छपरा/नगरा: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को छपरा के रामजयपाल कॉलेज में राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह और खैरा भट्ठी मोड़ के समीप मढ़ौरा से राजद प्रत्याशी जितेंद्र राय के चुनावी सभा के संबोधन के दौरान कहा कि लड़ाई ठनक गइल बा और महाभारत का बिगुल बज चुकल बा।
उन्होंने कहा की भाजपा दलित व अल्पसंख्यक विरोधी है। भाजपा आरक्षण समाप्त करके दलितों एव पिछड़ो का हक मारना चाहती है। जो मेरे जीते जी संभव नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता बिहार में चील-कौवे की तरह दौड़ रहे है। चुनावी सभा में भीड़ एकत्रित करने के लिए 70 साल की हेमा मालिनी को बुला रही है, लेकिन लालू यादव के सामने भाजपा के सभी नेता फीका है। उन्होंने कहा कि बिहार में मात्र एक ही आवाज है क़ि आधा रोटी तवा में मोदी गईल हवा में। उन्होंने नरेन्द्र मोदी के जनता के बीच किये वादे को जुमलेबाजी व हवाबाजी बताया।
आधा रोटी तवा में मोदी गईल हवा में: लालू
A valid URL was not provided.
2015-10-26