पुरानी पेंशन योजना को मिली कैबिनेट से मंजूरी, शिक्षकों के चेहरे पर दिखी खुशी

रामगढ़:  शिक्षकों के पुरानी पेंशन योजना को हेमंत सोरेन की सरकार ने कैबिनेट में मंजूरी देती है। सरकार के इस निर्णय का असर विद्यालयों में दिखाई दे रहा है। गुरुवार को रामगढ़ महाविद्यालय में शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई दी और हेमंत सोरेन की सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

रामगढ़ शिक्षक संघ की अध्यक्ष प्रोफेसर रोज उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू कर शिक्षकों का मनोबल ऊंचा किया है। वर्तमान राज्य सरकार पर शिक्षकों का विश्वास बढ़ा है और सरकार से उम्मीद है कि प्रोन्नति के संबंध में भी सरकार शीघ्र निर्णय लेगी। सचिव डा. प्रीति कमल ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की झारखंड कैबिनेट में स्वीकृति झारखंड सरकार की नेकनीयती एवं दृढ इच्छाशक्ति का परिचायक है।

ऐसे ही निर्णय उच्च शिक्षा कर्मियों के उस सुनिश्चित भविष्य का भी आश्वसन देते हैं कि झारखंड सरकार संवेदनशीलता के साथ उनकी अन्य समस्याओं का निराकरण भी अवश्य करेगी। उपाध्यक्ष डाॅ. रामाज्ञा सिंह ने सरकार की इस फैसले को स्वागत योग्य बतलाया। प्रवक्ता अनामिका ने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम के लिए हम शिक्षक सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।

ग्राहक बनकर बैंक में आए बदमाशों ने 20 लाख रुपए लूटे 

Dumka: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की उपराजधानी दुमका से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ग्राहक बनकर पांच की संख्या में बैंक में आए बदमाशों ने 19 से 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक की शाखा की है।

जानकारी के मुताबिक, हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक की शाखा खुलने के बाद ग्राहक और बैंककर्मी देन-देन के काम में लगे थे, तभी पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर घुसे और सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया और इसके बाद बैंक में जमकर लूटपाट की। करीब 20 लाख रुपए लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

बैंककर्मियों द्वारा तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। स्थानीय थाना की पुलिस के साथ साथ जिला पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ली है। फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

ईंट से कूच कर पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतारा

shahjahanpur: दिल को दहला देने वाली वारदात उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आई है, जहां मामूली बात पर एक सनकी पत्नी आपे से बाहर हो गई और ईंट से कूच कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला की हैवानियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पति की मौत के बाद उसने हाथ लगाकर उसका पूरा भेजा निकाल लिया।

दरअसल, यह सननीखेज वारदात शाहजहांपुर के हथौड़ा बुजुर्ग गांव की है। मृतक सत्यपाल अपनी पत्नी, बेटी और बुढी मां के साथ यहां रहता था। सत्यपाल की पत्नी गायत्री अक्सर किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ झगड़ा करती रहती थी। लड़ाई-झगड़ा हर दिन की बात हो गई थी, इसलिए परिवार के लोग इसपर अधिक ध्यान भी नहीं देते थे.

गुरुवार को सत्यपाल और गायत्री के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते बात बढ़ गई और गायत्री ने अपने पति पर हमला बोल दिया। गायत्री पति को घर से खींचकर बाहर ले आई और उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद घर के दरवाजे पर ही पति के सीने पर बैठ गई और वहां पड़े ईंट से पति के सिर पर इतना वार किया कि उसकी जान चली गई।

इससे भी मन नहीं भरा तो हैवान बनी महिला ने पति के सिर में हाथ लगाकर उसका पूरा भेजा हाथ में निकाल लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और महिला का वीडियो और फोटो बनाते रहे। इस हैवानियत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारिन पत्नी को अरेस्ट कर लिया है।

