स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।
“स्वच्छता ही सेवा” के चतुर्थ दिवस 20 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी स्थित अधिकारी क्लब एवं वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों के बनारस,वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग, बलिया, बेल्थरारोड, मऊ, आजमगढ़, भटनी, देवरिया सदर, मैरवां, सीवान एवं छपरा रेलवे स्टेशनों पर SBM Sports League का आयोजन किया गया जिसमे अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
इसके साथ ही मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सामूहिक श्रमदान, मानव श्रृंखला, वृक्षारोपण, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ खाद्य के अंतर्गत दुकानों पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया ।
इसी क्रम में दिनांक 20.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 24 के अंतर्गत छपरा में ‘ रेलवे विद्यालय ‘के प्रांगण में अध्यापक गण, स्वास्थ्य निरिक्षको और बच्चों का मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया गया और बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता (कबड्डी, रस्सी कूद , दौड़) करवा कर विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया, तथा स्वच्छ्ता जागरुकता सेल्फी प्वाइंट पर अध्यापक गण, स्वास्थ्य निरिक्षको और बच्चों का फोटो लिया गया, और साथ ही श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा को चरितार्थ किया गया।
इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है । जिसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, कचरे की सफाई के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाना, ‘स्वच्छता ही सेवा’ लोगो/बैनर लगाना, ट्रेनों/स्टेशनों में कचरे के उचित निपटान के सम्बन्ध में यात्रियों को जागरूक करने के लिए नियमित घोषणा की जा रही है । यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत‘‘ के नारे के साथ प्रभात फेरी निकली जा रही है, यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर स्काउट एण्ड गाइड बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जा रहे हैं ।
इस अभियान में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान कर रहे हैं।