स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।

“स्वच्छता ही सेवा” के चतुर्थ दिवस 20 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी स्थित अधिकारी क्लब एवं वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों के बनारस,वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग, बलिया, बेल्थरारोड, मऊ, आजमगढ़, भटनी, देवरिया सदर, मैरवां, सीवान एवं छपरा रेलवे स्टेशनों पर SBM Sports League का आयोजन किया गया जिसमे अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

इसके साथ ही मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सामूहिक श्रमदान, मानव श्रृंखला, वृक्षारोपण, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ खाद्य के अंतर्गत दुकानों पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया ।

इसी क्रम में दिनांक 20.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 24 के अंतर्गत छपरा में ‘ रेलवे विद्यालय ‘के प्रांगण में अध्यापक गण, स्वास्थ्य निरिक्षको और बच्चों का मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया गया और बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता (कबड्डी, रस्सी कूद , दौड़) करवा कर विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया, तथा स्वच्छ्ता जागरुकता सेल्फी प्वाइंट पर अध्यापक गण, स्वास्थ्य निरिक्षको और बच्चों का फोटो लिया गया, और साथ ही श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा को चरितार्थ किया गया।

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है । जिसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, कचरे की सफाई के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाना, ‘स्वच्छता ही सेवा’ लोगो/बैनर लगाना, ट्रेनों/स्टेशनों में कचरे के उचित निपटान के सम्बन्ध में यात्रियों को जागरूक करने के लिए नियमित घोषणा की जा रही है । यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत‘‘ के नारे के साथ प्रभात फेरी निकली जा रही है, यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर स्काउट एण्ड गाइड बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जा रहे हैं ।

इस अभियान में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान कर रहे हैं।

Chhapra: गंगा एवं सरयू नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क एवं अलर्ट मोड में है। जिला के सोनपुर, गड़खा, दिघवारा, छपरा सदर एवं रिविलगंज प्रखंड के लगभग 32 पंचायत नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रभावित हुये हैं।

प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी,अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंता लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। इन सभी पदाधिकारियों को निरंतर स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

मनियार एवं अन्य स्थलों पर कटाव से क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मती की गई है। कुछ जगहों पर जारी कटाव निरोधी कार्यों पर निरंतर निगरानी रखते हुये पूर्ण कराने को कहा गया।

सभी अंचलाधिकारी आवश्यक होने पर आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके लिये सभी पूर्व तैयारी रखने को कहा गया। जहाँ भी यातायात की दृष्टिकोण से नाव आवश्यक हो, वहाँ स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।अभी तक प्रभावित पंचायतों में 86 नावों का परिचालन किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार अन्य स्थलों पर भी नावों की व्यवस्था की जा रही है।

सिताब दियारा, अकिलपुर एवं कुछ अन्य स्थलों पर चिकित्सीय सुविधा हेतु नाव उपलब्ध कराया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। पानी निकलते ही इसका छिड़काव प्राथमिकता से कराया जायेगा।

रिविलगंज में जलजमाव के कारण ऊंचे स्थान/ सड़क पर आने वाले लोगों के बीच पॉलिथीन शीट वितरित करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि सिताब दियारा में आवश्यक दवाओं के साथ पशु चिकित्सकों की टीम कैम्प कर रही है।अन्य स्थलों पर भी आवश्यक पशु दवाओं के साथ चिकित्सीय दल को अलर्ट रखा गया है।

पथ निर्माण से संबंधित सभी अभियंताओं को अपने क्षेत्राधिकार की सड़कों की क्षति का आकलन कर सूचिबद्ध करने को कहा गया। क्षतिग्रस्त पथों को तत्काल मोटरेबल बनाने तथा आगे इसे सुदृढ़ करने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रभारी जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्त्ता ने स्वयं रिविलगंज, डोरीगंज एवं छपरा सदर के कई प्रभावित पंचायतों एवं स्थलों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बताया गया है कि गंगा एवं सरयू नदी के जलस्तर में शुक्रवार से गिरावट की संभावना है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है तथा घबड़ाने की जरूरत नहीं है।

सारण में जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन 27 सितंबर से 28 सितंबर को

भाग लेने के इच्छुक कलाकार 20-23 सितंबर की अवधि में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में जमा कर सकते हैं आवेदन

Chhapra: जिले के युवाओं को कला और संस्कृति से जोड़ने तथा प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रोत्साहन देने हेतु जिला प्रशासन, सारण द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक जिले में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024–25 का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें 15–29 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।

उत्सव के दौरान निम्नलिखित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी:

