दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र, नुकसान की आशंका

दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र, नुकसान की आशंका

नयी दिल्ली:  दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब, हिमांचल, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के काबुल से 256 कि. मी. उत्तर पूर्व में था. अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 7.4 थी.

शुरूआती जानकारी में भूकंप से भारत में ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है. हालाकि जम्मू कश्मीर से सड़कों में दरार पड़ने की ख़बरें मिल रही है. भूकंप की वजह से भारत के अनके शहरों में फोन लाइन सेवा में रुकावट आ रही है. दिल्ली मेट्रो की सेवा भी कुछ समय के लिए रोक दी गयी, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया.

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों, दफ्तरों से निकलकर सड़कों पर चले आए. उन लोगों का कहना है कि ये झटके काफी तेज़ थे. ऊंची बिल्डिगों में भूकंप के ज्यादा तेज़ झटके महसूस किए गए.

वहीँ पीएम नरेंद्र मोदी ने भूकंप के कहा कि उन्होंने भूकंप के जायज़े के लिए आदेश दे दिए हैं. भारत अफगानिस्तान और पाकिस्तान की हर संभव मदद करने को तैयार है.

0Shares
Prev 1 of 241 Next
Prev 1 of 241 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें