Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत अवैध हथियार सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सारण पुलिस ने गिरोह में शामिल 10 अपराधकर्मियों को 3 अवैध हथियार एवं 10 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष और एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-ग्यासपुर चवर में 5-6 अपराधकर्मी अवैध हथियारों के साथ एकत्रित होकर लूट एवं डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहें है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी 4 अपराधकर्मी को 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस एवं 1 चाकू के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एवं एक अपराधकर्मी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद पिस्टल / कट्टा / कारतूस के बारे में पूछने पर बताया गया कि भागे हुए व्यक्ति सोनू कुमार के द्वारा उक्त सामानों की आपूर्ति करायी जाती है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुमित कुमार के निशानदेही पर सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। सोनू कुमार के बताए अनुसार हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त रामबाबु साह को गिरफ्तार किया। रामबाबु साह के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त अरूण कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया।
अरूण कुमार के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह के मुख्य सदस्य अभियुक्त दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया। दिनेश कुमार शर्मा के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह से पिस्टल एवं गोली खरीदने वाले युवक विक्कू कुमार उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इनके घर से 1 पिस्टल एवं 2 जिन्दा कारतूस को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबु सिंह के निशानदेही पर हथियार सप्लायर गिरोह में शामिल अभियुक्त प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास से 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0- 82/25, दिनांक-24.03.25, धारा-310(4)/310(5)/310(6)/61 (2) बी0एन0एस0 एवं 25 (1-बी) ए/25 (1-एए)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
इस कांड में संलिप्त सभी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी एवं इस कांड के अनुसंधान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अंशु कुमार सिंह उर्फ सुखल, पिता-पवन सिंह, सा०-धर्मपुर ठेकही, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सुमित कुमार, पिता-रघुवंश राय, ग्राम-मढौरा खुर्द, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, हरेश कुमार, पिता-श्रीभगवान मांझी, ग्राम-हसनपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, राहुल कुमार वर्मा, पिता-अंजनी कुमार वर्मा, सा०-मढ़ौरा खास, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सोनू कुमार पिता-गोविन्द राम ग्राम-भावलपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, रामबाबु साह, पिता-कन्हैया साह, ग्राम-दिघवा दिधौली, थाना-बैकुण्ठपुर, जिला-गोपालगंज, अरूण कुमार महतो, पिता-सभा महतो, ग्राम-पानापुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण, दिनेश कुमार शर्मा, पिता-मैनेजर शर्मा ग्राम-बंगरा, थाना-मशरक, जिला-सारण, विक्कु कुमार उर्फ आशीष, पिता-सत्येन्द्र सिंह ग्राम-नारायणपुर, थाना-थाना-तरैया, जिला-सारण, प्रियांशु कुमार, पिता राजेश सिंह ग्राम-अमनौर पूरवारी पट्टी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।