1. समूह लोक नृत्य – इस विधा में भाग लेने हेतु प्रत्येक दल के लिए संगत कलाकारों सहित अधिकतम 20 प्रतिभागियों की संख्या अनुमान्य है।

2. समूह गायन/लोकगीत एकल/लोकगाथा – इस विधा में भाग लेने हेतु प्रत्येक दल में संगत कलाकारों सहित अधिकतम 10 कलाकार भाग ले सकते हैं।गायकों की अधिकतम क्षमता 10 हो सकती है।

3. कहानी लेखन प्रतियोगिता – इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑन द स्पॉट विषय दिया जाएगा

4. कविता लेखन प्रतियोगिता – इस प्रतियोगिता हेतु विषय ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।

5. चित्रकला/मूर्तिकला/हस्तशिल्प/छाया चित्र प्रतियोगिता –

6. वक्तृता (भाषण प्रतियोगिता) – प्रतिभागियों को हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में ही भाषण तैयार करना होगा।

7. एकांकी नाटक प्रतियोगिता – नाट्य प्रस्तुति में कलाकारों की संख्या अधिकतम 12 होगी।

8. शास्त्रीय गायन (एकल) हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक शैली प्रतियोगिता

9. शास्त्रीय वादन (एकल) प्रतियोगिता – सितार, गिटार,तबला, बांसुरी, वीणा एवं मृदंगम।इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रतिभागी अपना वाद्य यंत्र साथ लायेंगे।

10. हारमोनियम (सुगम) वादन प्रतियोगिता

11. शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता– कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी

सभी प्रतियोगिता/ विधाओं के लिए निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा और सभी के लिएअनिवार्यतः मान्य होगा। किसी भी प्रकार का प्रतिवाद / शिकायत और विरोध का संज्ञान नहीं लिया जाएगा।

कोई भी इच्छुक कलाकार भाग लेने हेतु 20 से 23 सितंबर तक डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

Chhapra : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।

“स्वच्छता ही सेवा” के तृतीय दिवस 19 सितम्बर को वाराणसी मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी,प्रयागराज रामबाग, बलिया, बेल्थरारोड, मऊ, आजमगढ़, भटनी, देवरिया सदर,मैरवां,सीवान एवं छपरा रेलवे स्टेशनों पर और सभी प्रमुख स्टेशनों पर (Marathon/Walkathon/Cyclothon) तेज कदम चाल एक तय दूरी की यात्रा करके स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।

इसके साथ ही मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सामूहिक श्रमदान, मानव श्रृंखला, वृक्षारोपण, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ खाद्य के अंतर्गत दुकानों पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया ।

इसी क्रम में आज दिनांक 19.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छपरा जंक्शन पर Walkathon का आयोजन किया गया और सभी कर्मचारियों द्वारा CTU एरिया में श्रमदान किया गया। इसमें Sr.DMO डॉ विष्णु प्रभाकर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुधीर कुमार निराला, स्वास्थ्य निरीक्षक सुमन कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक गणेश यादव,IPF मुकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य ) राकेश कुमार, कोचिंग डिपो प्रभारी अरूण कुमार एवं अन्य रेल कर्मचारी गण भाग लिए। छपरा स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मानव श्रृंखला बनाकर श्रमदान किया गया तथा स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर रैली निकालकर आम जं को जागरूक किया गया ।

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल पर स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है । जिसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान, कचरे की सफाई के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाना, रेलवे की वेबसाइट पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ लोगो/बैनर लगाना, ट्रेनों/स्टेशनों में कचरे के उचित निपटान के सम्बन्ध में यात्रियों को जागरूक करने के लिए नियमित घोषणा करना, जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत‘‘ के नारे के साथ प्रभात फेरी निकालना, यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक निकायों और स्कूली बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक आयोजित करना आदि शामिल है।

इस अभियान में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान कर रहे हैं।

गोंदिया-छपरा-गोंदिया त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोंडिया से 03 एवं 04 नवम्बर को

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोंडिया से 03 एवं 04 नवम्बर, 2024 दिन रविवार एवं सोमवार को तथा छपरा से 04 एवं 05 नवम्बर, 2024 दिन सोमवार एवं मंगलवार को 02 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा ।

