हत्या के सूचक मृतक के दोस्त को ही बनाया हत्यारोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के केरवां गांव के विजय महतो की पिछले 16 सितंबर को हुई हत्या मामले में मृतक के पुत्र विकास कुमार ने पिता की हत्या की सूचना देने वाले उनके पार्टनर दोस्त कमलेश मांझी को भी हत्या का आरोपी बनाया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मालूम हो कि कमलेश मांझी अपने बिजनेस पार्टनर विजय महतो के घर से उसका दोपहर का खाना लेकर मछली मारने के डबरा नदी के बरियारी पर गए थे। जहां देखा कि उनके दोस्त विजय महतो की लाश पड़ी हुई है। जिसे देख वे चिल्लाते दौड़ते हुए घटना की सूचना परिजनों को जाकर दिए। उसके बाद वे बेहोश हो गए। जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए।