बिहारशरीफ: नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इसुआपुर गांव में मंगलवार रात पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बताया गया है कि ईश्वर पुर गांव निवासी दिनेश यादव किसी कार्य से अपने खेत की ओर जा रहा था। इस दौरान पूर्व से घात लगाए हुए रामेश्वर यादव ने सहयोगियों के साथ मिलकर उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना सरमेरा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रमेश यादव और दिनेश यादव के बीच भूमि विवाद को लेकर पूर्व से ही दुश्मनी चल रही है। इसके पूर्व भी दोनों में गोलीबारी की घटना हुई थी। इसी के प्रतिशोध में रामेश्वर यादव ने दिनेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में एक प्राथमिकी सरमेरा थाना में दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
