अमनौर थानान्तर्गत 2 मवेशियों को बरामद कर एक मवेशी तस्कर को किया गया गिरफ्तार

 अमनौर थानान्तर्गत 2 मवेशियों को बरामद कर एक मवेशी तस्कर को किया गया गिरफ्तार

 अमनौर थानान्तर्गत 02 मवेशियों को बरामद कर 01 मवेशी तस्कर को किया गया गिरफ्तार

chhapra: अमनौर थानान्तर्गत रात्रि गस्ती के दौरान ग्राम अमनौर पोखरा के पास से एक पिकअप वाहन पर लोड चोरी की 02 मवेशियों को बरामद कर 01 मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0-433/24, दिनांक-28.12.24, धारा- 317 (4)/317(5)/3 (5) भा०न्या०सं० एवं 11 (डी) / (एफ) PREVENTION OF CRUELTY TO ANIMALS ACT दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्तत अन्य मवेशी तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

  1. अमित साह पिता-सुरेश साह ग्राम-पतलापुर, थाना-शाहपुर, जिला-पटना।

जप्त सामानों का विवरण

  1. चोरी की मवेशी-02
  2. पिकअप वाहन-01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

  1. पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, थानाध्यक्ष अमनौर थाना
  2. स०अ०नि० सूचित कुमार, अमनौर थाना
  3. सैप/6373 विनय कुमार सिंह
  4. सैप/8798 अखिलेश्वर पंडित एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें