सुपौल: निजी क्लिनिक के सामने चबूतरे पर चीखती चिल्लाती एक महिला को देख यहां आने वाले लोग उसे देख तो रहे थे। लेकिन न तो कोई पूछ रहा था और न कोई नजदीक ही जा रहा था।महिला सिर्फ इतना कह रही थी कि डॉक्टर हमारे बच्चे को मार दिया। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित डॉ ललन कुमार यादव के निजी क्लिनिक यदुवंशी चाईल्ड केयर सेंटर में एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
बताया गया है कि गौनाहा पंचायत के पुरणदाहा वार्ड नं 14 के रहनेवाले गरीब महादलित परिवार ने अपने 5 महीने के बच्ची को इलाज के लिए इस क्लिनिक में भर्ती किया था। आरोप है कि जिसे पांच दिनों से डॉ. ललन कुमार यादव के क्लिनिक में भर्ती रखा गया। परिजनों ने बताया कि खास बात ये इलाज के नाम पर काफी राशि भी ली गई। लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका। परिजन डॉक्टर की लापरवाही के कारण मासूम की मौत हो जाने की बात कह रहे हैं। 

