उत्सव के रूप में मनाये लोकतंत्र का महापर्व: डीएम

छपरा: उत्साह एवं उत्सव के रूप में लोकतंत्र का महापर्व मनाये. निडर होकर मतदान केंद्र पर जाएँ. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

चुनाव प्रचार के समाप्त होने के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार चुनाव के दिन कर्फ्यू के जैसा माहौल नहीं बल्कि उत्सव के जैसा माहौल रहेगा. आम जनता भयमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में वोट डालने जाये. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की कम्पनियां जिले में पहुँच चुकी है. जिन्हें सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात किया जा रहा है.

बाहर रहने वाले लोगों और त्योहारों में घर आये लोगों से वोट देने की अपील

जिलाधिकारी ने वैसे लोगों से भी मतदान करने की अपील है जो जिले के मतदाता है और बाहर रहते है. इसके साथ ही त्योहारों में घर आये लोगों से भी वोट करने की अपील की है.

वीडियो में देखे जिलाधिकारी की अपील

युवाओं से वोट करने की अपील, मिलेगा सर्टिफिकेट  

जिलाधिकारी ने सारण जिले के 18 से 20 वर्ष के युवा मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार मतदान करने वाले 18 से 20 वर्ष के सभी मतदाताओं के उत्साह को बढाने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.

युवाओं को मिलने वाले सर्टिफिकेट का नमूना
युवाओं को मिलने वाले सर्टिफिकेट का नमूना

पेट्रोल पर मिलेगी छुट  

जिलाधिकारी ने कहा कि 29 अक्तूबर को वैसे युवा मतदाताओं के लिए पेट्रोल पर 10 प्रतिशत छुट होगी जिन्होंने मतदान किया होगा. पेट्रोल पंप मालिकों के द्वारा यह सुविधा दी जाएगी.

 

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.