08895 गोंदिया-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 03 एवं 04 नवम्बर, 2024 दिन रविवार एवं सोमवार को गोंडिया से 20.00 बजे प्रस्थान कर डोंगरगढ़़ से 20.58 बजे, राजनांदगांव से 21.22 बजे, दुर्ग से 22.10 बजे, रायपुर से 23.05 बजे, भाटापारा से 23.55 बजे, दूसरे दिन उसलापुर से 01.10 बजे, पेंड्रा रोड से 02.28 बजे, अनूपपुर से 03.07 बजे, शहडोल से 03.50 बजे, उमरिया से 04.45 बजे, कटनी से 06.50 बजे, मैहर से 07.35 बजे, सतना से 08.03 बजे, मानिकपुर से 10.02 बजे, शंकरगढ़ से 10.41 बजे, प्रयागराज से 12.05 बजे, बनारस से 13.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.45 बजे छूटकर छपरा 19.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 08896 छपरा-गोंदिया त्यौहार विशेष गाड़ीे 04 एवं 05 नवम्बर, 2024 दिन सोमवार एवं मंगलवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, बनारस से 02.10 बजे, प्रयागराज से 04.00 बजे, शंकरगढ़ से 04.52 बजे, मानिकपुर से 06.30 बजे, सतना से 07.40 बजे, मैहर से 08.07 बजे, कटनी से 09.25 बजे, उमरिया से 11.00 बजे, शहडोल से 12.04 बजे, अनूपपुर से 12.44 बजे, पेंड्रा रोड से 13.26 बजे, उसलापुर से 15.40 बजे, भाटापारा से 16.28 बजे, रायपुर से 17.45 बजे, दुर्ग से 18.55 बजे, राजनांदगांव से 19.18 बजे तथा डोंगरगढ़ से 19.43 बजे छूटकर गोंदिया 22.30 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

 

तरक्कीयाफ्ता कौमें अपनी मातृभाषा से करती हैं प्यार, उर्दू भाषी प्रोत्साहन वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर

छपरा: तालीम और इल्म ऐसा धन है जो एक अखबार बेचने वाले बच्चे को देश का मिसाइल मैन और राष्ट्रपति बना सकता है. उक्त बातें डीआरडीए निदेशक कैयूम अंसारी ने उर्दू भाषी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं. पूर्व में उद्घाटन प्रभारी डीएम सह डीडीसी यतेंद्र पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विषय प्रवेश करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कहा कि दुनिया की सभी तरक्कीयाफ्ता कौमें अपनी मादरी जुबान से बहुत प्यार करती हैं. उसके बदौलत ही वे दुनिया के सबसे विकसित देशों में शामिल हैं. हमें भी अपनी मातृ भाषा से वैसी ही मुहब्बत दिखानी होगी.

उन्होंने कहा कि उर्दू का विकास तभी होगा जब हम उसे पढ़ें, बोलें और उसका प्रयोग करेंगे. घरों में उसका इस्तेमाल हो. विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि उर्दू विषय लेकर सिविल सर्विस से लेकर तमाम प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पायी जा सकती है. इसके प्रयोग से बातों में खूबसूरती, असर और प्रभाव पैदा होता है. उन्होंने प्रतियोगिता के लिहाज से महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया. अतिथियों का स्वागत करते हुए उर्दू भाषा कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी सरवत जहां ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के उर्दू निदेशालय के द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष जिला उर्दू भाषा कोषांग आयोजित करता है. इसके अतिरिक्त मुशायरा-सेमिनार और कार्यशाला और उर्दू पत्रिका का प्रकाशन आदि के द्वारा भी उर्दू के विकास का सार्थक प्रयास किया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि डीएसओ शमीम अंसारी ने उर्दू को विशुद्ध रूप से भारतीय भाषा बताते हुए उसे प्यारी और मीठी जुबान कहा. अति विशिष्ट अतिथि अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका अविस्मरणीय है. इसका प्रयोग आज भी संसद से लेकर सड़कों तक भाईचारा और एकता स्थापित करने के लिए किया जा रहा है. अतिथियों को पौधों का गमला प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.

प्रतियोगिता में कुल 43 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिनमें से मैट्रिक स्तर पर शाएका परवीन को प्रथम, आइसा, रुखसार व समीर को द्वितीय और फातमा शमीम, शगुफ़्ता, खुशी व चांदनी को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया. इंटर स्तर पर फैयाज को प्रथम, इमरान, मुस्कान व माहेनूर को द्वितीय और रौनक, शहजादी, यास्मीन व इशरत को तृतीय स्थान पर चुना गया. वहीं स्नातक स्तर पर मो दय्यान अली को प्रथम, सबा, आसिफ व उम्मे हबीबा को द्वितीय और फिजा, अरमान, शाइस्ता व बुशरा को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया. सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. अलग समारोह आयोजित कर सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.

