नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को कहा कि समझौता विस्फोट मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मालेगांव विस्फोट मामले को लेकर उनके खिलाफ जांच जारी है. एनआईए के महानिदेशक शरद कुमार ने कहा कि समझौता विस्फोट मामले में पुरोहित के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि वह कभी भी आरोपी नहीं थे. हैरानी कि बात है कि उनका नाम समझौता विस्फोट मामले में क्यों जोड़ा जा रहा है.

NIA प्रमुख ने कहा कि 2008 में मालेगांव विस्फोट के सिलसिले में एटीएस मुंबई ने पुरोहित के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था और इस मामले में एनआईए जांच कर रहा है. एनआईए ने समझौता विस्फोट मामले के सिलसिले में आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जिनमें नभ कुमार सरकार उर्फ स्वामी असीमानंद, दिवंगत सुनील जोशी उर्फ सुनीलजी, रामचंद्र कलसंगरा, संदीप दांगे (दोनों फरार हैं), लोकेश कुमार, कमल चौहान, अमित और राजेंद्र चौधरी शामिल हैं.

समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामला 18 फरवरी, 2007 को हरियाणा के पानीपत के पास अटारी एक्सप्रेस (समझौता) ट्रेन में हुए बम विस्फोटों की आपराधिक साजिश से संबंधित है. विस्फोट और उसके बाद ट्रेन के डिब्बों में आग लगने से 68 लोग मारे गए थे और महिलाआं और बच्चों सहित 12 ट्रेन यात्री घायल हो गए थे. वही मालेगांव विस्फोट मामला 29 सितंबर, 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव इलाके में हुए बम विस्फोट से जुड़ा है, जिसमें चार लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संघ मुक्त भारत के बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वह सिद्धांतहीन व अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं. 13 मई, 2016 को संघ के दूसरे सरसंघचालक गुरु गोलवरकर जी के जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल हुए. वहां करीब डेढ़ घंटे तक रहे और भाषण भी दिए. 

संघ वही है, भाजपा भी वहीं है. भाजपा के साथ 17 वर्षों तक रहे तब संघमुक्त भारत का ख्याल नहीं आया. भाजपा के सहयोग से केन्द्र में रेलमंत्री और बिहार में तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बने तब भी ख्याल नहीं आया. दरअसल अब लालू प्रसाद और नीतीश कुमार में होड़ मची है. जिस तरह से लालू प्रसाद की कोई भी बात संघ की चर्चा किए बिना पूरी नहीं होती है उसी तरह से नीतीश कुमार भी आजकल संघमुक्त भारत की बात कर लालू प्रसाद से आगे निकलना चाहते हैं. असल में यह नीतीश कुमार की सिद्धांतहीन व अवसरवादी राजनीति है.

{साभार: DNMS, SIWAN}  

HEALTH CHECK UP KAMP 1
छात्राओं की स्वास्थ्य जांच करती डॉक्टर

छपरा: स्थानीय दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्रों का मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हरिश्चंद्र प्रसाद, डॉ. किरण ओझा और डॉ. दीपक प्रजापति ने छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण किया.  

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में विद्यालय के सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी ताकि वह शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे और बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें. उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक छात्रों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जायेगा.

 इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे.

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में  24 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और करीब 160 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. सरकारी कार्यालयों के नजदीक हुए इस कार बम विस्फोट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. धमाके की आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी और आसमान काले धुएं से ढंक गया.

वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए इसकी निंदा की है. जहां विस्फोट किया गया उससे कुछ दूरी पर यूएस एंबेसी और नाटो मिलिट्री का हेडक्वार्टर भी है.

 

सीवान: जिले के लाल को उत्कृष्ट सेवा के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सम्मानित किया है. जी हाँ, उड़ीसा के राजधानी भुवनेश्वर मे गत दिवस आयोजित  61 वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह 2016 में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए जिले के लाल अखिलेश पाण्डेय को रेलमंत्री ने राष्ट्रीय उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया है.

जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के कुशहरा निवासी स्व ललन पाण्डेय के पुत्र अखिलेश पाण्डेय भारतीय रेल सेवा के 2009 बैच के अधिकारी है. वर्तमान समय में धनबाद मंडल के बरकाकाना में मण्डल परिचालन प्रबन्धक पद पर पदस्थापित है.

पुरस्कार देते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा की जब हमारी सरकार बनी थी तब देश के सभी पॉवर प्लांट्स के पास केवल तीन दिन का कोयला था विशेषज्ञ बिजली क्षेत्र में भयंकर संकट की भविष्यबाणी कर रहे थे. लेकिन श्री पाण्डेय के दो वर्षो के अथक प्रयास से देश के सभी पॉवर प्लांट्स के पास औसतन 45 दिन का कोयला का स्टाक है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कोयला ढुलाई में हुई इस अप्रत्याशित वृद्धि का पूरा श्रेय श्री पाण्डेय को देते हुए भूरी भूरी प्रसंशा की.

इस मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिंहा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए.के. मित्तल सहित कई वरीय अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे.

(साभार:DNMS)

छपरा: सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को हुए बम ब्लास्ट के मामले में मंगलवार को जिला जज, डीएम और एसपी ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने कोर्ट परिसर में प्रवेश के सभी स्थानों का बारीकी से अध्ययन किया.

13023344_1750218478598114_1154089211_n copy

निरीक्षण करते सारण जिलाधिकारी और एसपी साथ में अधिवक्ता 

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सिविल कोर्ट परिसर की चाक चौबंद सुरक्षा की जा रही है. चप्पे चप्पे पर नज़र रखने के लिए जगह जगह सीसी टीवी लगाया जा रहा है. वही  चहारदीवारी ऊँचा करने, कंटीले तार को लगाने और पार्किंग की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. 

देखे वीडियो

court inspection

उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में जज, वकील और मुवक्किलों के लिए अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही सभी को पास जारी किया जायेगा जिससे किसी भी अवांछित लोगों का प्रवेश परिसर में न हो सके.  सभी प्रवेश द्वारा पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. जो पास वाले को ही परिसर में प्रवेश देंगे.

इसे भी पढ़िए: बढ़ी सिविल कोर्ट की सुरक्षा, मुख्य गेट पर की जा रही है जांच

13020057_1750218495264779_650132044_n copy

वही एसपी पंकज कुमार राज ने बताया कि अब परिसर में किसी भी तरह के वाहन को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. सभी को अपने वाहन तय स्थान पर पार्क कर पैदल ही कोर्ट परिसर में घुमने की इजाजत होगी.

इसे भी पढ़े: सिविल कोर्ट में बम धमाका, महिला समेत 3 घायल

इसे भी पढ़े: बम से दहला सिविल कोर्ट परिसर, सुरक्षा में बड़ी चूक

 रियो डि जनेरियो: भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बन गयी है. दीपा ने क्वालीफाइंग और परीक्षण टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रियो ओलंपिक का टिकट पक्का किया. अंतरराष्ट्रीय जिमनास्ट महासंघ ने अपनी अधिकारिक विज्ञप्ति में दीपा के रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने की पुष्टि की है.

छपरा: सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को हुए बम धमाके की दहशतपूर्ण घटना से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर दिया है. न्यायालय मॉर्निंग सत्र में सुबह 8 बजे से चल रहा है जिस वजह से मंगलवार को सुबह 7 बजे ही पुलिसकर्मियों को सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर तैनात कर दिया गया. 20160418202918

न्यायालय परिसर के सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे सब-इंस्पेक्टर एस.एस. सिंह ने बताया कि सोमवार को हुए बम धमाके के बाद सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने एक आदेश जारी कर 3 पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल को कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात रहने का निर्देश दिया है. पुलिस बल में पुरुष सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ 5 हथियारबंद महिला पुलिस एवं PTC ट्रेंड 10 महिला सुरक्षाकर्मी शामिल है.

सभी सुरक्षाकर्मी कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों की पूरी निगरानी कर रहे है और बिना अनुमति और जांच के किसी भी वाहन को परिसर में नहीं जाने दिया जा रहा है. कोर्ट में आने वाले लोगों के बैग और सामानों की भी पूरी जांच की जा रही है.

