नई दिल्ली, 7 जनवरी (हि.स.)। पड़ोस देश नेपाल में मंगलवार सुबह एकबार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई। नेपाल से लगे बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

यूएसजीएस अर्थक्वेक्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह नेपाल में 6 बज कर 35 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था। इसके कारण बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्कम के कुछ हिस्सों में भी ये झटके महसूस किए गए। इस दौरान काफी संख्या में लोग दहशत के कारण घरों से बाहर आ गए।

हाल के वर्षों में नेपाल में बार-बार भूकंपइससे पहले गत माह नेपाल में 21 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी। जबकि अप्रैल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। इस दौरान लगभग 9,000 लोगों की जान चली गई थी और 20,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। बड़ी संख्या में हुई तबाही के दौरान घरों और स्कूली इमारतों का काफी नुकसान हुआ था।

काठमांडू, 7 जनवरी (हि.स.)। नेपाल एकबार फिर भूकंप के तेज झटकों से हिल गया है। भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई है। भूकंप मापन केंद्र के मुताबित नेपाल में इसके तुरंत बाद दोबारा बड़ा झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने लोगों से भूकंप के बड़े झटके के बाद लगातार आफ्टर शॉक आने की आशंका को देखते हुए सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।

भूकंप का केंद्र बिंदू काठमांडू से करीब 280 किमी उत्तर और माउंट एवरेस्ट से करीब 90 किमी की दूरी पर बताया गया है। यह तिब्बत का पहाड़ी क्षेत्र है जहां मानव बस्ती बहुत कम होने की बात कही गई है।

स्थानीय समय अनुसार भूकंप का पहला झटका 6:50 मिनट पर महसूस किया गया। यह झटका बहुत तेज रहा और लोग घरों से बाहर निकल गए। इसके कुछ ही मिनट बाद भूकंप के दूसरे झटके की तीव्रता 5.2 मापी गई। कड़ाके की ठंड, भारी बर्फबारी के बीच भूकंप ने लोगों को घरों से बाहर रहने के लिए मजबूर कर दिया है। लोगों को दोबारा भूकंप आने का अंदेशा है।

संखुवासभा के प्रमुख जिलाधिकारी विनोद कुमार खड़का और तापलेजुंग के प्रमुख जिलाधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने टेलीफोन पर बताया कि भूकंप के बहुत बड़े झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी भी प्रकार की क्षति की जानकारी के लिए थोड़ा समय लगने की बात कही है।

आज का पंचांग
दिनांक 07/01/2025 मंगलवार ,
पौष शुक्लपक्ष अष्टमी
संध्या 04:26 उपरांत नवमी
नक्षत्र रेवती
रात्रि 05:50 उपरांत अश्वनी
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मीन
सूर्योदय 06:37 सुबह,
सूर्यास्त :05:15 संध्या,
चंद्रोदय :11:36 सुबह
चंद्रास्त :12:46 संध्या
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
रोग 06:37 सुबह 07:57 सुबह,
उद्देग 07:57 सुबह 09:17 सुबह
चर 09:17 सुबह 10:36 सुबह
लाभ 10:36 सुबह 11:56 सुबह
अमृत 11:56 सुबह 01:16 दोपहर
काल 01:16 दोपहर 02:35 दोपहर
शुभ 02:34 दोपहर 03:55 संध्या
रोग 03:55 संध्या 05:15 संध्या
लगन : धनु
सुबह 07:08 उपरांत धनु लगन
राहुकाल
सुबह 07:57 से 09:16 सुबह
अभिजित मुहूर्त
दोपहर 02:35 से 03:55 दोपहर
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय में गति आएगी। नौकरी में जवाबदारी बढ़ेगी। निवेश में जल्दबाजी न करें। आय बनी रहेगी। परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत होगा। तीर्थयात्रा का कार्यक्रम बन सकता है।
लकी नंबर 5 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। शेयर मार्केट के कार्यों में मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। भेंट व उपहार की प्राप्ति से संतोष तथा प्रसन्नता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर महरुम

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आय में निश्चितता रहेगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। कुसगंति से मानहानि तथा धनहानि हो सकती है। विवेक से कार्य करें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहें। कार्य में विलंब होगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर नीला

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें। कीमती वस्तु चोरी या गुम हो सकती है, सावधानी रखें। दूसरों से अपेक्षा न करें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी हानिकारक रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में गति आएगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। मित्रों के साथ समय प्रसन्नतादायक गुजरेगा। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। लाभ होगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कारोबारी कामकाज में व्यस्तता अधिक रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। पारिवारिक सहयोग समय पर मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लंबी रह सकती है व लाभदायक रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी अपने के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है। दु:खद समाचार मिल सकता है। नकारात्मकता रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा। विवाद न करें। आय रहेगी। थकान महसूस होगी। आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
निवेश शुभ रहेगा। यात्रा की योजना बनेगी। किसी प्रभावशाली महत्वपूर्ण व्यक्ति से मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार से लाभ होगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर फिरोजा

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यवसाय-व्यापार ठीक चलेगा। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। दु:खद समाचार की प्राप्ति से मन खिन्न रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। नकारात्मकता रहेगी। किसी भी तरह के विवाद में न पड़ें। भागदौड़ रहेगी। थकान व कमजोरी महसूस होगी। नौकरी में मातहतों का साथ नहीं मिलेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। विद्यार्थी वर्ग परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफल रहेंगे। अध्ययन में मन लगेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। अनदेखी नहीं करें। नौकरी में कार्यभार रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर बैंगनी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सुख के साधन जुटेंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार व्यवसाय से लाभ होगा। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। आने-जाने में जल्दबाजी न करें। थकान रहेगी। समय की अनुकूलता रहेगी, लाभ लें। प्रसन्नता रहेगी। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर कार्य में गति आएगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर भुरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय से संतुष्टि रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। प्रयास सफल रहेंगे। बड़ा काम करने की योजना बनेगी। व्यापार से लाभ होगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर संतरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। पहाड़ों में जारी बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हुई हल्की बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले तीन चार दिनों तक उत्तर भारत में सुबह और शाम में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

सोमवार को मौसम विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। इसके साथ अगले 3-4 दिनों के दौरान भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसका संपर्क, 10-12 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव में, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा एवं बर्फबारी और इसी अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान पर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। विभाग ने 07 और 08 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्यों में छिटपुट स्थानों पर आंधी और ओलावृष्टि के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।

07 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश और असम में भी छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है।

07 जनवरी को सिक्किम में आंधी और ओलावृष्टि के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है।

घने कोहरे के कारण 24 ट्रेनें लेटरेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने-जाने वाली 24 ट्रेन देर से चली। इसमें वंदेभारत एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, मोगा इंटरसिटी, पुरी एक्सप्रेस, जम्मू मेल, गोमति एक्स्प्रेस शामिल है।

नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा ने इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की मांग की है। इस संबंध में सोमवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।

जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा कि आपके नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की बड़ी भावना है। आपके कार्यकाल में मुगल आंक्रांता और लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है। आपने गुलामी के दाग को धोया है। इससे पूरे भारत में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, “आपके कार्यकाल में मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर ए.पी.जे. कलाम रोड किया गया, उसी तर्ज पर इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाए. जिस तरह आपने राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया उसी प्रकार इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की आवश्यकता है।

जमाल सिद्दीकी ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि इंडिया गेट को भारत माता द्वार करना उस स्तंभ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रस्ताव पर विचार कर इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार करें।

अंक गणित के अनुसार जिस व्यक्ति का जन्म 01, 10, 19,  28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 01 होता है मूलांक 01 के स्वामी सूर्य होते है जिसे ग्रहों के मंत्रिमंडल में इन्हे राजा की पदवी प्राप्त हुई है.  मूलांक 01 वाले के लिए साल 2025 कैसा रहेगा.

पारिवारिक जीवन

नया साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए पारिवारिक जीवन में कई तरह से परेशानी बन सकता है लेकिन आपके सूझ -बुझ के कारण परिवार को एकत्रित करने का प्रयास करेंगे जिसे पारिवारिक रिश्ता मजबूत बनाने में आप सफल रहेंगे, साल के मध्य से आप परिवार के साथ यात्रा पर जाने का प्लान करेगे. दोस्त भी आपको सहयोग करेगे आप बहुत ही खुशमिजाज तरह के व्यक्ति है जिसे साल 2025 में रिश्तेदार के मांगलिक कार्य में आपको विशेष तौर पर आदर सत्कार मिलेगा. साथ ही रिश्तेदार के साथ पुराना विवाद बना हुआ था वह समाप्त होगा. छोटे -भाई बहन से अच्छा लाभ मिलेगा.

