Chhapra: अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 28 वां अधिवेशन सारण के अमनौर गांव में होगा। यह दो दिवसीय अधिवेशन अगामी 04 और 05 अक्टूबर को अमनौर उ. मा. विद्यालय के परिसर में आयोजित होगा। यह निर्णय अमनौर कन्या पाठशाला के परिसर आयोजित सम्मेलन के कार्यसमिति सदस्यों और आम ग्रामिणों की बैठक में रविवार को लिया गया।
भब्य आयोजन कराने का फैसला
सम्मेलन के अध्यक्ष डा. ब्रजभूषण मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित ग्रामिणों ने एक स्वर से कहा कि यह साहित्यिक-सांस्कृतिक अधिवेशन भब्य ढंग से आयोजित किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस अधिवेशन को वे सब यादगार बनाना चाहते हैं। उनका कहना था कि आज से ही हमसब इसकी तैयारी में लग गये हैं। अधिवेशन ऐसा होगा कि इसमें शामिल होने वाले प्रतिनिधि और दर्शक प्रफुल्लित होकर वापस जायेंगे और यहां से भोजपुरी भाषा आंदोलन को एक नई गति मिलेगी।
अमनौर में हुआ था सम्मेलन का सातवां अधिवेशन
सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष डा. महामाया प्रसाद विनोद ने कहा कि अमनौर में सम्मेलन का आठवां अधिवेशन वर्ष 1985 में हुआ था। उस अधिवेशन के बारे में आज भी कहा जाता है कि न भूतों न भविष्यति। स्थानीय संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हम ग्रामिणों की कोशिश रहेगी कि यह अधिवेशन उससे भी बेहतर हो।
देश ही नहीं विदेशी प्रतिनिधि भी करेंगे शिरकत
सम्मेलन के महामंत्री डा. जयकांत सिंह जय ने कहा कि अमनौर के इस अधिवेशन में देश के विभिन्न प्रदेशों के अलावें भोजपुरी भाषा-भाषी अन्य देशों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा।
बैठक को सम्मेलन पत्रिका के संपादक जीतेन्द्र कुमार, प्राचार्य डा. परमेन्द्र रंजन सिंह, कौशल मुहब्बतपूरी, डा. ओमप्रकाश राजापुरी, उदय नारायण सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, कुमार बसंत, विजय कुमार विद्यार्थी, प्रियरंजन सिंह युवराज, मनोज कुमार सिंह, राजन सिंह आदि ने संबोधित किया। संचालन शिवानुग्रह नारायण सिंह ने किया।