PATNA: बिहार में रिटायरमेंट के करीब पहुंचे 644 दारोगा का ट्रांसफर उनके गृह जिले में या आस-पास के क्षेत्रों में किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने बड़े पैमाने पर सेवा अवधि से रिटायमेंट के करीब पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। बिहार पुलिस अधिनियम की धारा-10 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित स्थानान्तरण समिति ने रिटायरमेंट के निकटता के आधार पर क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ उप महानिरीक्षक की अनुशंसा पर विचार के लिए 31 जुलाई 2024 को स्थानान्तरण समिति की बैठक बुलाई।

इस बैठक में ही यह फैसला लिया गया कि जो पुलिस पदाधिकारी रिटायरमेंट के के करीब पहुंच चुके हैं उन्हें उनके च्वाइंस किये गये जिले में स्थानान्तरित किया जाएगा। बिहार पुलिस मुख्यालय ने  644 दारोगा का ट्रांसफर उनके गृह जिले में या आस-पास के क्षेत्रों में किया है। वैशाली के रहने वाले पुलिस अवर निरीक्षक मदन गोपाल सिंह जिनकी जन्मतिथि 10-02-65 हैं वो अपने गृह जिले में ही ट्रांसफर चाहते थे। इसी तरह 643 पुलिस पदाधिकारी भी गृह क्षेत्र में या आस पास में तबादला चाहते थे। आज पुलिस मुख्यालय ने 644 पुलिस पदाधिकारी की सूची जारी कर दी है।

दिल्ली शराब नीति केस: सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से एक बार फिर झटका

DELHI: दिल्ली शराब नीति केस में अरेस्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि को 20 अगस्त कर के लिए बढ़ा दी है। सीबीआई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया.

शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नियमित जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ ईडी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से पूछा कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है ऐसे में बेल रद्द करने की याचिका में क्या बचा है.

न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने यह पूछने पर की अगर ईडी की याचिका को अनुमति दी जाती है तो क्या केजरीवाल को फिर से गिरफ्तार करेगी। इस पर ईडी ने कहा कि गिरफ्तारी का कोई सवाल नहीं है, किसी भी अदालत ने गिरफ्तारी को अवैध घोषित नहीं किया है।

हरियाणा के बीपीएल परिवारों को पांच साै रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव को दी मंजूरी

योजना से 49 लाख परिवार होंगे लाभान्वित

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत एलपीजी उपभोक्ता के रूप में पंजीकृत परिवारों के लिए राज्य में नई एलपीजी योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी गई। यह योजना 1 अगस्त, 2024 से लागू होगी। इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के सभी पंजीकृत बीपीएल परिवारों को पांच साै रुपये प्रति सिलेंडर की दर से प्रति वर्ष 12 सिलेंडर दिए जाएंगे।

इस नई योजना के अनुसार एलपीजी की सब्सिडी-राशि परिवार की सबसे बड़ी महिला सदस्य के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। यदि परिवार में 18 वर्ष से अधिक आयु की कोई महिला सदस्य नहीं है तो यह राशि परिवार के सबसे बड़े पुरुष सदस्य के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

प्रदेश सरकार की इस योजना से 49 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। इससे राज्य की गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य और जीवन में सुधार होगा। हरियाणा सरकार बीपीएल परिवारों को लाभान्वित करने के लिए 1.417 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को जींद में हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि प्रदेश में लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इसी घोषणा को आज कैबिनेट की बैठक में अमलीजामा पहनाकर तुरंत लागू कर दिया गया

इग्नू ने शुरू किया ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन’ में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

नैनीताल:  इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन’ में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के आधार पर विकसित किया गया है। यह जुलाई 2024 सत्र से उपलब्ध है।

इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी के हवाले से क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. ललित तिवारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील उत्तराखंड राज्य के लिए यह कार्यक्रम अत्यधिक उपयुक्त है। यह पाठ्यक्रम प्राकृतिक व मानव-जनित आपदाओं के खतरों को कम करने के लिए तैयार किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षार्थियों के करियर संभावनाओं को बढ़ाते हुए देश को सुरक्षित और अधिक लचीला बनाना भी है।

छात्रों के अलावा सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के पदाधिकारी, सैन्य, अर्धसैनिक, पुलिस, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा कर्मी, राहत कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद आदि के लिए भी यह पाठ्यक्रम उपयोगी होगा। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये आगामी 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र सरकार: विहिप