व्यापार तथा नौकरी

मूलांक 01 वाले के लिए साल 2025 व्योपार ठीक चलेगा. आप अपने व्योपार में अच्छा विस्तार करेगे आप साझे में व्यापार कर रहे है उसमे अच्छा लाभ मिलेगा. व्यापार में आप निवेश करे लाभ होगा मई के बाद व्यापार खूब उन्नति होगा. साथ ही आपको कई तरह से चुनौती का सामना करना भी पड़ेगा, नौकरी करने वाले के लिए साल के मध्य तक कार्य क्षेत्र बहुत ही उत्तम रहेगा. किसी प्रभावशील व्यापार का सहयोग मिलेगा जिसे आप नौकरी में उन्नति करेगे नया साल 2025 में नए-नए परियोजना पर कार्य करने को मिलेगा उसमे आप सफल रहेंगे. आधिकारी का भरपूर सहयोग मिलेगा जिसे आप आपने आप को अच्छा साबित कर सकते है.

शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में आप साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए शिक्षा के उन्नति करेगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आप सफल रहेंगे जो लोग उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है आप अपना आत्मविश्वास बनाकर रखे निरंतर आगे बढ़ेंगे. साल 2025 आपके लिए उत्तम रहेगा जो लोग रिसर्च के क्षेत्र में पढाई कर रहे है शिक्षा के क्षेत्र में आप अच्छा उन्नति करेगे आपके अन्दर साहस तथा उर्जा भरपूर बनेगा. करियर में साल 2025 कई तरह से खुशियां प्रदान करने वाला है. आप करियर में स्वतंत्र होकर कार्य करेगे किसी प्रभावशील वयोक्ति के कारण करियर में खूब उन्नति होगा. जो लोग नए नौकरी की खोज में है उनको सफलता मिलेगा.

आर्थिक स्थति तथा वित्त

साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगा. इस समय आप धन को लेकर जोखिम लेने की जरुरत नहीं है आपका आय ठीक रहेगा जिसे आपका आर्थिक स्थिति में सुधार होगा लेकिन आप प्रयास करे और आपका आर्थिक स्थति में सुधार हो मई के बाद थोडा आर्थिक स्थति ठीक नहीं रहेगा. साल 2025 में वित को लेकर ज्यादा चिंतित रहने की जरुरत नहीं है धन का प्रबंध होगा, पुराना बकाया पैसा है आप उस राशि का भुक्तान करेगे आप स्वतंत्र रहेंगे.

प्रेम जीवन

साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है इस साल आप बहुत आकर्षित होंगे प्रेम सम्बन्ध में आपका आत्मविश्वास खूब बनेगा, प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा, आप प्रेमी के साथ गहरा सम्बन्ध रखेगे लेकिन आपको ध्यान रखना पड़ेगा आपकी प्रेमिका आप से क्या चाहती है. बेवजह के परेशानी नहीं झेले जो लोग नए प्रेम सम्बन्ध की इंतजार कर आप सफल रहेगे.जो लोग अविवाहित है दाम्पत्य जीवन मे तनाव बनेगा मार्च के बाद आप पत्नी के साथ यात्रा पर जायेगे फिर से दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आएगी.

लकी नंबर
01

लकी कलर
लाल

शुभ दिन
रविवार

उपाय
प्रत्येक सोमवार को भगवन शंकर का पूजन करे
भगवान विष्णु का पूजन करे ,चनादाल दान करे

