौर थानान्तर्गत रात्रि गस्ती के दौरान ग्राम अमनौर पोखरा के पास से एक पिकअप वाहन पर लोड चोरी की 02 मवेशियों को बरामद कर 01 मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0-433/24, दिनांक-28.12.24, धारा- 317 (4)/317(5)/3 (5) भा०न्या०सं० एवं 11 (डी) / (एफ) PREVENTION OF CRUELTY TO ANIMALS ACT दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्तत अन्य मवेशी तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

  1. अमित साह पिता-सुरेश साह ग्राम-पतलापुर, थाना-शाहपुर, जिला-पटना।

जप्त सामानों का विवरण

  1. चोरी की मवेशी-02
  2. पिकअप वाहन-01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

  1. पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, थानाध्यक्ष अमनौर थाना
  2. स०अ०नि० सूचित कुमार, अमनौर थाना
  3. सैप/6373 विनय कुमार सिंह
  4. सैप/8798 अखिलेश्वर पंडित एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।
0Shares

अमनौर में छीनी गयी मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: विगत 29 सितंबर को अनमौर थानान्तर्गत ग्राम-अमनौर अगुआन स्थित मोटरसाईकिल सवार 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा साईकिल सवार एक युवक का मोबाईल झपट्टा मारकर छीन लेने की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर अमनौर थाना कांड सं0-325/24, दिनांक-29.09.24, धारा-304(2) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

तकनीकि अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर छीनी गयी 01 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. गोलु कुमार, पिता-श्याम बिहारी साह, ग्राम-बेलहरी, थाना-तरैया, जिला-सारण।

▶ जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-

1. छीनी गयी मोबाइल-01, मोटरसाईकिल-01

➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी :-

पु०अ०नि० कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर थाना, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तार खा, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, सिपाही-943 रवि राज रंजन एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

0Shares

स्टूडेंट्स क्लब बना 41 वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन 

दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट मीट का हुआ शानदार समापन

Amnaur: सारण जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में हाई स्कूल क्रीड़ा मैदान में आयोजित 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने बाजी मारी. स्टूडेंट्स क्लब अमनौर को जहां ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया. वहीं पुरुष, महिला, जूनियर बालक और सब जूनियर बालक व बालिका का ग्रुप चैंपियनशिप भी उसी के नाम रहा. केवल जूनियर बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय कोल्हुआ को चैम्पियनशिप से संतोष करना पड़ा. विजेता टीम को तरैयां विधायक जनक सिंह ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. अतिथियों के समक्ष रिले रेस का आयोजन किया गया. जिसके बालक वर्ग में अमनौर ने प्रथम, मढ़ौरा ने द्वितीय और बनियापुर तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में अमनौर प्रथम, परसा द्वितीय और बनियापुर तृतीय स्थान पर रहे.

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 100 मीटर रेस में रोहित प्रथम, अनिकेत द्वितीय और सकलैन तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर रेस में अरुण प्रथम, अभिजीत द्वितीय और राजा तृतीय स्थान पर रहे. 400 मीटर रेस सूरज प्रथम, अभिजीत द्वितीय और विवेक तृतीय स्थान पर रहे. 800 मीटर रेस में शत्रुध्न प्रथम, आकाश द्वितीय और आकाश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. पांच हजार मीटर रेस में रंजीत प्रथम, विशाल द्वितीय और धीरज तृतीय स्थान पर रहे. 1500 मीटर रेस में शत्रुघ्न प्रथम, आकाश द्वितीय और कुंदन तृतीय स्थान पर रहे. शॉटपुट में रॉबिन प्रथम, मोनू द्वितीय और रवि तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में रोहित प्रथम, मंतोश द्वितीय और रौशन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रॉबिन प्रथम, संजीव द्वितीय और सचिन तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में सूरज प्रथम, रोहित द्वितीय और विशाल तृतीय स्थान पर रहे.

जूनियर बालक वर्ग के शॉटपुट में रितिक प्रथम, विवेक द्वितीय और पल्लव तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में गोलू प्रथम, कर्ण द्वितीय और विवेक तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में रितेश प्रथम, गोलू द्वितीय और कुंदन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रितिक प्रथम, पल्लव द्वितीय और अमन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रितिक प्रथम, पल्लव द्वितीय और अमन तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में सूरज कुमार प्रथम, साहिल द्वितीय और मोहित तृतीय स्थान पर रहे.

सब जूनियर बालक वर्ग के 60 मीटर रेस में कनिष्क प्रथम, आदित्य द्वितीय और पवन तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में कनिष्क प्रथम, रौशन द्वितीय और अनुराग तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में आदित्य प्रथम और कनिष्क व अनुराग द्वितीय स्थान पर रहे. शॉट पुट में अनुभव प्रथम, अविनाश द्वितीय और अमित तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में आसिफ प्रथम, कन्हैया द्वितीय और आयुष तृतीय स्थान पर रहे.

महिला वर्ग के 100 मीटर रेस में पिंकी प्रथम, प्रीति द्वितीय और चंचला तृतीय स्थान रहीं. 200 मीटर रेस में प्रीति प्रथम, चंचला द्वितीय और पुष्पा तृतीय स्थान पर रहीं. 400 मीटर रेस में रुखसार प्रथम, सीमा द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रही. 1500 मीटर रेस में रुखसार प्रथम, रीना द्वितीय और सीमा तृतीय स्थान पर रहीं. पांच हजार मीटर रेस में रीना प्रथम, शिव मालती द्वितीय और रंजीत तृतीय स्थान रहीं. लंबी कूद में कुमारी प्रीति प्रथम, पलक द्वितीय और अमृता तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में काजल प्रथम, पलक द्वितीय और निकिता तृतीय स्थान पर रहीं. शॉट पुट में सुरबंधिता प्रथम, पलक द्वितीय और शिवमालती तृतीय स्थान पर रहीं. जेवलिन थ्रो में सुरबंधिता प्रथम कंचन द्वितीय और पलक तृतीय स्थान पर रही. डिस्कस थ्रो में सुरबंधिता प्रथम, साक्षी द्वितीय और सोनाली तृतीय स्थान पर रहीं.

जूनियर बालिका वर्ग के लंबी कूद में मनीषा प्रथम, कोमल द्वितीय और रीता तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में निभा प्रथम, आरती द्वितीय और कुमल तृतीय स्थान पर रहीं. डिस्कस थ्रो में आरती प्रथम, रूबी द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं.

सब जूनियर बालिका वर्ग के लंबी कूद में श्वेता प्रथम, सुमन द्वितीय और अंतरा तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में अंतरा प्रथम और साक्षी द्वितीय पर रहीं. शॉटपुट में श्वेता प्रथम, एंजल द्वितीय और आयुषी तृतीय स्थान पर रहीं. जेवलिन थ्रो में रागिनी प्रथम, रितिका द्वितीय और सुमन तृतीय स्थान पर रहीं. प्रतियोगिता के दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

समापन समारोह में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव गजेंद्र सिंह, कार्यकारी सचिव निलाभ गुंजन ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर जिला पारिषद की पूर्व जिलाध्यक्ष मीणा अरुण, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी राहुल कुशवाहा, मुखिया भोलु सिंह, ठाकुर अमर कुमार सिंह, शिवानुग्रह नारायण सिंह, उज्जवल कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदेश मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश राय, चंदन जी, सत्येंद्र दूरदर्शी आदि उपस्थित थे.

0Shares