निर्णायक की भूमिका प्राचार्य सैयद अख्तर हसन जमाल, हाफिज मो शारिफ तथा शगुफ़्ता परवीन ने निभाया. संचालन नदीम अहमद ने किया. मौके पर नबी अहमद, आफताब आलम, शेफारत हुसैन, जहांगीर आलम मुन्ना, यूडीसी मो ज्याउल हक, हारुन रशीद, सैफुर रहमान, अबुल जैश आदि उपस्थित थे.

कठिया दास मठिया की गिरी दीवाल, 2 बच्चों की मौत, एक घायल

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कठिया दास मठिया की दीवाल गिरने से 3 बच्चे उसके चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। साथ ही एक बच्चे का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि बाढ़ का पानी आने के बाद बच्चे उसमे नहा रहे थे। तभी मंदिर की दीवाल बच्चों के ऊपर ही गिर गई। जिससे बच्चे दब गए।

स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां दो बच्चों को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया है। वही एक बच्चे का इलाज गंभीर अवस्था में जारी है।

छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि दो बच्चों को मृत अवस्था में ही लाया गया था। जबकि एक का इलाज जारी है। वह खतरे से बाहर है।

इस घटना में धनराज (6 वर्ष) पिता अजय महतो और रंभा कुमारी (उम्र 13 वर्ष) पिता लालदेव महतो की मौत हो गई है। वहीं एक बच्चा घायल है।

एनिमिया जागरूकता सह जाँच गतिविधि का हुआ आयोजन

Chhapra:  जिला हब फॉर एम्पॉवर्मेंट ऑफ वुमेंन् सारण महिला एवं विकास निगम तथा ICDS एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे 100 दिवस कैलेंडर गतिविधि के तहत एनिमिया जागरूकता सह जाँच गतिविधि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इसुआपुर, MOIC तूलिका कुमारी, डीपीएम प्रेम प्रकाश, डीएमसी निभा कुमारी एवं अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी गर्भवती धात्री महिलाओं एवं किशोरियों तथा सामान्य महिलाओं को एनीमिया की जांच कराने हेतु समझाया गया एवं साथ ही यह बताया गया कि एनीमिया की जांच करवाना क्यों आवश्यक है। एनीमिया क्या है और इसके लक्षण क्या है और इसके क्या-क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं।

डीपीएम महिला एवं बाल विकास निगम प्रेम प्रकाश ने कहा कि आयरन एक सूक्ष्म पोषक तत्व है जो शरीर में विशेष तत्व हीमोग्लोबिन के निर्माण में योगदान देता है। आहार में आयरन की कमी के कारण रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा घट जाती है जिससे शरीर के विभिन्न अंगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है। ऐसी स्थिति को ही एनीमिया कहते हैं।

डीएमसी निभा कुमारी ने कहा कि एनीमिया से पीड़ित होने की स्थिति खून में हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच के आधार पर ही की जा सकती है। फिर भी हम कुछ लक्षणों के आधार पर स्वयं भी एनीमिया की पहचान कर सकते हैं। जैसे त्वचा का पीला पड़ना, हाथों का पीलापन, जल्दी थक जाना, सांस फूलना, पढ़ाई में मन नहीं लगना, किसी भी अन्य कार्य में मन नहीं लगा, सुस्ती और नींद आते रहना, जल्दी-जल्दी बीमार पड़ना इसके अन्य लक्षण है। जिनके आधार पर एक सामान्य इंसान भी एनीमिया की पहचान कर सकता है। एनीमिया के कारण अनुचित मातृ स्वास्थ्य एवं प्रजनन का दुष्परिणाम भी होता है। जैसे समय से पहले बच्चे का जन्म। जन्म के समय बच्चे का कम वजन, मातृ एवं नवजात शिशु की मृत्यु इत्यादि पहले या दूसरी तिमाही में गर्भावस्था के दौरान एनीमिया होने से यह खतरा और भी बढ़ जाता है।

एनीमिया से बचने के लिए हमें हरी साग सब्जियां और फल अनाज जैसे रागी, मडुवा, गेहूं, ज्वार, बाजरा, अंकुरित चना, मूंगफली तिल, गुड, ड्राई फ्रूट्स अंडा, मछली मांस और विटामिन सी की अधिकता वाले खाद्य पदार्थ खाने चाहिए।

बताया गया कि इसके लिए सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 की छात्राओं के लिए गुलाबी गोली तथा नीले रंग की गोली दी जाती है। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से भी इसकी गोली बटवाई जाती है। जो भी किशोरी या स्कूल जाने वाली या प्रजनन आयु वर्ग की है उन्हें अवश्य आयरन की गोली को खानी चाहिए तथा समय-समय पर अपना एनीमिया का जांच भी करवाते रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थीं।

छपरा जंक्शन पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त

Chhapra: छपरा जंक्शन पर जांच के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया.इस आशय की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि छपरा टास्क टीम वाराणसी मंडल ससुआ. निरीक्षक सिवान राजेश कुमार सिहा और प्रभारी निरीक्षक रेसुबल पोस्ट छपरा मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन पर मंगलवार को निगरानी और चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15280 DN के निगरानी के क्रम में एकमा ब दाउदपुर रेलवे स्टेशन के मध्य कोच स. एस- 5 के कोच में शौचालय के पास लावारिस अवस्था में पांच झोले मिले.