रत्न
माणिक रत्न धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। देश में ह्यूमन मेटान्योमो वायरस (एचएमपीवी) के दो मामलों की पुष्टि हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कर्नाटक से एक तीन महीने की बच्‍ची और एक 8 महीने के बच्‍चे को एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। 3 महीने की बच्ची को बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, उसे ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की शिकायत है। दूसरी आठ महीने की बच्ची का इलाज चल रहा है और वो अब स्वस्थ्य हो रही है। इसके बाद गुजरात से भी एक मामला सामने आया है। इन खबरों के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री नड्डा ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक एचएमवीपी कोई नया वायरस नहीं है। यह भारत में 2001 में पहली बार पहचाना गया था। एचएमपीवी हवा के माध्यम से फैलता है। यह ज्यादा सर्दी के मौसम में फैलता है। चीन और आसपास के देशों में फैले एचएमवीपी की स्थिति पर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद( आईसीएमआर)और स्वास्थ्य मंंत्रालय गहन नजर बनाए हुए हैं। आईसीएमआर के डेटा के अनुसार मौजूदा समय में एचएमपीवी के मामलों में कोई तेज बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। संयुक्त निगरानी समिति ने 4 जनवरी को स्थिति की समीक्षा की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उनसे इस संबंध में जानकारी साझा करने का अनुरोध किया गया है। लोगों को किसी बात की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञआईसीएमआर के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. रमन आर. गंगाखेडकर ने बताया कि एचएमपीवी भारत में लंबे समय से मौजूद है। इस संक्रमण से चार से पांच दिनों तक सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। अनावश्यक रूप से चिंता जताना उचित नहीं होगा, क्योंकि यह वायरस हमेशा से ही मौजूद रहा है। उन्होंने कहा कि जागरुकता औऱ सावधानी जरूरी है। जिस तरह करोना में लोगों ने हैंड हाइजीन का ख्याल रखा उसी तरह से इस वायरस में भी लोगों को अपने हाइजीन का ख्याल रखना चाहिए।

एम्स दिल्ली के डॉ. नीरज निश्चल ने कहा कि इसकी (एचएमपीवी) तुलना कोविड-19 से नहीं करना चाहिए क्योंकि वह पूरी तरह से नया वायरस था और हममें से किसी में भी इसके खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता नहीं थी। एचएमपीवी को 2001 से भारत में है। इससे 10 साल की उम्र तक, अधिकांश बच्चे इसके खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित कर लेते हैं। घबराने वाली बात नहीं है लेकिन सावधानी बरती जानी चाहिए।

एचएमपीवी के लक्षण

तेज बुखार,

सांस लेने में कठिनाई

त्वचा, होंठ या नाखूनों का नीला पड़ना

सर्दी-जुकाम जैसे हल्के लक्षण

कभी-कभी निमोनिया को ट्रिगर कर सकता

पुरानी श्वसन स्थितियों को बढ़ा सकता है।

खांसी या घरघराहट हो सकती है

नाक बहना,

गले में खराश होना लक्षणों में शामिल है।

बचाव के लिए क्या करें

एक्सपर्टस के मुताबिक एचएमपीवी एक पुराना वायरस है और इसके मामले पहले भी आए हैं। इससे बचने के लिए भीड़-भाड़ वाले और बंद जगहों पर मास्क पहनना चाहिए।

खांसी और छींक आने पर मुंह को ढंक ले

अपने हाथों को नियमित रूप से साफ करें ।

ओटावा, 06 जनवरी (हि.स.)। कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार रात सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा, “कार्यालय में सेवा करने के लिए आभारी हूं। हालांकि मैं अगले चुनाव के लिए सबसे अच्छा विकल्प नहीं हूं”। उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद संसद एक महीने तक ठप रही, लेकिन वह एक योद्धा हैं जो देश की परवाह करते हैं।

कनाडाई न्यूज सीबीसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रूडो प्रधानमंत्री के पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी चुन नहीं लिया जाता। ट्रूडो के इस्तीफे के बाद ऐसा माना जा रहा है कि तय समय से पहले चुनाव की मांग हो सकती है।

कनाडाई नागरिकों को संबोधित करते हुए 53 वर्षीय ट्रूडो ने कहा, “सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद संसद एक महीने तक ठप रही, लेकिन वह एक योद्धा हैं जो देश की परवाह करते हैं। मैं अपने देश की बेहतरी के लिए लड़ता रहा हूं। ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।” उन्होंने कहा कि लिबरल पार्टी के भीतर आंतरिक लड़ाइयां थीं, जिसके कारण उन्हें पार्टी प्रमुख और कनाडा के प्रधानमंत्री पद छोड़ने का फैसला लेना पड़ा।

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “मैंने गवर्नर जनरल को सलाह दी थी कि हमें संसद के एक नए सत्र की आवश्यकता है। मेरे अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है और सदन का 24 मार्च तक के लिए सत्रावसान होगा।”