शिमला:  बांग्लादेश में राजनीतिक उठापटक के बीच वहां रहने वाले हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। विहिप का कहना है कि बांग्लादेश में लगातार हमले हो रहें हैं और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के हिमाचल प्रांत के मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा है कि पड़ोसी बांग्लादेश हिंसा और अराजकता से ग्रसित है। निर्वाचित प्रधानमंत्री के त्यागपत्र देने और देश छोड़ने के बाद अराजक तत्व हावी हो गए हैं और कानून व्यवस्था सर्वथा निष्प्रभावी हो चुकी है। इस अराजक स्थिति में वहाँ के अतिवादी जिहादी तत्वों ने हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया है।

तुषार डोगरा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू जो विभाजन के समय 32 फीसदी थे और अब 8 फीसदी से भी कम बचे हैं और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व महिलाएं, बच्चे व उनकी आस्था व विश्वास के केंद्र मन्दिर तक सुरक्षित नहीं हैं। विश्व हिन्दू परिषद ने भारत सरकार से यह आग्रह किया है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। तुषार डोगरा ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत इन हालातों में आंखें मूंद कर नहीं रह सकता। भारत ने परंपरा से ही विश्वभर के उत्पीड़ित विस्थापितों की सहायता की है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में जल्द लोकतंत्र व धर्मनिरपेक्ष सरकार पुनः स्थापित हो और वहां के अल्पसंख्यक समाह को मानवाधिकार मिले।

नेपाल पुलिस ने ठगी के आरोप में 12 भारतीय को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण:  नेपाल के हेटौडा में ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में 12 भारतीय लड़को को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमे अधिकांश ठग बिहार व झारखंड के रहने वाले है। ये लोग हेटौडा में फ्लैट किराया में लेकर ठगी का व्यापार चलाते थे।

मेडी असिस्ट नाम की कंपनी खोलकर ऑनलाइन मेडिकल परामर्श देने की बात कहते थे। लेकिन मेडिकल परामर्श के बजाय ऑनलाइन ठगी का कारोबार ही इनका मुख्य कार्य था। ऑनलाइन ठग गिरोह का मास्टरमाइंड दिल्ली में बैठकर गिरोह चला रहा था। तब तक नेपाल पुलिस को इसकी भनक लगी छापेमारी के दौरान सभी राज खुल गए। हेटौडा एसपी सीताराम रिजाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लड़के फ्लैट किराया में लेकर ठगी का कारोबार कर रहे है।

सूचना पर छापेमारी की गई तो वहां से 12 लड़को को गिरफ्तार किया गया। वहां से छापेमारी के दौरान 13 मोबाइल, 7 लैपटॉप, 3 राउटर, 1 हार्डडिस्क, 1 वेब कैम, मेडी असिस्ट के नाम से बनाय गए 2 पेपर स्टाम्प बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग का तीन मास्टरमाइंड फरार है। दिल्ली के रहने वाले रविन्द्र कुमार सिंह के नाम पर नेपाल में मेडी असिस्ट नाम की कंपनी रजिस्ट्रेशन कराई गई थी।

एसपी रिजाल ने बताया कि यहां परामर्श के नाम पर ऑनलाइन जुआ, ऑनलाइन सट्टेबाजी सहित कई प्रकार की ठगी का कारोबार किया जाता था। इस कंपनी में काम करने वालों को 18 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक तनख्वाह दी जाती थी। हालांकि पुलिस को इसके साक्ष्य नही मिले। पुलिस ने ठग गिरोह कंपनी में काम करने वाले पटना के नवनीत कुमार, झारखंड के शाहरूख खान, पटना के कुंदन सिंह, नैनीताल के आशीष, रांची के विशाल, लोकेश कुमार दुबे, विकास कुमार सिंह, अरुण कुमार, कुणाल शर्मा को पकड़ा गया है।

विवेक ठाकुर ने संसद में उठाया अपर सकरी परियोजना का मुद्दा

नवादा:  भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को लोक सभा में शून्य काल के दौरान अति महत्वाकांक्षी योजना “अपर सकरी जलाशय परियोजना” के क्रियान्वयन का मुद्दा उठाया। विवेक ठाकुर ने कहा पूरे नवादा लोकसभा में सिंचाई और पेयजल की गंभीर समस्या है। इसके निदान को लेकर सदन में सरकार के समक्ष इस विषय को रखा है।

