सीवान(नवीन सिंह परमार, DNMS): जिले के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामेश्वर सिंह को बिहार ओर्थोपेडिक एसोसिएशन ने ‘डॉ. वी.वी. गांगुली अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों सहरसा में बिहार ओर्थोपेडिक एसोसिएशन के वार्षिक सम्मलेन में डॉ. सिंह ने देश भर से आए 500 सौ से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञों के बीच ‘कुल्हे की हड्डी जोड़ने की नई तकनीक’ विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया था व उक्त शोध पत्र के आधार पर उन्होंने इस वर्ष का ‘डॉ. वी.वी. गांगुली अवॉर्ड’ प्रदान किया गया.
बता दे कि सहरसा में आयोजित सम्मेलन में IGMS, NMCH व जयपुर मेडिकल कॉलेज सहित देश के कई महानगरों व कई मेडिकल कालेजों से चिकित्सक शामिल थे और उतने शहरी परिवेश के चिकित्सकों के बीच गैर-शैक्षणिक व सीवान जैसे ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सक को यह सम्मान मिलना अपने आप एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. डॉ. सिंह को उक्त सम्मान मिलने पर सीवान के चिकित्सकों सहित कई सामाजिक व सांस्कृति संगठनों ने उन्होंने बधाई दी है.