बतादें कि अपने पद से हटने के बढ़ते दबाव के बाद जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा की है। इस बीच ट्रूडो को विभिन्न मुद्दों पर व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें निज्जर की हत्या पर भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोप तथा भोजन और आवास की आसमान छूती कीमतें शामिल थीं।

पटना, 06 जनवरी (हि.स.)। जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को आज दिनभर चले उठापटक के बाद शाम में सिविल कोर्ट से बिना शर्त जमानत मिल गयी है। इसके पहले कोर्ट में प्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बेउर जेल ले जाया गया था। इसके बाद प्रशांत किशोर ने जेल में ही आमरण अनशन करने का ऐलान किया था।

इस मामले में प्रशांत किशोर के अधिवक्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर सिविल कोर्ट लाई। तब तक उन्होंने बेल पिटीशन तैयार कर लिया था। कोर्ट में पेशी के बाद इस मामले में सुनवाई हुई। बहस के बाद कोर्ट ने पीके को 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी। कोर्ट ने पीके के सामने शर्त रखा कि वो एक पीआर बॉन्ड भर कर देंगे। इसमें लिखा है कि भविष्य में पीके ये ऑफेन्स दोबारा नहीं करेंगे। वकील ने कहा कि उन्होंने इस बात पर अपत्ति जताई। बॉन्ड को भरने मतलब ये मानना है कि उन्होंने ऑफेन्स किया है। ऐसे में पीके भविष्य में किसी भी तरह का आंदोलन नहीं कर पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर 2 जनवरी से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे। इसके बाद 6 जनवरी को भोर चार बजे बिहार पुलिस प्रशांत किशोर को आमरण अनशन स्थल गांधी मूर्ति से गिरफ्तार कर 5 घंटे तक एंबुलेंस में घुमाती रही। फिर उन्हें फतुआ के सामुदायिक अस्पताल ले गई और उसके बाद पीरबहोर सिविल कोर्ट पटना लेकर आई। प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट से 25 हजार के मुचलके पर सशर्त जमानत मिल गई थी लेकिन उन्होंने बेल बॉन्ड भरने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने दुःख व्यक्त किया

बीजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के थाना कुटरू क्षेत्र अंर्तगत बेदरे मार्ग पर ग्राम अम्बेली के पास जवानों काे लेकर जा रहे एक स्कार्पियाे वाहन को नक्सलियों ने साेमवार काे दाेपहर आईईडी विस्फाेट कर निशाना बनाया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक सिविलियन वाहन का ड्राइवर की माैत हाे गई। बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।

रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान आज वापस लौट रहे थे। इसी दाैरान नक्सलियाें ने आज दाेपहर 14ः15 बजे आईईडी से विस्फाेट कर जवानाें काे लेकर जा

रहे स्कार्पियाे वाहन काे उड़ाकर वारदात काे अंजाम दिया। इसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक सिविलियन वाहन के ड्राइवर की भी माैत हाे गई। वाहन के परखच्चे

उड़ने के साथ जवानाें और वाहन ड्राइवर के भी चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि विस्फाेट इतना जबरदस्त था कि वाहन कई फीट तक ऊपर उछल गया और जमीन में भी

कई फीट का गड्ढा हाे गया। घटनास्थल नक्सलियाें के इस भीषण वारदात की कहानी काे बयां कर रहे हैं।

नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे, इसलिए वे एक स्कार्पियाे वाहन सीजी 17 केडब्लयू 7937 में सवार हो गए थे। इस वाहन काे उड़ाने के लिए बड़ी मात्रा में बारूद का उपयाेग किया गया था। धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन के कुछ हिस्से 30 फीट दूर तक बिखर गये, वहीं एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर भी वाहन के कलपुर्जे लटके मिले। नक्सलियों ने आईईडी विस्फाेट के बाद जवानाें पर एके 47 से ताबड़ताेड़ फायरिंग भी की, जिसके खाेखे भी बरामद किए गये हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुःख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों के

बलिदान सहित एक वाहन चालक की माैत की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना के बाद अपने एक्स पर लिखा कि बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है.बीजापुर के कुटरू में माओवादियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया गया है। इस दुखद घटना में हमारे 8 जवान और एक वाहन चालक के बलिदान होने की सूचना है। हम सब बलिदानियाें को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन करते हैं। लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ हम सब एकजुट हैं।

