छपरा जंक्शन पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त
Chhapra: छपरा जंक्शन पर जांच के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया.इस आशय की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि छपरा टास्क टीम वाराणसी मंडल ससुआ. निरीक्षक सिवान राजेश कुमार सिहा और प्रभारी निरीक्षक रेसुबल पोस्ट छपरा मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन पर मंगलवार को निगरानी और चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15280 DN के निगरानी के क्रम में एकमा ब दाउदपुर रेलवे स्टेशन के मध्य कोच स. एस- 5 के कोच में शौचालय के पास लावारिस अवस्था में पांच झोले मिले.
उक्त झोले के बाबत यात्रियों से पूछने पर किसी ने अपना होना नही बताया. उक्त झोलों को खोलकर देखा गया तो उसमे से क्रमश 01,पीले रंग के झोला में 12 प्लास्टिक बोतल After dark blue टेट्रा पैक प्रत्येक 180 ml प्रत्येक मूल्य 150 रूपये तथा 03 बोतल magic moments grain vodka प्रत्येक 750 ml जिसमें प्रत्येक का मूल्य 600 रूपए
2.सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले से 13 बोतल signature rare aged whisky 750 ml जिसमे प्रत्येक का मूल्य 800रु
3.मेहरून रंग के प्लास्टिक के झोले से 8 बोतल magic moments verve Vodka, 750 ml jisme प्रत्येक का मूल्य 760 रू
4.मेहरून रंग के कपड़े के झोले से 06 बोतल Royal stag supirior whisky ,750 ml प्रत्येक का मूल्य 680 रूपए
5. प्लास्टिक के सफेद ब हरे रंग के बोरी से 06 बोतल Royal stag supirior whisky ,750 ml प्रत्येक 680 रु तथा 02 बोतल Rock Ford Reserve Fine & Rare whisky ,750 ml प्रत्येक 1000 रु मिला.
बरामद शराब की कुल मात्रा 29.16 लीटर कुल कीमत 30240 रूपये रूपए आंकी गई है.
उन्होने बताया कि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, शराब को जप्त कर मौक़े पर जप्ती सूची बनाकर विधिक कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया। उक्त के बावत रा.रे.पु./छपरा ज.पर अपराध संख्या- 204/24 U/S 30(a)बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम विरुद्ध अज्ञात 17.09.24 पंजीकृत किया गया। मामले की जांच SI शिवशंकर यादव/ रारेपु छपरा द्वारा की जा रही है।