आखिर कब मिलेंगा शिक्षकों को वेतन

छपरा: सरकारी  विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षको को वेतन कब मिलेंगा यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है. सरकार ने शिक्षको के वेतन को दशहरा पूजा के पूर्व ही निर्गत करने का निर्देश दिया था, लेकिन वेतन निर्गत करने को कौन कहें वेतन का निर्धारण कार्य भी शिक्षा विभाग ने पूरा नही किया. जिसके कारण दीवाली और छठ जैसे पर्व में भी वेतन का भुगतान होगा या नही यह चिंता का विषय है. पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नही होने से दिन प्रतिदिन शिक्षको की स्थिति दयनीय होती जा रही है.

उस पर ये पर्व और त्यौहार का मौसम उनकी परेशानियों को दुगना कर रहा है. वजह चाहे जो भी हो, दोषी चाहें कोई भी हो लेकिन इसका खामियाजा सिर्फ शिक्षकों को ही नहीं बल्कि पुरे शिक्षक के परिवार को भुगतना पर रहा है. वेतन भुगतान को लेकर अब तक किये गये कार्यो की पड़ताल से पता चला है कि सारण जिले की 20 प्रखंडो में से कई प्रखंडो ने वेतन निर्धारण का कार्य लगभग पूरा कर लिया है लेकिन कई प्रखंडो में अवैध उगाही को लेकर यह कार्य अटका पड़ा है. जिसके कार्य वेतन निर्धारण का कार्य अब तक लंबित है.

वेतन के निर्धारण के बाद ही वेतन के भुगतन की आश दिख रही है. हालाकि शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) अजित कुमार ने कुछ दिनों पूर्व वेतन भुगतान के लिए निगेटिव सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था जिससे की दुर्गा पूजा के पूर्व शिक्षको के वेतन का भुगतान किया जा सके. लेकिन इस पत्र में वेतन निर्धारण के आधार पर ही निगेटिव सूची बनाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जब वेतन निर्धारण ही नही हुआ तो निगेटिव सूची कहां से बनेगी और जब सूचि नही आयेगी तो वेतन का भुगतान भी नहीं होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.