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा अपर सकरी जलाशय परियोजना का क्रियान्वयन नवादा, शेखपुरा, जमुई और नालंदा जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा। यहां किसान प्रकृति प्रदत पानी के भरोसे हैं। यह परियोजना कागजी कोरम से शुरू हुई लेकिन आगे जमीन पर यह कभी नहीं आ सकी। इस परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बिहार और झारखंड सरकार में समन्वय नहीं हो पाने के कारण तकनीकी दिक्कतें आड़े आ रही है, जिससे अब तक इस योजना की शुरूआत नहीं हो सकी और किसानों के खेत सुखे पड़े हैं।

सांसद विवेक ठाकुर ने सदन में बिहार राज्य के साथ न्याय का आग्रह करते हुए कहा कि केंद्रीय जल आयोग बिहार और झारखंड दोनों की मांग का निष्पक्षता से आकलन करे। क्योंकि सवाल समस्या का नहीं अप्रोच का है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है केंद्र सरकार के पहल से अपर सकरी जलाशय परियोजना का क्रियान्वयन होगा और नवादा लोकसभा सहित आसपास के सूखा प्रभावित क्षेत्रों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।

स्कार्पियो सवार अंतरजिला नोट डबलिंग गैग के दो सदस्य गिरफ्तार
-दो फेंक गड्डी,दो स्मार्ट फोन जब्त
-तीन अन्य सहयोगी हुए फरार

पूर्वी चंपारण:  जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के दीपऊ मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर नोट डबलिंग के अंतरजिला गैंग के दो सदस्यों को स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नोट डब्लर गोपालगंज जिले के भरपहिया भोरे का कृष्ण कुमार व परसा थाने के बलभद्र गाव का कौशल मिश्रा बताया गया है।जिसके पास से स्कार्पियो गाड़ी के अलावें , दो स्मार्ट फोन , नोट की दो फेंक गड्डी , जिसके ऊपर नीचे पांच सौ का नोट लगा है और बीच मे नोट के साइज का कागज डाल कर गड्डी बनाई गई है , बरामद किया गया है। वही तीन नोट डब्लर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार नोट डब्लर ने पुलिस को बताया है कि वे लोग बैंकों के नजदीक रहकर और भोले-भाले लोगो को झांसा देकर फेक गड्डी थमाकर उनका रुपया उड़ा कर चलते बनते हैं।

थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि पुलिस गिरफ्तार नोट डब्लर से पुछताछ कर रही है और उनका फोन खंगालने में जुटी है। माना जा रहा है कि नोट डबलिंग का यह अंतरजिला सिंडिकेट मोतिहारी के अलावें कई और जिलों में काम कर लोगो को चुना लगाता है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई हरेश शर्मा,अंकित कुमार,एएसआई हरेंद्र कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।

सिवान जिला के कांवरिया की  करंट से मौत

डेहरी आन सोन: रोहतास जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम स्थित गुप्तेश्वर महादेव का दर्शन करने जा रहे सिवान जिला के एक कावंरिया की मौत आज थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई।

मृतक संजीत साह 35 वर्ष सिवान जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढी गांव निवासी जग नारायण साह के पुत्र थे।

साथ में आए कांवरियों ने बताया कि पिक अप से सिवान जिला से 22 कांवरियों की टीम भगवान शिव का दर्शन पूजन करने निकली थी ।देवघर बाबा धाम से दर्शन करने के बाद मां ताराचंडी का दर्शन कर सभी गुप्ता धाम जाने के लिए चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में पहुंचे।

गांव की गली में विद्युत तार गिरा हुआ था। टीम में शामिल संजीत का पैर विद्युत तार के संपर्क में आ गया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी चेनारी में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना के बाद टीम में शामिल लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। सभी लोग अब बिना दर्शन किए हुए गांव लौट रहे हैं।

थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। शव को पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।