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों की कायराना करतूत में 8 जवानों सहित एक ड्राइवर के बलिदान होने की खबर हृदय विदारक व अत्यंत ही दुःखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। भारत मां के वीर सपूतों का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ तक जारी रहेगी।

– हाई प्रोफाइल हत्याकांड में 26 लोगों की संलिप्तता का ब्यौरा दिया गया

मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम वांटेड के तौर पर शामिल नहीं किया गया है। हालांकि आरोपपत्र में कहा गया है कि बिश्नोई गिरोह ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड में अपना दबदबा कायम करने के लिए हत्या को अंजाम दिया है। इस चार्जशीट में कुल 26 लोगों की संलिप्तता का ब्यौरा दिया गया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) कोर्ट में 4,500 पन्नों की एक विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है, जिसका ब्यौरा सोमवार को उपलब्ध हुआ है। चार्जशीट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हाई प्रोफाइल हत्या में 26 लोगों की संलिप्तता का ब्यौरा दिया गया है। चार्जशीट में 175 गवाहों के बयानों को शामिल करके सिद्दीकी की हत्या के पीछे संगठित अपराध पर प्रकाश डाला गया है। चार्जशीट के अनुसार बिश्नोई गिरोह ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड में अपना दबदबा कायम करने के लिए हत्या को अंजाम दिया है।

चार्जशीट के अनुसार यह अपराध बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को संदेश भेजने के इरादे से किया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपित कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और शुभम लोनकर एवं जीशान अख्तर को बनाया गया है। लोनकर के साथ अनमोल और अख्तर को हत्या के सिलसिले में वांछित अपराधियों के रूप में नामित किया गया है। पुलिस का मानना है कि उन्होंने अपराध की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लॉरेंस बिश्नोई का नाम सीधे तौर पर चार्जशीट में नहीं है और उसे वांछित अपराधी के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया है।

पिछले महीने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपित नितिन गौतम सप्रे ने मुंबई की विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत के समक्ष सुनवाई के दौरान पुलिस पर चौंकाने वाला आरोप लगाया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश सप्रे ने दावा किया था कि उन्हें न्यायिक हिरासत से बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाकर जबरन इकबालिया बयान दिलवाया गया। उसका आरोप है कि मुझ पर बयान देने का दबाव बनाया गया और पुलिस ने धमकी दी कि अगर मैंने सहयोग नहीं किया तो मेरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सप्रे के वकील अजिंक्य मधुकर मिर्गल और ओमकार इनामदार ने आरोप लगाया, “मेरे मुवक्किल को मजिस्ट्रेट के सामने यह कबूल करने के लिए धमकाया गया कि वह अनमोल बिश्नोई के साथ नियमित संपर्क में था और उसने मामले में दो आरोपितों को शरण दी थी। उससे कहा गया कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसके पूरे परिवार को मामले में घसीटा जाएगा। उसे लॉकअप के अंदर पीटा भी गया।

-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम माैके पर पहुंची

डिमा हसाओ (असम), 6 जनवरी (हि.स.)। राज्य के पहाड़ी जिले डिमा हसाओ के उमरांग्शू स्थित असम कोयला खदान में भयानक हादसा हो गया है। लगभग 300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी भरने से 10 से 15 मजदूर फंस गए है। गुवाहाटी स्थित प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के सूत्रों ने बताया है कि सूचना मिलते ही हमारी एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

राज्य के पहाड़ी जिलों में से एक उमरांग्शु को उद्योग नगर के नाम से जाना जाता है, जो असम-मेघालय सीमा पर स्थित है। असम के उमरांग्शु से कोयला खदान 25 किमी दूर स्थित है। सोमवार सुबह लगभग 9 बजे कोयला खदान में काम करने केदौरान खदान में तेजी से पानी घुस गया। जानकारी के अनुसार लगभग 300 फीट गहरी कोयला खदान में लगभग 100 फीट पानी जमा हो गया है।

इस खदान में 10 से 15 मजदूराें के फंसने की खबर है। मौके पर जिला प्रशासन एवं अन्य राहत एवं बचाव एजेंसियों की टीम पहुंचकर राहत कार्य में जुट गयी है। ताजा सूचना के मुताबिक, असम कोयला खदान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मोटर पंप के जरिए खदान के पानी को निकालने की कोशिश की जा रही है। अंतिम समाचार मिलने तक कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रथम बटालियन एनडीआरएफ काे माैके पर भेजा गया है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।