बम से दहला सिविल कोर्ट परिसर, सुरक्षा में बड़ी चूक

बम से दहला सिविल कोर्ट परिसर, सुरक्षा में बड़ी चूक

छपरा: रामनवमी और अन्य छुट्टियों के बाद सोमवार को कोर्ट खुला. सभी अपने कार्य में व्यस्त थे तभी बम धमाके से सभी स्तब्ध रह गए. इस धमाके से कोर्ट परिसर की सुरक्षा के पोल खोल कर रख दिए है.

सारण पुलिस द्वारा पूर्व में हुए बम धमाके के बाद से सुरक्षा कड़े किये जाने की बात कही जा रही थी. ऐसी घटना के दुबारा होने से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है.

छपरा सिविल कोर्ट में दाखिल होने के लिए तीन गेट उतर, दक्षिण और पश्चिम से है. जिस पर आने जाने वालों पर नज़र रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती पूर्व में की गयी थी परन्तु कही न कही इसमें लापरवाही हुई है जिससे अपराधी एक बार पुनः ऐसी घटना हो अंजाम देने में कामयाब हुए है.

सिविल कोर्ट में हुए इस बम कांड से अधिवक्ता नाराज है, उनका कहना है कि वकीलों और उनके मुवक्किलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए.

आपको बता दें कि इससे पहले भी 19 सितम्बर 2014 को कोर्ट परिसर में बमबाजी की घटना हुई थी. जिसमे गवाह बाल बाल बच गया था.

इसे भी पढ़े:  सिविल कोर्ट में बम धमाका, महिला समेत 3 घायल

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें