शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव के लिए, ‘हैं तैयार हम’: एसपी

छपरा: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव के लिए, ‘हैं तैयार हम’. आप निडर होकर मतदान करने  बूथ पर जाये. सारण के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने उक्त बातें कुछ ऐसे ही जोशीले अंदाज में समाहरणालय सभागार में हुए संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.

एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया की 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सारण में कुल 118 अर्ध्द सैनिक बलों की कम्पनियां तथा एक अतिरिक्त एसएसपी फ़ोर्स की तैनाती की गयी है. सभी थानाध्यक्षों को स्पेशल लाठी पार्टी और रिज़र्व फ़ोर्स भी दिए गए है.

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान दियारा क्षेत्र में दस घुड़सवार पुलिस की टीम लगातार दौरा करती रहेगी तथा लगभग 100 मोटरसाईकिल सवार पुलिस बल नक्सली तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करते रहेंगे. इस बार के चुनाव में कोबरा सेल के 4 तथा बिहार पुलिस की 2 स्पेशल चिता फ़ोर्स को तैनात किया जायेगा. मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र में बने 32 बॉर्डर सीलिंग पॉइंट्स पर चेकिंग शुरू कर दी जाएगी. वहीँ चुनाव के दौरान पूर्व से गठित उड़नदस्ता और स्टेटिक सविलांस टीम भी क्षेत्र में जांच करती रहेगी.

निजी वाहनों से जा सकेंगे वोट देने

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम नागरिक वोट देने अपने मतदान केंद्र पर स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के साथ अपने निजी वाहनों से जा सकेंगे. इस दौरान उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के उचित कागजात पास में रखने होंगे.

बम निरोधक दस्ता तैयार

एसपी ने बताया कि जिले में प्रतिनियुक्त बम निरोधक दस्ते हो मढ़ौरा अनुमंडल मुख्यालय में रखा गया है. आवश्यकता अनुसार दस्ते को क्षेत्र में भेजा जायेगा.

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने मतदाताओं से निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.

0Shares
A valid URL was not provided.