उक्त झोले के बाबत यात्रियों से पूछने पर किसी ने अपना होना नही बताया. उक्त झोलों को खोलकर देखा गया तो उसमे से क्रमश 01,पीले रंग के झोला में 12 प्लास्टिक बोतल After dark blue टेट्रा पैक प्रत्येक 180 ml प्रत्येक मूल्य 150 रूपये तथा 03 बोतल magic moments grain vodka प्रत्येक 750 ml जिसमें प्रत्येक का मूल्य 600 रूपए

2.सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले से 13 बोतल signature rare aged whisky 750 ml जिसमे प्रत्येक का मूल्य 800रु

3.मेहरून रंग के प्लास्टिक के झोले से 8 बोतल magic moments verve Vodka, 750 ml jisme प्रत्येक का मूल्य 760 रू

4.मेहरून रंग के कपड़े के झोले से 06 बोतल Royal stag supirior whisky ,750 ml प्रत्येक का मूल्य 680 रूपए

5. प्लास्टिक के सफेद ब हरे रंग के बोरी से 06 बोतल Royal stag supirior whisky ,750 ml प्रत्येक 680 रु तथा 02 बोतल Rock Ford Reserve Fine & Rare whisky ,750 ml प्रत्येक 1000 रु मिला.

बरामद शराब की कुल मात्रा 29.16 लीटर कुल कीमत 30240 रूपये रूपए आंकी गई है.

उन्होने बताया कि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, शराब को जप्त कर मौक़े पर जप्ती सूची बनाकर विधिक कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया। उक्त के बावत रा.रे.पु./छपरा ज.पर अपराध संख्या- 204/24 U/S 30(a)बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम विरुद्ध अज्ञात 17.09.24 पंजीकृत किया गया। मामले की जांच SI शिवशंकर यादव/ रारेपु छपरा द्वारा की जा रही है।

पुत्र ने पिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के केरवां गांव के विजय महतो की पिछले सोमवार को हुई हत्या के मामले में मृतक के पुत्र विकास कुमार ने इसुआपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिसमें कहा है कि मेरे पिता विजय महतो 16 सितंबर को गांव के ही गद्दी बधार पर डबरा नदी में बरियारी घेरकर मछली पकड़ने गए थे। जहां पूर्व में मछली पकड़ने के विवाद को लेकर तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव के तेरस सहनी अपने सहयोगियों तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवां गांव के विक्रमा मांझी के पुत्र कमलेश मांझी अन्य अज्ञात अपराधियों के साथ मिल कर धारदार हथियार से मेरे पिता की हत्या कर दिए थे।

हत्या के सूचक मृतक के दोस्त को ही बनाया हत्यारोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के केरवां गांव के विजय महतो की पिछले 16 सितंबर को हुई हत्या मामले में मृतक के पुत्र विकास कुमार ने पिता की हत्या की सूचना देने वाले उनके पार्टनर दोस्त कमलेश मांझी को भी हत्या का आरोपी बनाया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मालूम हो कि कमलेश मांझी अपने बिजनेस पार्टनर विजय महतो के घर से उसका दोपहर का खाना लेकर मछली मारने के डबरा नदी के बरियारी पर गए थे। जहां देखा कि उनके दोस्त विजय महतो की लाश पड़ी हुई है। जिसे देख वे चिल्लाते दौड़ते हुए घटना की सूचना परिजनों को जाकर दिए। उसके बाद वे बेहोश हो गए। जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में चार घायल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के एस एच 90 स्थित दरवां मस्जिद के पास मंगलवार की देर संध्या दो बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमे दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

घायलों में गौरा थाना क्षेत्र गौरा गांव के शाहनवाज आलम का पुत्र तौसीफ आलम तथा इसी थाना क्षेत्र के खबसी गांव के स्वर्गीय राजकुमार साह का पुत्र लव कुश कुमार है। वहीं मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव के घुटू खान का पुत्र वाजिद खान तथा उसी गांव के मोहम्मद रुस्तम का पुत्र वसीम खान बताए जाते हैं।