कोर्ट कर्मियों और वकीलों ने किया स्वागत
कोर्ट कर्मियों और वकीलों ने सुरक्षा व्यवस्था बहाल किये जाने का स्वागत किया है. उनका कहना है की कोर्ट परिसर में आये दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाने से आमजनों में व्याप्त भय को कुछ काम जरूर किया जा सकेगा.

हालांकि पूर्व में भी कोर्ट परिसर में कई बार ऐसी घटनाएं हुई है. उस समय भी पुलिस ने कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी थी पर समय के साथ सुरक्षा में ढिलाई हुई और परिणाम एक और बम-विस्फोट के रूप में सामने आया.

देखने वाली बात होगी कि इस बार सुरक्षा की व्यवस्था लगातार जारी रहती है या हर बार की तरह पुनः मूषको भवः वाली कहानी दोहराई जाती है.

छपरा: सिविल कोर्ट में सोमवार को हुए धमाके के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर जांच के लिए फोरेंसिक की टीम छपरा पहुंची. फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की और घटना से सम्बंधित साक्ष्य जुटाए. इस मामले पर कुछ भी बोलने से फोरेंसिक टीम ने असमर्थता दिखाई. 

इसे भी पढ़े: सिविल कोर्ट में बम धमाका, महिला समेत 3 घायल 

इसे भी पढ़े: बम से दहला सिविल कोर्ट परिसर, सुरक्षा में बड़ी चूक

forr

वही दूसरी ओर कोर्ट में हुए धमाके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिक्षक ने कोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक एसआई समेत 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.

आप को बता दें कि सोमवार सुबह एक युवती कोर्ट में बम लेकर पहुंची थी, जो खुद ही उसके चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी.for

 

नई दिल्ली:  इस हफ्ते रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की  फिल्म ‘फैन’ की 52.35 करोड़ रुपये कमा  लिए हैं.  पहले दिन 19 करोड़ रुपये बटोरने वाली ‘फैन’ ने शनिवार को 15.40 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि रविवार को फिल्म ने  17.75  करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस तरह से फिल्म ने तीन दिन में 52.35 करोड़ रुपये कमा  लिए हैं.

छपरा: जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम दीपक आनंद ने सोमवार को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने विभागीय कार्य की संस्कृति में सुधार लाए और अपने कार्य योजनाओं के अनुसार सभी योजनाओं को एक माह के अंदर निष्पादित करें. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभाग का एक विस्तृत प्रजेंटेशन 30 अप्रैल तक तैयार कर ले.

बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, समेत जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: रामनवमी और अन्य छुट्टियों के बाद सोमवार को कोर्ट खुला. सभी अपने कार्य में व्यस्त थे तभी बम धमाके से सभी स्तब्ध रह गए. इस धमाके से कोर्ट परिसर की सुरक्षा के पोल खोल कर रख दिए है.

सारण पुलिस द्वारा पूर्व में हुए बम धमाके के बाद से सुरक्षा कड़े किये जाने की बात कही जा रही थी. ऐसी घटना के दुबारा होने से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है.

छपरा सिविल कोर्ट में दाखिल होने के लिए तीन गेट उतर, दक्षिण और पश्चिम से है. जिस पर आने जाने वालों पर नज़र रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती पूर्व में की गयी थी परन्तु कही न कही इसमें लापरवाही हुई है जिससे अपराधी एक बार पुनः ऐसी घटना हो अंजाम देने में कामयाब हुए है.

सिविल कोर्ट में हुए इस बम कांड से अधिवक्ता नाराज है, उनका कहना है कि वकीलों और उनके मुवक्किलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए.

आपको बता दें कि इससे पहले भी 19 सितम्बर 2014 को कोर्ट परिसर में बमबाजी की घटना हुई थी. जिसमे गवाह बाल बाल बच गया था.

इसे भी पढ़े:  सिविल कोर्ट में बम धमाका, महिला समेत 3 घायल